Kids Poem in Hindi । बच्चों की बाल कविताएं । Hindi Poem for Kids 2023

5/5 - (2 votes)

hindi poem for kids : इस आर्टिकल में हमने बच्चों के लिए बहुत से मज़ेदार लोकप्रिय 100 से भी अधिक हिन्दी Kids Poem in Hindi, Hindi Poem for Kids, short hindi poems for kids, बच्चों की हिंदी बाल कविता, जोरदार बाल कविताएं को यहाँ पर सम्मलित किया है. जिसे प्रसिद्ध कवियों के द्वारा लिखी गयी है

यह बच्चों की बाल कविता की प्रसिद्ध कविताएँ है। यहाँ पर जो बच्चों की Kids Poem in Hindi प्रस्तुत की गई हैं. वह पूरी तरह से बच्चों के मनोविज्ञान के अनुरूप हैं. यह कविताएँ बच्चों के लिए सरल और रूचिकर हैं. जो बच्चो को नई नई चीजे सिखने में मदद करती है. और उनकी बौद्धिक ज्ञान में विकसित करती है.

जो हम लोगों के बच्चपन की याद दिला देती हैं.  यह सभी Poem for Kids in Hindi को सरल भाषा में लिखा गया है। जो hindi poem for kids class 2,3,4,5,6 बच्चो को बहुत ही पसंद आएँगी। 

बच्चों की बाल कविताएं । Hindi Poem for Kids 2023

Kids Poem in Hindi । बच्चों की बाल कविताएं । Hindi Poem for Kids
Kids Poem in Hindi । बच्चों की बाल कविताएं । Hindi Poem for Kids

Poem 1 – आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे

Aaloo Kachalu Beta Kaha Gaye The – child poem in hindi

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
बन्दर की झोपडी में सो रहे थे,
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे.

Poem 2 – एक चिड़िया, अनेक चिड़ियाँ 

Ek Chidiya Anek Chidiya – short hindi poems for kids

हम्म्म्म….
हिंद1 देश…. ह्म्म्म हम्म
हम सभी एक हैं….
ता रा रा रा रा…..
(भाषा अनेक हैं…. हम्म्म्म….)…

ये अनेक क्या है दीदी ?
अनेक यानी बहुत सारे…
बहुत सारे…! क्या बहुत सारे..
अच्छा बताती हूँ…
सूरज एक, चंदा एक, तारे अनेक…
तारों को अनेक भी कहते हैं…
नहीं नहीं….!
देखो फिर से….

सूरज एक..
चंदा एक..
एक एक एक करके तारे भये अनेक….
ठीक से समझाओ ना दीदी….

देखो देखो एक गिलहरी..
पीछे पीछे अनेक गिलहरियाँ….
एक तितली.. एक और तितली….
एक एक एक करके हो गयी अब अनेक तितलियाँ….
समझ गया दीदी….
एक ऊँगली, अनेक उंगलियाँ….
दीदी दीदी, वो देखो अनेक चिड़ियाँ…..

अनेक चिड़ियों की कहानी सुनोगे..
हाँ हाँ…..

आ आ आ….
एक चिड़िया,
एक एक करके अनेक चिड़ियाँ..
दाना चुगने आई चिड़ियाँ..
दीदी हमें भी सुनाओ ना….
तो सुनो फिर से….

एक चिड़िया, अनेक चिड़ियाँ….
दाना चुगने बैठ गयी थी….
हाय राम..! पर वहां व्याध ने एक जाल बिछाया था..
व्याध..! व्याध कौन दीदी..?
व्याध, चिड़िया पकड़ने वाला..
फिर क्या हुआ दीदी….?
व्याध ने उन्हें पकड़ लिया ?
मार डाला….?

हिम्मत से गर जुटें रहें तो,
छोटे हों पर मिलें रहे तो..
बड़ा काम भी होवे भैया….
एक, दो, तीन….

चतुर चिड़िया, सयानी चिड़िया,
मिलजुल कर, जाल ले कर भागी चिड़िया….
फुर्र्रर्र्रर……!!

