Hindi Name of Month | हिंदी-इंग्लिश में महीनों के नाम जाने

4/5 - (2 votes)

months name in hindi : प्यारे दोस्तों, मैं आप लोगो के लिए हिंदी में महीनों का नाम बताने जा रहा हूँ. अर्थात Hindi Name of Month (January, February,  March, etc.) वैसे यह भी एक बेसिक जानकारी है जो की सभी लोगो को मालूम होना चाहिए.

लेकिन आज के टाइम में बहुत लोगों को हिंदी में महीनों के नाम (months name in hindi) याद नहीं रहता है या फिर वो कंफ्यूज होते है. इसलिए मैं आपको इसी के बारे में विस्तार से बताऊंगा और तो और आप लोगों हिंदी में महीनों के नाम इसे कैसे याद रखे इसका भी Trick बताऊँगा.

जैसा की हमलोग जानते है की हिन्दू कैलेंडर के अनुसार एक साल में 12 महीने होते हैं, महीने में 2 पक्ष होते है कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष और ये दोनों पक्ष 15-15 दिन के होते हैं. हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास से होता हैं जो की हिंदी कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना होता हैं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास मार्च अप्रैल में आता है.

months name in hindi । हिंदी महीनों के नाम 2023

months name in hindi, Hindu Calendar Month Name, Hindu Calendar Month Name
months name in hindi

दोस्तों अगर आप 12 महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानने के इच्छुक हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहे ताकि आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में 12 महीनों के नाम (Hindi Name of Month) का ज्ञात हो जाए.

Month Name in EnglishMonth Name in HindiTotal Days
JANUARYजनवरी31 दिन
FEBRUARYफरवरी28 दिन
MARCHमार्च31 दिन
APRILअप्रैल30 दिन
MAYमई31 दिन
JUNEजून30 दिन
JULYजुलाई31 दिन
AUGUSTअगस्त31 दिन
SEPTEMBERसितम्बर30 दिन
OCTOBERअक्टूबर31 दिन
NOVEMBERनवंबर30 दिन
DECEMBERदिसम्बर31 दिन
months name in hindi

हिंदी में महीनों के नाम / Hindi me mahino ke naam

चैत्र(मार्च – अप्रैल)
बैशाख(अप्रैल – मई)
ज्येष्ठ(मई – जून)
आषाढ़(जून – जुलाई)
सावन(जुलाई – अगस्त)
भादप्रद(अगस्त – सितम्बर)
आश्विन(सितम्बर – अक्टूबर)
कार्तिक(अक्टूबर – नवम्बर)
मार्गशीर्ष(नवम्बर – दिसंबर)
पौष(दिसंबर – जनवरी)
माघ(जनवरी – फरवरी)
फाल्गुन(फरवरी – मार्च)
हिंदी में महीनों के नाम / Hindi me mahino ke naam

यह भी पढ़ें : विलोम शब्द / विपरीतार्थक शब्द – Vilom Shabd In Hindi

Hindu Calendar Month Name

चैत्र (मेष राशि): चैत्र मास को हिंदू कैलेंडर के अनुसार पहला महीना माना जाता है। यह महीना अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मार्च-अप्रैल के महीने में आता है। चैत्र माह से 15 दिन पहले, हम फाल्गुन में होली का त्योहार मनाते हैं। चैत्र महीने के पहले दिन को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, चैत्र विशु और तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में उगादी का त्योहार मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत उत्तर भारत के मध्य भारत में चैत्र के पहले दिन से होती है, जो भगवान राम के जन्मदिन को उनके नौवें दिन के रूप में मनाते हैं। चैत्र माह की अंतिम पूर्णिमा को दिन हनुमान जयंती के रूप में मनाई जाती है। इसी महीने से, गर्मी का मौसम भी शुरू होता जाता है।

बैसाख (वृषभ): बैसाख, यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार दूसरा महीना माना जाता है, लेकिन यह नेपाली, पंजाबी और बंगाली कैलेंडर के अनुसार पहला महीना माना जाता है। बैसाख महीना अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अप्रैल-मई में पड़ता है। इस महीने को बैसाख नाम दिया गया क्योंकि इस समय सूर्य की स्थिति विशाखापत्तनम के पास है। बैसाख के आगमन पर बंगाली नव वर्ष मनाया जाता है। इसके साथ, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में लोगो का ऐसा मानना है की जो भी इस समय अपना नया काम शुरू करे वह शुभ माना जाता हैं।

जयेष्ठ (मिथुन): जयेष्ठ का महीना बेहद गर्म है। यह मई-जून के आसपास आता है। इसे तमिल में आणि का महीना कहा जाता है। इस महीने में सूर्य की भयंकर गर्मी परती हैं

