किताबों/पुस्तक पर कविता हिंदी । Poem on Books In Hindi : आप सभी लोग जानते हैं कि किताबें (Books) ज्ञान का सागर होती है। वर्तमान समय में किताबों को बोझ समझा जाता है, जबकि इन किताबों में बच्चों का वास्तविक स्वरूप, आनंदमय जीवन व आदर्श जीवन छिपा हुआ होता है।
हम पुस्तकों पर आधारित अच्छी एवं प्रेरणादायक कविताएं (Poem on Books In Hindi) प्रस्तुत कर रहे हैं जो बच्चों को आस्था एवं नैतिकता की सीख देती है।
गांव पर सुंदर कविता हिंदी में । Poem On Village In Hindi 2023
Best 15+ टाइम समय पर कविता । Poem On Time In Hindi
किताबों/पुस्तक पर कविता हिंदी । Poem on Books In Hindi

किताबें करती है बातें कविता
किताबे करती है बाते,
आज की कल की, एक -एक पल की,
खुशियों की, ग़मो की,
फूलो की बमो की,जीत की हार की,
प्यार और मार की,
किताबो में चिड़िया चहचहाती है,
किताबो में खेतिया लहलहाती है ,
किताबो में झरने गुनगुनाते है,
परियो के किस्से सुनाते है,
किताबो में साइंस की आवाज है,
किताबो का कितना बड़ा संसार है,
किताबो में ज्ञान की भरमार है ।।
सफ़दर हाशमी
किताब / पुस्तक पर कविता । Hindi Poem On Books
करो पुस्तक का सम्मान,
इनमे भरा हुआ है ज्ञान ।
इनको पढ़कर बन सकते हो,
बच्चो तुम अच्छे इंसान ।
सबसे अच्छी मित्र पुस्तके,
अपने मन में रखना ध्यान |
इनकी महिमा बड़ी निराली ,
ये करती सबका कल्याण ||
डॉ० परशुराम शुक्ल
किताब / पुस्तक पर कविता । Hindi Books Kavita
किताबें कुछ कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं
किताबों में चिड़ियाँ चहचहाती हैं
किताबों में खेतियाँ लहलाती हैं
किताबों में झरने गुनगुनाते हैं
परियों के किस्से सुनाते हैं
किताबों में राकेट का राज हैं
किताबों में साइंस की आवाज हैं
किताबों का कितना बड़ा संसार हैं
किताबों में ज्ञान की भरमार हैं
क्या तुम इस संसार में
नही जाना चाहोगे ?
किताबें कुछ कहना चाहती हैं
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं
बच्चों के लिए हिन्दी हास्य कविता Hasya Kavita For Kids
Kids Poem In Hindi । बच्चों की बाल कविताएं । Hindi Poem For Kids 2023
पुस्तक कविता । Hindi Poem on Book । Book Poem for Kids
कुछ होती है हलकी
कुछ होती हैं भारी
लेकिन इनमें होती है
दुनिया की हर जानकारी,
अकसर कुछ नया करने का
इनसे ही बनता ख्वाब है
जिंदगी में सबसे अच्छा दोस्त
कोई और नहीं किताब है।
ज्ञान की ये खान है
होती बहुत महान हैं
जीवन ये इंसान का बदले
तभी तो इसकी शान है,
क्या बीता? क्या होता है?
सबका इसमें हिसाब है
जिंदगी में सबसे अच्छा दोस्त
कोई और नहीं किताब है।
कबीर के दोहे हैं इसमें
संतों की इसमें वाणी है
पढ़ कर लाभ ही होता है
होती न कोई भी हानि है,
कोई ऐसा प्रश्न नहीं
जिसका न इसमें जवाब है
जिंदगी में सबसे अच्छा दोस्त
कोई और नहीं किताब है।
मंजिल पर जो पहुंचाती है
वही तो ये राह है
हर जिज्ञासु के मन में
इसको पाने की चाह है,
ये तो वो सागर है जिसमें
भरा ज्ञानमय आब है
जिंदगी में सबसे अच्छा दोस्त
कोई और नहीं किताब है।
किताब पर हिंदी कविताएँ । Best Hindi Kitab Kavita 2023
कहा खो गयी वो किताब हमारी,
बचपन की वो पहली किताब याद आयी।
बचपन की एक बात बताऊ,
किताबों से जुड़ी कुछ याद बताऊ।
ना समझते थे तब ये किताब क्या है,
किताबों में छुपी ऐसी बात क्या है।
जब खोल किताबों को तो देखा,
रंगबिरंगी चित्र और अक्षर की रेखा।
बहुत खुश हो जाते थे हम तब,
देख रंगबिरंगी चित्र और अक्षर हम सब।
पढके जब सुनाती मैडम हमारी,
किताबों में लिखी वो कहानी प्यारी।
शांति से हम वो सुन ही लेते,
किताबों के अंदर का ज्ञान भी लेते।
तब हमको कुछ समझ है आया,
किताबों को मै तभी समझ हु पाया।
बचपन से हम बड़े हो जाते,
किताबों की साथ हमेशा ही पाते।
कहा खो गयी वो किताब हमारी,
बचपन की वो पहली किताब याद आयी।
किताब पर छोटी कविता । short poem on books in hindi
ज्ञान की गंगा जब बहती है,
किताबों में समा जाती है।
ज्ञान का जब भंडार बन जाती,
किताब नाम से ही कहलाती।
इसका काम यही होता है,
बाँटना सबको ज्ञान होता है।
इसमें संसार का कोना कोना होता है,
उसे हमे उजागर करना होता है।
ज्ञान को हमे फैलाना होता है,
बिना किताब वो अधूरा होता है।
पढ़कर ज्ञान सुनाना होता है,
सबको जानकारी देना होता है।
किताब से ही हमे मिलता है ज्ञान,
किताब बिना कुछ भी नही आसान।
तब जाकर कुछ बन सकते है,
जब हम सब किताबें पढ़ते है।
ज्ञान की गंगा जब बहती है,
किताबों में समा जाती है।
हिंदी में किताबों पर कविता । Poem on Books in Hindi 2023
तुम विचार बिंदु
काव्य औ सद्ग्रंथ हो
शब्द – बूंद से भरे
अथाह शब्द -सिंधु हो ।
लेखनी से प्रविष्ट तुम
लेखक की उपलब्धि हो
कहीं मन की पीड़ा तुम
करते कहीं भाव-विभोर हो ।
देश-काल का बखान
वक्त की पहचान हो
कहीं पर आस्था तुम
कहीं पर विश्वास हो ।
ज्ञान का भंडार तुम
करते शिक्षा दान हो
गणित में अगणित तुम
ज्ञान की तुम खान हो ।
विद्या का दान कर
बनाते विद्वान हो
गीता और बाइबल तुम
पुरान और कुरान हो ।
पुस्तक ( किताबों ) तुम सबके मित्र
लेखक की तो जान हो।
– रचयिता –गोविंद बल्लभ
- पक्षियों/चिड़िया पर हिंदी कविताएं । Poem On Birds In Hindi
- बेटियों पर कविताए । Beti Par Kavita । Poem On Daughter In Hindi
- जल ही जीवन है कविताएं । Poem On Water In Hindi
- वसंत ऋतु पर कविता । Poem On Basant Ritu In Hindi
उम्मीद करूँगा की आप को ये पुस्तक/किताबों पर सुंदर कविताएं । Poem on Books In Hindi पसंद आई होगी और आपसे निवेदन करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा इस हिंदी में किताबों पर कविता को अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को भी शेयर जरूर करें धन्यवाद