छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की सूची । Chhattisgarh Districts Name List 2024

Admin

CG GK

4.5/5 - (31 votes)

छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम 2024 : तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप लोगों को छत्तीसगढ़ के जिलों के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले दोस्तों यदि आप competitive exams, Police, CG Vyapam या अन्य परीक्षओं की तैयारी कर रहें है या करने वाले है तो यहाँ जानना आप लोगो के लिए बेहद जरुरी है।

छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं, और उन छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम क्या-क्या है छत्तीसगढ़ के विषय संपूर्ण जानकारी रखना जरुरी होता है क्योंकि यहाँ लगभग सभी परीक्षओं में छत्तीसगढ़ राज्य के संबंध अवश्य ही पूछे जाते है तो चलिए दोस्तों ज्यादा देर न करते हुए जानते है छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं और उन जिलों को कितने संभाग में बांटे गए हैं

 छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर वर्ष 2000 को किया गया था जो कि मध्य प्रदेश से कुछ गांव और जिलों को अलग करके बनाया गया था. छत्तीसगढ़ राज्य भारत की क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का 10 वं सबसे बड़ा राज्य है छत्तीसगढ़।

जो कुल 28 जिलों में विभाजित है। दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं 2024, छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम 2024 (chhattisgarh mein kitne jile hain) , छत्तीसगढ़ में कितने ब्लॉक हैं, छत्तीसगढ़ के तहसीलों के नाम, छत्तीसगढ़ के 29 जिलों के नाम, छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम 2024 और उन जिलों को किन संभागों में बांटा गया है.

छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम क्या क्या है, छत्तीसगढ़ का पुराना (प्राचीन) नाम क्या है? और जानेंगे छत्तीसगढ़ के जिलों के बारे में सम्पूर्ण बातों को विश्तार से यह सभी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे.

छत्तीसगढ़ी जनउला (छत्तीसगढ़ी पहेलियां) । Chhattisgarhi Janaula With Answer [ 2024 ]

Juwa 777 Apk Download 1.0 52 Mod Latest Version 2024

Contents
  1. छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम की सूची । छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं
  2. छत्तीसगढ़ के जिले | Chhattisgarh District Map 2024
  3. छत्तीसगढ़ का नया नक्शा छत्तीसगढ़ के जिले सहित 2024
  4. छत्तीसगढ़ में कितने जिले । How Many Chhattisgarh Districts 2024
  5. छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम । Chhattisgarh District List 2024
  6. अधिक जनसँख्या वाले छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम
  7. सर्वाधिक साक्षरता वाले छत्तीसगढ़ के जिले
  8. सर्वाधिक लिंगानुपात वाले छत्तीसगढ़ में कितने जिले है
  9. छत्तीसगढ़ के संभाग । Chhattisgarh Administrative Divisions
  10. छत्तीसगढ़ का नया जिला की घोषणा (Announcement of new district of Chhattisgarh )
  11. [FAQ’S] छत्तीसगढ़ के जिले से जुड़े पूछे जाने वाले अन्य सवाल

छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम की सूची । छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं

मध्यप्रदेश के लगभग 30 % भाग को अलग करके छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 किया गया था. तब छत्तीसगढ़ निर्माण के समय छत्तीसगढ़ में केवल 16 जिले ही थे. 1 मई 2007 को छत्तीसगढ़ के 2 नए जिले नारायणपुर और बीजापुर को दर्जा मिला

इसके बाद 15 अगस्त 2011 को छत्तीसगढ़ के तत्कालिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ के 09 नए जिलों के नाम की घोषणा की गयी ।

जो नया वर्ष 1 जनवरी 2012 को छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम की सूचि में शामिल किया गया. इसके बाद साल 15 अगस्त 2019 को तत्कालिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की (नई सरकार) द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को बिलासपुर (Bilashpur) जिले से अलग कर 01 नए जिला बनने का निर्णय लिया गया जो 1 जनवरी 2020 को अस्तित्व में आया |

फिर 15 अगस्त 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 4 और नए जिले बनाने का ऐलान किया गया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के 29 जिलों के नाम में 4 और जिले जुड़ जाएंगे फिर छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले हो जाएंगे

अभी जो छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम हैं जिन्हें 5 संभागों में बांटा गया है. Chhattisgarh राज्य का वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी हैं. उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि कोण से संस्कार धनी राजनांदगांव जिला है वही क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला दुर्ग है.

