100+ Best New Hindi Paheli With Answer 2023

4.5/5 - (2 votes)

Hindi Paheli : में आपका स्वागत है। दोस्तों खेल-कूद के साथ-साथ ही दिमागी कसरत करना बच्चों के लिए जरूरी है। इससे बच्चों का मानसिक, बौद्धिक विकास होता है और उनके सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ जाती है। 

इन सबके लिए पहेलियां सुलझाने और पहेलियां सवाल – जवाब से बेहतर दिमागी कसरत और कुछ नहीं हो सकता एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ। इन हिंदी पहेलियों को हम मजाकिया (Funny Hindi Paheli) सवाल – जवाब, Dimagi Paheliyan भी कह सकते हैं।

अगर आप हिंदी पहेलियों Hindi Paheli With Answer की तलाश में हैं तो यह Website आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम आपके लिए रोज बहुत ही मजेदार ज्ञानवर्धक हिंदी पहेली लेकर आते हैं पहेलियाँ ही पहेलियाँ। तो मज़ा लीजिए इन सरल हिंदी पहेलियों का और हमें बताइए कि आपको ये हिंदी पहेलियाँ कैसी लगीं।

100 Best Hindi Paheli with Answerहिंदी पहेलियाँ

Hindi Paheli
Hindi Paheli

सींग हैं पर बकरी नहीं, काठी है पर घोड़ी नहीं। ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर किवाड़ नहीं।

Answer :-  साइकिल

सर है, दुम है, मगर पांव नहीं उसके। पेट है, आँख है, मगर कान नहीं उसके।

Answer :-  साँप

टोपी है हरी मेरी, लाल है दुशाला। पेट में अजीब लगी, दानों की माला।

Answer :-  मिर्च

काला रंग मेरी है शान, सबको मैं देता हूँ ज्ञान। शिक्षक करते मुझ पर काम, नाम बताकर बनो महान।

Answer :-  ब्लैक-बोर्ड

बिन खाए, बिन पिए, सबके घर में रहता हूँ  ना हँसता हूँ, ना रोता हूँ, घर की रखवाली करता हूँ।

Answer :-  ताला

छूने में शीतल सूरत में लुभानी रात में मोती और दिन में पानी ?

Answer :-  ओस

बीमार नहीं रहती, फिर भी खाती है गोली। बच्चे-बड़े सब डरते हैं, सुनकर इसकी बोली।

Answer :-  बन्दूक

हरी थी, मन भरी थी, लाख मोती जड़े थी। राजाजी के बाग में, दोशाला ओढ़े खड़ी थी।

Answer :-  भुट्टा

कान हैं पर बहरी हूँ, मुँह है पर मौन हूँ। आँखें हैं पर अंधी हूँ बताओ मैं कौन हूँ।।

Answer :-  गुड़िया

पत्थर पर पत्थर, पत्थर पर पैसा। बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा।

Answer :-  मकड़ी

बिना पांव के दौड़ लगाता, जहरीला हूँ मैं कहलाता। साल में एक दिन पूजा करते, नाम से मेरे सब हैं डरते।

Answer :-  साँप

आज अगर मैं ताजा हूँ, तो कल हो जाता बासी। दुनिया की ख़बरें देता तुमको अच्छी खासी।

Answer :-  अखबार

गोल-गोल हूँ, नरम-नरम हूँ, आधी फल हूँ, आधी फूल। जिसने मुझको खाकर देखा, कभी न पाया मुझको भूल।।

Answer :-  गुलाब-जामुन

काली हूँ, कलूटी हूँ, काले वन में रहती हूँ। लाल खून पीती हूँ, सफ़ेद अंडे देती हूँ।

Answer :-  जूँ

तीन अक्षर का मेरा नाम, खाने के आता हूँ काम। मध्य कटे हवा हो जाता, अंत कटे तो हल कहलाता।

Answer :-  हलवा

जन्म दिया रात ने, सुबह ने किया जवान। दिन ढलते ही, निकल गई इसकी जान।

Answer :-  समाचार-पत्र

एक फूल है काले रंग का, सिर पर सदा सुहाए। तेज धूप में वो खिल जाता, छाया में मुरझाए।