दूर एक गाँव के पास चिड़ियों के दोस्त चूहे रहते थे,
और उन्होंने चिड़ियों का जाल काट दिया….

तो देखा फिर तुमने…..!
अनेक फिर एक हो जाते हैं,
तो कैसा मज़ा आता है….
दीदी.. मैं बताऊँ..

हो गए एक,
बन गयी ताकत,
बन गयी हिम्मत,
दीदी.. अगर हम एक हो जाएं,
तो बड़ा काम कर सकते हैं..
हाँ हाँ.. क्यूँ नहीं..!
तो इस पेड़ की आम भी तोड़ सकते हैं..
हाँ तोड़ सकते हैं..
पर जुगत लगानी होगी..

अच्छा… ये जुगत…!
वाह..! बड़ा मज़ा आएगा….

हिंद देश के निवासी सभी जन एक हैं…
रंग-रूप वेश-भाषा चाहे अनेक हैं…
एक-अनेक, एक-अनेक…

सूरज एक, चंदा एक, तारे अनेक….
एक तितली, अनेक तितलियाँ..
एक गिलहरी, अनेक गिलहरियाँ….
एक चिड़िया, एक एक अनेक चिड़ियाँ….
बेला, गुलाब, जूही, चंपा, चमेली….
फूल है अनेक किंतु माला फिर एक है…

Poem 3 – चु चु करती आई चिड़िया

Chu Chu karti aayi chidiya – Hindi Poem for kids

चु चु करती आई चिड़िया
दाल का दाना लाई चिड़िया
मोर भी आया, कौवा भी आया
चूहा भी आया, बन्दर भी आया
चु चु करती..

भूख लगे तो चिड़िया रानी
मूँग की दाल पकाएगी
कौवा रोटी लाएगा
लाके उसे खिलाएगा
मोर भी आया…

चलते चलते मिलेगा भालू
हम बोलेंगे नाचो कालू
मुन्ना ढोल बजाएगा
भालू नाच दिखाएगा
मोर भी आया…

साथ हमारे चले बराती
मैं तो हूँ मुन्ने का हाथी
सीधे दिल्ली जाऊँगा
तेरी दुल्हनिया लाऊँगा
मोर भी आया…

Poem 4 – चंदामामा दूर के

Chanda Mama Door Ke – Poem for Kids

चंदामामा दूर के, पुए पकाएं बूर के
आप खाएं थाली में, मुन्ने को दें प्याली में

प्याली गई टूट मुन्ना गया रूठ
लाएंगे नई प्यालियाँ बजा बजा के तालियाँ
मुन्ने को मनाएंगे हम दूध मलाई खाएंगे,
चंदामामा …

उड़नखटोले बैठ के मुन्ना चंदा के घर जाएगा
तारों के संग आँख मिचौली खेल के दिल बहलाएगा
खेल कूद से जब मेरे मुन्ने का दिल भर जाएगा
ठुमक ठुमक मेरा मुन्ना वापस घर को आएगा,
चंदामामा …

Poem 5 – ऊपर पंखा चलता है

Upar Pankha Chalta Hai – hindi poem for kids class 2

ऊपर पंखा चलता है
निचे मुन्ना सोता है
सोते सोते भूख लगी
खाले बेटा मूंगफली
मूंगफली में दाना नहीं
हम तुम्हारे मामा नहीं
मामा गए दिल्ली
वहां से लाये दो बिल्ली
बिल्ली ने मारा पंजा
ताऊ हो गया गंजा
ताऊ ने मारी लात
चल पड़ी बारात
बारात में दो बच्चे
मम्मी डेडी अच्छे

Poem 6 – पाँच छोटे बंदर बिस्तर पे कूदे

Paanch Chote Bandar bistar pe kudhe – hindi poem for kids 2023

पाँच छोटे बंदर बिस्तर पे कूदे,
एक गिर गया और उसके सिर पे लग गयी,
मम्मी डॉक्टर को बुलाई डॉक्टर ने कहा,
“फिर से बिस्तर पे कूदना हे माना! ”
चार छोटे बंदर बिस्तर पे कूदे,
एक गिर गया और उसके सिर पे लग गयी,
मम्मी डॉक्टर को बुलाई डॉक्टर ने कहा,
“फिर से बिस्तर पे कूदना हे माना! ”