तथा जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है. वही जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटा जिला नारायणपुर है. भारत के प्रमुख दस राज्यों में छत्तीसगढ़ राज्य शामिल है, जिसके अंतर्गत कुल 28 जिले , मौजूद है। 

छत्तीसगढ़ के जिले | Chhattisgarh District Map 2024

यहां शेयर किए गए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की मैप (Chhattisgarh District Map) पर भौगोलिक स्थिति का पता लगाएं। यह आपको राज्य के जिलों के आकार के बारे में भी बेहतर जानकारी देगा। छत्तीसगढ़ राज्य में आज मौजूद जिलों की सूची के लिए छवि देखें।

छत्तीसगढ़ का नया नक्शा छत्तीसगढ़ के जिले सहित 2024

छत्तीसगढ़ के 32 जिलों के नाम naksha, छत्तीसगढ़ का नया नक्शा छत्तीसगढ़ के जिले सहित

छत्तीसगढ़ में कितने जिले । How Many Chhattisgarh Districts 2024

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2021 तक कुल 29 जिले थे। जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अगस्त 2021 को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात् छत्तीसगढ़ के 4 नए जिलों की घोषणा की गई। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले हैं। इन जिलों का नेतृत्व जिलाधिकारी करते हैं, एक पुलिस अधीक्षक और राज्य पुलिस बल की सहायता से। यहाँ छत्तीसगढ़ के जिलों के बारे में कुछ और जानकारी दी गई है

  • 1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था, तब राज्य में केवल 16 जिले थे।
  • 11 मई 2007 को बीजापुर और नारायणपुर जिले बनाए गए।
  • 1 जनवरी 2012 को छत्तीसगढ़ के नौ नए जिलों का गठन किया गया।
  • 1 जनवरी 2020 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की स्थापना की गई।
  • 5 नए जिले बनाए गए, जिनके नाम मानपुर-मोहला, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेंद्रगढ़ और सक्ती हैं।
  • छत्तीसगढ़ के नए जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को 3 सितंबर 2024 को जोड़ा गया।

छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल | Tourist Places In Chhattisgarh In Hindi 2024

छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम । Chhattisgarh District List 2024

क्र. स.जिलो के नाममुख्यालय
1धमतरीधमतरी
2बालोदबलोदा
3बिलासपुरबिलासपुर
4दुर्गदुर्ग
5बलोदा बाजारबलोदा बाजार
6जांजगीर चंपानैला जांजगीर
7बलरामपुरबलरामपुर
8कांकेरकांकेर
9कोरबाकोरबा
10कबीरधामकबीरधाम
11बस्तरजगदलपुर
12कोडागांवकोंडागांव
13गरियाबंदगरियाबंद
14कोरियाबैकुंठपुर
15बेमेतराबेमेतरा
16महासमुंदमहासमुंद
17बीजापुरबीजापुर
18मुंगेलीमुंगेली
19जशपुरजशपुर
20नारायणपुरनारायणपुर
21दंतेवाड़ादंतेवाड़ा
22रायगढ़रायगढ़
23रायपुररायपुर
24राजनांदगावराजनांदगाँव
25सुकमासुकमा
26सूरजपुरसूरजपुर
27सुरगुंजाअंबिकापुर
28सरगढ़ बिलाईगढ़सरगढ़ बिलाईगढ़
29सक्तिसक्ति
30मोहला – मानपुर
– चौकी
मोहला – मानपुर
– चौकी
31भरतपुर – मनेद्रगढ़
चिरमिरी
भरतपुर – मनेन्द्रगढ़
– चिरमिरी
32गौरेला पेंड्रा
मरवाही
गौरेला पेंड्रा
मरवाही
33खेरागढ़ –
छुईखदान – गड़ई
खैरागढ़ – छुइखदान – गड़ई