अषाढ़ ( कर्क राशी):  अषाढ़ माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जून-जुलाई के महीने में आता है. अषाढ़ महीने में पूर्णिमा के दिन भारतवर्ष में गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाते है. इसी महीने देव शयनी एकादशी भी आती है, तमिल में इस महीने को आदि कहते है, तमिलनाडु में आदि अमावस्या का बहुत ही विशेष महत्व है |

श्रावण (सिंह):  ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जुलाई-अगस्त महीने में आता है | श्रावण महीने को सावन महिना के नाम से भी जाना जाता हैं हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ये महीना सबसे पवित्र माना जाता है,  ये पूरा महिना शिव जी को समर्पित है इस महीने से भारत में अनेकों त्यौहार शुरू हो जाते है, कई हिन्दू पुरे सावन माह व्रत रखते है, तो कई हर सावन सोमवार का व्रत रखते है और शिव जी को श्रद्धा सुमन जल चढ़ाते है |

भाद्रपद (कन्या राशी): भाद्रपद मास को भादों नाम से भी जाना जाता है, अगस्त-सितम्बर महीने में आता है | इस महीने के चौदह दिन बाद चौदस के दिन अनंत चतुर्दशी मनाते है और इसके बाद 15 दिन पितृ पक्ष होते है, इस दौरान पितरों को उनकी आत्मा शांति के लिए तर्पण दिया जाता है |

अश्विन (तुला राशी): भाद्र पक्ष की अमावस्या के बाद अश्विन शुरू होता है, ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सितम्बर- अक्टूबर महीने में आता है | इसी महीने में नवरात्री, दुर्गापूजा, विजयादशमी, दिवाली, धनतेरस, काली पूजा आते है और इस महीने  के दौरान भारत में सबसे अधिक छुट्टियाँ पड़ती है |

कार्तिक (वृश्चिक): ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर-नवम्बर महीने में आता है. इस माह गोबर्धन पूजा, भाई दूज, कार्तिक पूर्णिमा मनाते है. कार्तिक पूर्णिमा को दिवाली मनाते है. इस माह में उतर भारत में महान पर्व छठ पूजा मानते है | इस महीने में गुरु नानक जयंती भी मनाई जाती है |

अगहन (धनु राशि): ये माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नवम्बर -दिसम्बर महीने में आता है. इस महीने वैकुण्ठ एकादशी जिसे मोक्ष एकादशी भी कहां जाता है, बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है |

पौष (मकर राशि): पौष का महिना दिसम्बर-जनवरी के समय आता है. यह ठण्ड का समय होता है, और भारत में इस समय अत्याधिक ठण्ड पड़ती है. इस महीने लौहड़ी, पोंगल एवं मकर संक्राति जैसे कई त्यौहार मनाये जाते है |

माघ (कुंभ राशि) – इस महीने सूर्य कुंभ राशी में प्रवेश करता है, यह माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार  जनवरी-फरवरी महीने में आता है, इस महीने बसंत पंचमी के दिन विद्या एवं काला की देवी सरस्वती जी की पूजा अर्चना की जाती है | इसी महीने ही महा-शिवरात्रि का त्यौहार भी मनाये जाता है |

फाल्गुन (मीन राशि):  यह माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार फरवरी- मार्च महीने में आता है, पुरे भारत में भी फाल्गुन पूर्णिमा को होली मनाई जाती है |  नेपाल में भी फाल्गुन के पहले दिन रंगों का त्यौहार होली को बड़ी ही धूमधाम से मनाते है, जिसे वहां फागु कहते है |

अब हिंदी महीनों को याद रखने के लिए ट्रिक

” 30 दिन का मास सितम्बर वैसे ही अप्रैल, जून  नवम्बर 

28 दिन का फरवरी मानो बाकी सब को 31 जानो “

इसे भी पढ़े – बन्दर और लकड़ी का खूंटा

FAQ ON Hindi Name of Month | हिंदी में महीनों के नाम

Q: हिंदी कैलेंडर के अनुशार साल का पहला महीना कौन सा हैं

उत्तर – चैत्र 

Q: एक साल में कितने दिन होते हैं 

उत्तर – 365 

Q: हिंदी कैलेंडर एक साल में कितने महीने हैं  

उत्तर  12 

q: हिंदी कैलेंडर का आखरी महीना के नाम क्या हैं 

उत्तर – फाल्गुन  

q: कार्तिक मास अंग्रेजी कैलेंडर के किस महीने में आता हैं 

उत्तर  – अक्टूबर – नवम्बर

q: 30 दिन वाले महीनों के नाम ?

अप्रैल, जून, सितम्बर, नवंबर

दोस्तों, आप लोगो को months name in hindi, हिंदी-इंग्लिश में महीनों के नाम ये पोस्ट कैसी लगी, आप अपने comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें और अपने विचार साझा करे. ये पोस्ट पसंद आने पर Share जरूर करें, ऐसी ही और Hindi Gyan पढ़ने के लिए हमें Subscribe भी करे.

Leave a Comment