टीन छोटे बंदर बिस्तर पे कूदे,
एक गिर गया और उसके सिर पे लग गयी,
मम्मी डॉक्टर को बुलाई डॉक्टर ने कहा,
“फिर से बिस्तर पे कूदना हे माना! ”

दो छोटे बंदर बिस्तर पे कूदे,
एक गिर गया और उसके सिर पे लग गयी,
मम्मी डॉक्टर को बुलाई डॉक्टर ने कहा,
“फिर से बिस्तर पे कूदना हे माना! ”

एक छोटा बंदर बिस्तर पे कूदा,
वो गिर गया और उसके सिर पे लग गयी,
मम्मी डॉक्टर को बुलाई डॉक्टर ने कहा,
“फिर से बिस्तर पे कूदना हे माना!

Poem 7 – आह ! टमाटर बड़े मजेदार 

Aaha Tamatar bada mazedar – Poem for kids in hindi

आह ! टमाटर बड़े मजेदार,
एक दिन इसको चूहे ने खाया,
बिल्ली को भी मार भगाया
आह ! टमाटर बड़े मजेदार,
एक दिन इसको चींटी ने खाया,
हाथी को भी मार भगाया
आह ! टमाटर बड़े मजेदार,
एक दिन इसको पतलू ने खाया,
मोटू को भी मार भगाया

Poem 8 – हरी नीम की डाल पर

Hari Neem Ki Daal Par – Kids Poem hindi

हरी नीम की डाल पर,
तीन तोते थे ,तीनो सोते थे ,
एक पटाखा फुटा , जैसे बर्तन टुटा ,
डर गए तीनो तोते ,
हरी नीम की डाल से ,
उड़ गए तीनो तोते ,
एक तोता फुर ,
दूसरा तोता फुर -फुर ,
तीसरा तोता फुर -फुर -फुर

Poem 9 – बन्दर मामा पहन पजामा

Bandar Mama Pahan Pajama – Poem for Kids

बन्दर मामा पहन पजामा,
दावत खाने आए
ढीला कुर्ता, टोपी, जूता,
पहन बहुत इतराए
रसगुल्ले पर जी ललचाया,
मुँह मे रक्खा गप से
नर्म-नर्म था, गर्म-गर्म था,
जीभ जल गयी लप से
बन्दर मामा रोते-रोते,
घर को वापस आये
फेंकी टोपी, फेंका जूता,
रोये औ’ पछताए

Poem 10 – सुबह सवेरे आती तितली

Subah Savere Aati Titli – child poem in hindi

सुबह सवेरे आती तितली,
फूल फूल पर जाती तितली|
हरदम है मुस्काती तितली,
सबकी मन को भाती तितली

Poem 11 – मेढक मामा

2 line child poem in hindi

मेढक मामा मेढक मामा,
खेल रहे क्यों पानी में,
पड़ जाना
बीमार कहीं मत
वर्षा की मनमानी में।
मेढक मामा
मेढक मामा,
नभ में बादल छाए हैं,
इसीलिए क्या
टर्र-टर्र के
स्वागत-गीत सुनाए हैं।
मेढक मामा,
उछलो-कूदो
बड़े गजब की चाल है,
हँसते-हँसते
मछली जी का
हाल हुआ बेहाल है!
मेढक मामा,
सच बतलाओ,
कब तक बोंबे जाओगे,
बढ़िया
रेनी कोट सिलाओ,
फिर हीरो बन जाओगे।

Poem 12 – गोल गोल पानी मम्मी मेरी रानी

short new hindi poems for kids

गोल गोल पानी
मम्मी मेरी रानी
पापा मेरे राजा
फल खाए ताज़ा
सोने की चिड़िया
चाँदी का दरवाजा
उसमे कौन आएगा
मेरा भैया राजा

Poem 13 – नानी नानी सुनो कहानी

Popular hindi kavita for kids

नानी नानी सुनो कहानी
एक था राजा एक थी रानी
राजा बैठा घोड़े पर
रानी बैठी पालकी पर
बारिश आई बरसा पानी
भीगा राजा बच गयी रानी

Poem 14 – मछली जल की रानी है

hindi kavita for kids

मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ डर जाएगी
बाहर निकालो मर जाएगी

Poem 15 – देखो एक डाकिया आया

New hindi poems for kids

देखो एक डाकिया आया
थैला एक हाथ में लाया
पहने है वो खाकी कपड़े
चिट्ठी कई हाथ में पकड़े
बांट रहा घर-घर में चिट्ठी
मुझको भी दो लाकर चिट्ठी
चिट्ठी में संदेशा आया
शादी में है हमें बुलाया
शादी में सब जाएंगे हम
खूब मिठाई खाएंगे हम

Poem 16 – चले सैर क़ो मोटू राम

hindi poem for kids – Chale Sair Ko Motu Ram

चले सैर को मोटूराम
देखा एक लटकता आम
झटपट चढ़ने लगे पेड़ पर
लड़ा ततैया गिरे धड़ाम
चले सैर को मोटूराम

Poem 17 – पानी बरसा छम छम छम

short hindi poems for kids 2023 – Pani Barsa Chham Chham Chham

पानी बरसा छम छम छम
ऊपर छाता नीचे हम
छाता लेकर निकले हम
पैर फ़िसला गिर गए हम

Poem 17 – चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक

Best child poem in hindi – Chal Mere Ghode Tik Tik

चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक
चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक
रुकने का तू नाम ना लेना
चलना तेरा काम…

चलते-चलते उसके आगे आया एक पहाड़
राजा मन ही मन घबराया कैसे होगा पार
इतने में एक पंछी बोला अपने पंख उतार
पंख बने है ये हिम्मत के ले जा हो जा पार
पंख लगा के राजा ने घोड़े को एड लगाई
देने लगी हवाओं में फिर ये आवाज़ सुनाई

चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक
चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक
रुकने का तू नाम ना लेना
चलना तेरा काम…

लेकर राजा को एक वन में आया नीला घोड़ा
देख के एक चंचल हिरनी को
उसके पीछे दौड़ा
लेकिन पास जो पहुँचा तो देखो किस्मत की करनी
रूप में उस हिरानी के निकली एक जादूगरनी
तनक के जादूगरनी जो जादू का तीर छोड़ा
तोता बन कर रह गया राजा
पत्थर बन कर घोड़ा

चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक
चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक
रुकने का तू नाम ना लेना
चलना तेरा काम…

Poem 17 – चंदा है तू मेरा सूरज है तू

Best hindi kavita for kids – Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu

चंदा है तू मेरा सूरज है तू , ओ मेरी आँखों का तारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू , ओ मेरी आँखों का तारा है तू …

जीती हूँ मै बस तुझे देखकर, इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू …

तू खेलें खेल कई मेरा खिलौना है तू
तू खेलें खेल कई मेरा खिलौना है तू …

जिससे बँधी हर आशा मेरी, मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हा सा है कितना सुन्दर है तू , छोटा सा है कितना प्यारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू …

पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े …

राम करे कभी हो के बड़ा, तू बनके बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वो ये कहे, किस मन का ऐसा दुलारा है तू …

चंदा है तू मेरा सूरज है तू , ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मै बस तुझे देखकर, इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू …

बच्चों की यहाँ child poem in hindi, बच्चों की बाल कविता, short hindi poems for kids, hindi poem for kids बाल कविता, बाल कविताएं आप सब को कैसे लगी कमेंट कर के जरूर बताये और अपने मित्रों संग शेयर जरूर करे

1 thought on “Kids Poem in Hindi । बच्चों की बाल कविताएं । Hindi Poem for Kids 2023”

Leave a Comment