Answer :-  छाता

नाक को पकड़कर, खींचता है कान। कोई नहीं इसे कुछ कहता, बताओ उसका नाम।

Answer :-  चश्मा

एक बस्तु को मैंने देखा, जिस पर हैं दांत। बिना मुख के बोलकर, करे रसीली बात।

Answer :-  हारमोनियम

एक राजा की अनोखी रानी। दुम के रास्ते पीती पानी।

Answer :-  दीपक

उसे रात भर नींद न आए, औरों के घर घुस जाए। जब तक घर का कोई जागे, जो पा जाए लेकर भागे।।

Answer :-  चोर

10 Best Panchatantra Stories In Hindi । पंचतंत्र हिंदी कहानियां

Kids Poem In Hindi । बच्चों की बाल कविताएं । Hindi Poem For Kids 2023

HINDI PAHELI WITH ANSWER । अजब गजब बुद्धिमानी पहेलियां उत्तर सहित जवाब दो तो जानें

new hindi paheli

पांच अक्षर का एक ऐसा नाम बताओ जिसे उल्टा या सीधा लिखने पर हमेशा एक समान ही रहता है?

Answer :- नवजीवन

तीन ऐसी भाषाओं के नाम बताओ जो खाने के काम भी आती है?

Answer :- चीनी ,अरबी, भोजपुरी

पानी से पैदा होता पानी में मर जाता भोजन से तो रहता मेरा सदा ही गहरा नाता बताओ क्या?

Answer :- नमक

उस चीज का नाम बताइए जिसे पीटने में लोगों को बहुत मजा आता है?

Answer :- ढोल

ऐसा कौन सा फल है जिसमें लड़की का नाम आता है?

Answer :- सीताफल

वह कौन सी आवाज है जो सब सुन सकते हैं लेकिन आप नहीं?

Answer :- आपके खर्राटे की आवाज

ऐसा कौन सा राजा है जिसके पास ना तो कोई महल है और ना कोई दौलत है?

Answer :- जंगल का राजा शेर

ऐसे कोई 2 अंक बताइए जिन्हें गुणा करने पर पांच आए?

Answer :- 5×1=5

तीन पैरों तितली नहा धोकर कड़ाई से निकली बताओ क्या?

Answer :- समोसा

ऐसा कौन सा जानवर है जो घायल होने पर आदमी की तरह रोता है?

Answer :- भालू

ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम दिन में कई बार उठाते हैं और कई बार रखते हैं?

Answer :- अपने कदम

वह क्या है जिसको इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?

Answer :- अंडा

ऐसा क्या है जिसे हम छू नहीं सकते पर देख सकते हैं?

Answer :- सपना

ऐसी कौन सी चीज है जो हम ब्रेकफास्ट से पहले नहीं खा सकते हैं?

Answer :- लंच या डिनर

एक लड़की के पिता ने उसको कुछ ऐसा दिया और कहा कि भूख लगे तो खा लेना प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना तो बताओ लड़की के पिता ने लड़की को क्या दिया?

Answer :- नारियल

गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है?

Answer :- दुकानदार

वह कौन सी चीज है जो बच्चे को जवान और जवान को बुड्ढा बना देती है?

Answer :- उम्र

वह कौन सी चीज है जिसका नाम लो तो टूट जाती है?

Answer :- खामोशी

मनुष्य के पास ऐसा क्या है जिस पर वह कंट्रोल नहीं कर सकता है?

Answer :- मन

ऐसी कौन सी चीज है जिसको बहुत खराब माना जाता है फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते हैं?

Answer :- गुस्सा

मेरे नाम के दो हैं मतलब दोनों के अर्थ हैं निराले एक अर्थ में सब्जी हूं मैं और एक अर्थ में पालने वाला बताओ कौन हूं मैं?

Answer :- पालक

ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की के पास शादी से पहले भी होती है और शादी के बाद भी लेकिन शादी वाले दिन नहीं होती है?

Answer :- सरनेम या उपनाम

सब के पास ऐसी कौन सी चीज है जिसे वह बदलना चाहते हैं लेकिन बदल नहीं सकते हैं?

Answer :- किस्मत

ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास गला तो है पर सिर नहीं?

Answer :- बोतल

वह कौन सी चीज है जो आदमियों में बढ़ती है लेकिन औरतों में नहीं?