अधिक जनसँख्या वाले छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम

क्र.सं.जिला का नामजनसंख्या (2011)
1रायपुर4063872
2दुर्ग3343872
3बिलासपुर2663629
4सरगुजा2359886
5जांजगीर चंपा1619707
6राजनांदगांव1537133
7रायगढ़1493984
8बस्तर1413199
9कोरबा1206640
10महासमुंद1032754

सर्वाधिक साक्षरता वाले छत्तीसगढ़ के जिले

क्र.सं.जिला का नामसाक्षरता
1दुर्ग79.06
2धमतरी78.36
3राजनांदगांव75.96
4रायपुर75.56
5रायगढ़73.26
6जांजगीर चंपा73.07
7कोरबा72.37
8महासमुंद71.02
9बिलासपुर70.78
10कोरिया70.64
11कांकेर70.29

सर्वाधिक लिंगानुपात वाले छत्तीसगढ़ में कितने जिले है

क्र.सं.जिला का नामलिंग अनुपात
1बस्तर1023
2दंतेवाड़ा1020
3महासमुंद1017
4राजनांदगांव1015
5धमतरी1010
6कांकेर1006
7जशपुर1005

Download PPSSPP Gold APK

छत्तीसगढ़ के संभाग । Chhattisgarh Administrative Divisions

How many divisions are there in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में 5 संभाग हैं, जिनमें से प्रत्येक में छत्तीसगढ़ के कुछ जिले शामिल हैं। यहाँ छत्तीसगढ़ के जिलों और संभागों के बारे में जानकारी दी गई है

छत्तीसगढ़ में कुल 5 संभाग है जिनमें आने वाले जिलों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है.

 संभाग जिलों की लिस्ट
बस्तरबीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर.
बिलासपुरमुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती,
दुर्ग कवर्धा, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़ – छुईखदान – गड़ई, मोहला-मानपुर, राजनांदगाव छत्तीसगढ़ के जिले
रायपुर धमतरी, गरियाबंद, रायपुर, बलौदाबाजार (भाटापारा), महासमुंद.
सरगुजाजशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़

जरुर पढ़े ⇒ छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थल । Famous Temples In Chhattisgarh In Hindi

छत्तीसगढ़ का नया जिला की घोषणा (Announcement of new district of Chhattisgarh )

छत्तीसगढ़ राज्य में पहले 27 जिले थे जोकि 15 अगस्त 2019 को राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को नए जिला बनाने की घोसना किया था

जिसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य मे 28 जिले हो गए थे. और ठीक बाद 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को 4 नए जिले (District) बनाने की घोषणा किया गया है

जिसमे छत्तीसगढ़ के नये जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर, सक्ती, और मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाया जाएगा जिसके बाद

छत्तीसगढ़ राज्य मे कुल जिलों की संख्या 28 जिलों से 33 हो जाएगी. इसके साथ ही साथ 18 नए तहसील बनाने की भी घोसना किया गया है. जिसे यहाँ के आम नागरिक, निवासी बहुत ही ज्यादा खुश है

निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको आज का हमारा यह जानकारी How Many District In Chhattisgarh In Hindi । छत्तीसगढ़ के जिलो के नाम 2024, छत्तीसगढ़ के संभाग एवं जिले, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नाम, छत्तीसगढ़ के जिले के बारें में अच्छी तरह से आपको समझ में आया होगा और मुझे यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी आसान और सरल , शब्दो में जानकारी मिली होगी.

S.NoDistrictHeadquartersPopulation (2011)Area (km2)Density (/km2)Official website
1BalodBalod826,1653,527.00234http://balod.gov.in/
2Baloda BazarBaloda Bazar1,078,9113,733.87290https://balodabazar.gov.in/
3BalrampurBalrampur730,4916,016.34100http://balrampur.gov.in/
4BastarJagdalpur834,8736,596.90213http://bastar.gov.in/
5BemetaraBemetara795,7592,854.81279http://bemetara.gov.in/
6BijapurBijapur255,2306,552.9639http://bijapur.gov.in/
7BilaspurBilaspur1,625,5023,511.10463http://bilaspur.gov.in/
8DantewadaDantewada283,4793,410.5083http://dantewada.gov.in/
9DhamtariDhamtari799,7814,081.93196http://dhamtari.gov.in/
10DurgDurg1,721,9482,319.99742http://durg.gov.in/
11GariabandGariaband597,6535,854.94103http://gariaband.gov.in/
12Gaurella-Pendra-MarwahiGaurella336,4202,307.39166https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/
13Janjgir-ChampaJanjgir966,6714,466.74360http://janjgir-champa.gov.in/
14JashpurJashpur851,6696,457.41132https://jashpur.nic.in/en/
15KabirdhamKawardha822,5264,447.05185http://kawardha.gov.in/
16KankerKanker748,9416,432.68117http://kanker.gov.in/
17KondagaonKondagaon578,3266,050.7396http://kondagaon.gov.in/
18Khairagarh-Chhuikhadan-GandaiKhairagarh368,444
19KorbaKorba1,206,6407,145.44169http://korba.gov.in/
20KoriyaBaikunthpur247,427237837http://korea.gov.in/
21MahasamundMahasamund1,032,7544,963.01208http://mahasamund.gov.in/
22Manendragarh-Chirmiri-BharatpurManendragarh3760004226
23Mohla-Manpur- Ambagarh ChowkiMohla283,947
24MungeliMungeli701,7072,750.36255http://mungeli.gov.in
25NarayanpurNarayanpur139,8206,922.6820http://narayanpur.gov.in/
26RaigarhRaigarh1,112,982http://raigarh.gov.in/
27RaipurRaipur2,160,8762,914.37742http://raipur.gov.in/
28RajnandgaonRajnandgaon884,7428,070110http://rajnandgaon.gov.in/
29Sarangarh-BilaigarhSarangarh607,434
30SaktiSakti653,036
31SukmaSukma250,1595,767.0243https://sukma.gov.in/
32SurajpurSurajpur789,0434,998.26158http://surajpur.gov.in/
33SurgujaAmbikapur840,3525,019.80167http://surguja.gov.in/

[FAQ’S] छत्तीसगढ़ के जिले से जुड़े पूछे जाने वाले अन्य सवाल

Q.1 छत्तीसगढ़ के 4 नए जिलों के नाम क्या है?

छत्तीसगढ़ के 4 नए जिलों के नाम मानपुर -मोहला , शक्ति , मनेंद्रगढ और सरगढ़ बिल्लाईगढ़ की घोषणा 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी 

Q.2 छत्तीसगढ़ का 28 वां जिला कौन सा है?

छत्तीसगढ़ का 28 वां जिला पेंड्रा गौरेला मारवाही है

Q.3 छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं?

छत्तीसगढ़ में अभी वर्तमान 2024 में कुल 33 जिले हैं

Q.4 छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जनसंख्या की दृष्टि कोण से देखें तो छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला राजधानी है। जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि कोण से सबसे बड़ा जिला सरगुजा है।

Q.5 छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला गौरेला-पेंड्रा-मारवाही है। 

Q.6 रायपुर संभाग में कितने जिले हैं

रायपुर संभाग में कुल 5 जिले हैं। ये जिले निम्नलिखित हैं: धमतरी, गरियाबंद, रायपुर, बलौदाबाजार (भाटापारा), महासमुंद.

Q.7 छत्तीसगढ़ का पुराना नाम क्या है?

छत्तीसगढ़ का पुराना नाम क्या है? जानें

Leave a Comment