Answer :- दाढ़ी और मूंछ

वह कौन है जो आधी रात को आती है और आधी रात को ही चली जाती है

answer :- तारीख

जो छुपा छुपा कर दर्द देता है चाकू से भी काटता है और कभी-कभी तो करंट भी लगाता है फिर भी हम उसे भगवान मानते हैं बताएं वह कौन है?

answer :- डॉक्टर

ऐसा कौन सा पति है जो जंगल में भी रहता है और शहर में भी रहता है?

answer :- वनस्पति

मैं काली मेरे बच्चे गोरे मुझे छोड़ मेरे बच्चों को खा ले बताओ क्या?

answer :- सिंघाड़ा

कोई ऐसा जवाब बताइए जो इन चारो का एक ही नाम हो एक नदी का नाम? एक फूल का नाम? एक फिल्म का नाम? एक हीरोइन का नाम?

उत्तर : मंदाकिनी

अगर एक अंडा ओ बल्ले में 10 मिनट लगाती है तो 10 अंडे को बनने में कितना समय लगेगा ?

answer :- 10 मिनट

वह कौन है जो हमेशा पीटने के लिए ही बना है  ?

answer :- ढोल

वह क्या है जो लोग अपनों से ज्यादा दूसरों का लेते हैं?

answer :- नाम

ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?

answer :- आने वाला कल

अरुण टीना के पिता है तो अरुण टीना के पिता का क्या है?

answer :- नाम

ऐसी कौन सी चीज है जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है?

answer :- नमक

वह क्या है जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं है?

answer :- तापमान

उत्तर क्या है?

answer :- उत्तर एक दिशा है

किस सवाल का जवाब हर वक्त बदलता रहता है?

answer :- टाइम क्या हुआ है

ऐसी क्या चीज है जो लड़की खाती भी है और पहनती भी है?

answer :- लॉन्ग

ऐसी क्या चीज है जिसे जितना खींचे गए वह खुद भी छोटी होती जाएगी ?

answer :- सिगरेट

एक आदमी नींद लिए बिना 30 दिन तक कैसे रह सकता है?

answer :- रात को नींद लेकर

सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?

answer :- तकिया और चारपाई

वह क्या है जो बाहर फ्री में और हॉस्पिटल में पैसों में मिलती है  ?

answer :- ऑक्सीजन

ऐसी चीज बताओ जो तुम्हारी है लेकिन उसे दूसरे इस्तेमाल करते हैं?

answer :- तुम्हारा नाम

75+ Best Short Moral Stories In Hindi For Kids 2023

दोस्तों आखरी पहेली आपके लिए है जिसका जवाब आपको नीचे कमेंट बॉक्स में देना है

दोस्तों आज हम देखेंगे कि आपका दिमाग कितना तेज इसलिए आज हम आपसे मजेदार पहेलियां पूछेंगे Hindi Paheliyan with answer देखते हैं आप कितनों का जवाब सही दे पाते हैं आप अपना जवाब कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं

वह क्या है जिसे आप बिना पकड़े तोड़ सकते हैं?

What Is SEO In Hindi । Search Engine Optimisation (SEO) Kaise Kare 2023

पहेलियाँ बुझाने के क्या लाभ होते हैं?

पहेलियाँ बुझाने से कई प्रकार के लाभ हो सकते हैं, जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं।

  1. तर्क बुद्धि यानी लॉजिक के स्तर पर मजबूत हो सकते हैं।
  2. बच्चों को ध्यान केंद्रित यानी एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
  3. समस्या को सुलझाने की क्षमता का विकास होता है।
  4. बातों में छिपी गहराई को समझने का कौशल बढ़ सकता है।
  5. एक कड़ी से दूसरी कड़ी जोड़कर जवाब बनाने की कला का विकास हो सकता है।
  6. नए शब्दों को सीख सकते हैं।
  7. दिमाग की एक्सरसाइज हो जाएगी, जिससे मस्तिष्क अच्छे से कार्य करेगा।

पहेलियाँ बुझाना बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि करने के साथ ही साथ काफी मनोरंजक और दिलचस्प होता है। यह दिलचस्प होने के साथ ही शैक्षिक भी होते हैं, जो बच्चों को कुछ अलग तरीके से सोचने के लिए प्रेरित करते हैं।

अगर आप भी हमें कोई पहेली हमें भेजना चाहते हैं तो भेज सकते हैं। आप हमें अपनी पहेलियाँ हमारे Contact Us Page में जाकर दिए गए Form के द्वारा आसानी से भेज सकते हैं। इसके अलावा अगर आप हमें अपना कोई बहुमूल्य सुझाव देना चाहते हैं या हमसे किसी तरह से कोई सम्पर्क करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment