100+ कठिन हिंदी पहेली । Hard Paheli with Answer 2023

5/5 - (1 vote)

Hard Paheli with Answer : अगर आपको भी मेरी तरह Hard Hindi Paheliyan पढ़ने का और हिंदी पहेली का सॉल्व या जवाब देने का शौक है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो।

हमारे वेबसाइट पर आपको एक से बढ़कर एक पहेलियों (Hindi Riddles) का संग्रह देखने को मिलेगा जो आपके सोचने-समझने की क्षमता बढ़ाते है। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पहेलियां जरूर पसंद आएगी मुझे आप कमेंट कर के जरूर बताना की की आपको यह पहेलियां कैसी लगी दूरियां

कठिन हिंदी पहेली । Hard Paheli with Answer 2023

कठिन हिंदी पहेली । Hard Paheli with Answer 2023

ऐसी कौन सी चीज है जो आप कहीं ना कहीं छोड़ देते हैं फिर भी आपके साथ होती है?

Ans:- फिंगरप्रिंट

मेहमानों का स्वागत मुझसे, करती मैं खातिरदारी, ना मीठी ना खट्टी हूं मैं, नमकीन ना मैं तरकारी, तरल रूप है पतली काया, दूध और पानी भी है समाया, वो खुश जिसने मुझको पाया

Ans:- चाय

तीन अक्षर का मेरा नाम, बहना टपकना मेरा काम, मेहनत जब ज्यादा हो जाए, या फिर होए थकान, तब मैं दिखलाई देता हूं, तंग होवे इंसान पोंछ कर, सिर, मुंह, नाक और कान ?

Ans:- पसीना

Hard Paheli with Answer

लगे मात्रा तो हूं खाक, हटे मात्रा तो पक्षी सुरीला, काला मेरा रूप कुरूप, करे क्या काला मुझको धूप, नाम बताओ हो ना चूक ?

Ana:- कोयला

खट्टा मगर रसीला हूं, ऊपर से हरा या पीला हूं, मेरी खोपड़ी काट के पकड़ो, हाथों में मुझको तुम जकड़ो, लगा दूं रस की धार

Ans:- नींबू

Hard Hindi Paheliyan with answer

Hard Hindi Paheliyan with answer

रूप है काला खून बैगनी, ऐसी मेरी फितरत है, मेरी चमड़ी लोगों को भाए, ऐसी मेरी किस्मत है, बारिश में मैं आती हूं, मुंह का स्वाद बढ़ाती हूं ?

Ans:- जामुन

लाल रंग है, घर मेरा अंग है, सबमें ही मैं पया जाऊं, लेकिन तब हो बड़ी मुसीबत, जब  मैं कहीं बह जाऊं, हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई, हरेक के अंदर मैं मिलता भाई ?

Ans:- खून

दो मुंह वाली बड़ी निराली, ऊ पर से चौड़ी अंदर से खाली, पीटो मुझे तो निकले हैं बोल, घर में खुशी हो या गाना बजाना, तो बढ़ जाता है मेरा रोल, बड़े काम की है मेरी पोल

Ans:- ढोलक

मेरे नाम के दो हैं मतलब, दोनों के हैं अर्थ निराले, एक अर्थ में सब्जी हूं मैं, एक अर्थ में पालने वाले, सोच रहे क्या, क्यों हो मौन, बतलाओ कि मैं हूं कौन ?

Ans:- पालक

सबसे कठिन पहेलियां । Hard paheli with Answer

Hard Hindi Paheli, सबसे कठिन पहेलियां

लड़की के पास वो कोनसी चीज़ है जो उसके पास शादी से पहले भी होती और शादी क बाद भी पर शादी वाले दिन नही होती ?

Ans:- सरनेम

अन्त कटे तो कोवा बन जाए, प्रथम कटे तो बने दूरी का माप, मध्य कटे तो कार्य बने, तीन अक्षर का उसका नाम ?

Ans:- कागज

सिर पर बर्तन, मुख्य में लकड़ी, वस्तु एक अजूबा है, फंके जब फिर आंसू तपके, चाहो तो फिर महबूबा ?

Ans:- चूल्हा

गरमी की ऋतु में, मेरा बहुत उपयोग है, मुझे भिगोकर पीते हैं पानी, चटनी खाते है नर-नारी 

Ans:- इमली

ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा लगता है और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है?

Ans:- अन्ननास (अनानास)

एक लड़की कॉलेज जा रही थी, लड़के ने उस का नाम पुछा, लड़की ने कहा, ’20 साल 6 महीने ‘ ? बोलो लड़की का क्या नाम होगा ?

Ans:- सलमा

तीन पैर की चंपा रानी, शाम-सवेरे नहाय, चावल-दाल को छोड़कर, कच्ची रोटी खाय ?

Ans:- चकला-बेलन

नाम का बड़ा हूं मगर में छोटा, पर इस बात पे नहीं मैं रोता, मेरे आगे गले ना किसी की दाल, मेरे आगे दाल हो जाए बेहाल, उलझा हुआ लगा, क्या ये सवाल ?

Ans:- दही

नरम कुरकुरा नाजुक काया, बिखर जाऊं गर जोर से दबाया, पर जब खाने की हो तैयारी, मुझ बिन अधूरी रोटी तरकारी, आग में तपकर पकता हूं, गोल-गोल चांद सा दिखता हूं ?

Ans:- पापड़

ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से तो बनाया है, भगवान ने और पीछे से इंसान ने ?

Ans:- बैलगाड़ी

लिखता हूँ पर पैन नहीं, चलता हूँ पर गाड़ी नहीं, टिक -टिक करता हूँ, पर घड़ी नहीं ?

Ans:- टाइपराइटर

एक लड़की ने अपना नाम इंग्लिश में बताया, ऑय स्टार मल्टी क्रॉस, बताओ उसका नाम क्या है ?

Ans:- नयनतारा बहुगुणा

1 से 100 तक हिन्दी में गिनती । Hindi Ginti 1 to 100

नहीं सुदर्शन चक्र मगर, मैं चकरी जैसा चलता, सिर के ऊपर उलटा लटका, फर्श पे नहीं उतरता, बर्फ नहीं पर हवा है मुझमें, ठंडक मैं पहुंचाता ?

Ans:- पंखा

एक चीज़ है, ऐसी देखे चोर, मगर चुरा न सके ?

Ans:- विद्या – ज्ञान

जैसे जैसे मुझे तलाशो, दिल की अड़चन खोलो, प्यार मेरे से पायोगे, रुह की भूख मिटाओगे ?

Ans:- किताब

एक चीज़ आई ऐसी, सुबह चार टांगों पर, दुपहर को दो पर, शाम को तीन पर ?

Ans:- बचपन…जवां…और बुढ़ापा

स्थिर है मगर दिन रात चले ?

Ans:- सड़क

सफेद धरती काले छोले, हाथों बोएँ, मुँह से बोलें ?

Ans:- कॉपी पर लिखे गये….’ अक्षर’

जिस के लगे, उस को मारे, है वो हत्यारा, न वो फाँसी लगे, न जाए जेल, लगता सब को प्यारा ?

Ans:- चाकू

एक फूल है काले रंग का, सर पर सदा सुहाए, तेज धुप में खिल खिल जाता, पर चाय में मुरजाये ?

Ans:- छाता

अरोड़ा मरोड़ा थूक लगाकर कर घुसोडा, बताओ क्या है वो

Ans:- सुई धागा

एक पहेली मैं बुझू, सर को काट नमक छिड़कु ?

Ans:- खीरा

एक नारी के है दो बालक, दोनो एक ही रंग, पहला चले दूसरा सोवे, फिर भी दोनों संग ?

Ans:- चक्की

एक नारी ऐसी है, रंग जिसका मैला है, लगी रहती है वह पिया के संग, रोशनी में संग विराजती, अंधकार में भाग जती ?

Ans:- परछाई

पेट कहलाए जंगल, तीन अक्षर की सौग़ात, देने वाला दे देता, दूसरे के आए न हाथ ?

Ans:- वचन

एक आदमी दिल्ली में अपने केबिन में बैठा था, लेकिन जब वह केबिन से बाहर निकला तो वह मुम्बई में था, बताओ यह कैसे मुमकिन हो सकता है ?

Ans:- क्योंकि वह पायलेट था और वह अपने प्लेन के केबिन में बैठा था।

सुरेश अगर रीना का पिता है तो सुरेश, रीना के पिता का क्या है?

Ans:- नाम

राम रवि का भाई है। रेखा अतुल की बहन है, रवि,रेखा का पुत्र है, राम का रेखा से क्या रिस्ता है?

Ans:- पुत्र

एक ऐसा प्रश्न बताइए, जिसका उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिया जा सकता है ?

Ans:- क्या आप सो रहे हैं ?

गोल है पर गेंद नहीं, काच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता है पर सूरज नहीं, बताओ वो क्या है?

Ans:- बल्ब 

खुशबू है पर फूल नहीं, जलती है पर ईर्ष्या नहीं, बताओ वो क्या है?

Ans:- अगरबत्ती 

एक कटोरे में 8 केले पड़े हुए हैं, तो अगर आपने 5 केले उठा लिए, तो आपके पास कितने केले बचेंगे ?

Ans:- 5 क्यूंकि आपने 5 केले उठाये हैं।

एक बूढ़ा आदमी एक बकरी लेकर जा रहा था, तो किसी व्यक्ति ने उससे तीन सवाल पूछे ये बच्चे तुम्हारी कौन है,तुम्हारी उम्र कितनी है, यह बकरी कितने की है, बूढ़े ने तीनो सवालों का एक ही शब्द में जवाब दे दिया, बताओ वो शब्द क्या है ?

Ans:- 89

एक टैंक में 7 मछलियां है, अगर उसमें से 2 मछलियां मर जाये तो, टैंक में कितनी मछलियां बचेगी ?

Ans:- टैंक में 7 ही मछलियां बचेगी 

एक पेड़ में एक ही पत्ती, ओ भी रंग बिरंग, करते सभी नमन हैं उसको, मन मे भरे उमंग ?

Ans:- झंडा।

Roman Ginti 1 से 100 तक रोमन गिनती सीखें

कल्पना कीजिए आप एक अंधरे कमरे है और, आपको इस अंधरे कमरे से निकलना है, तो कैसे निकलेंगे ?

Ans:- आप कल्पना करना बंद कर दीजिए।

मामा जी के नौ सौ गाय, रात चराये दिन बांध दिया जाय ?

Ans:- तारे 

A और  B में क्या अंतर है ?

Ans:- A स्वर जबकि B व्यंजन है 

वो क्या है जो आता है, पर कभी पहुँचता नही ?

Ans:- Tomorrow आने वाला कल।

एक गाय के गले में 5 फिट की लंबी रस्सी बँधी हुई है, 15 फिट की दूरी पर चारा रखा गया है, वह चारे को कैसे खायेगी ?

Ans:- रस्सी गाय के गले मे बधी है, इसलिए चारा कही हो गाय आराम से कहा सकती है ।

खाली पेट, बड़ी मस्तानी, लोग कहें उसको, पानी की रानी, बताओ क्या ?

Ans:- नाव 

गोपाल के माँ को चार पुत्र है, जिसमें एक का नाम सोमवार,दूसरा का नाम मंगलवार,तीसरे का नाम बुधवार है तो चौथा, पुत्र का नाम क्या है ?

Ans:- गोपाल

एक पूरी तरह खाली Box में, आप कितने Apple भर सकते है?

Ans:- सिर्फ एक Apple, क्योंकि अगर आपने एक Apple रख दिया, तो वो Box पूरी तरह खाली नही रहेगा

यदि मैं आपके पिताजी के पुत्र की माता जी के, नाती की माता जी का पति लगता हूँ, तो बताइए कि हम आपके रिश्ते में क्या लगेंगे ?

Ans:- भाई (Brother)

75+ Best Short Moral Stories in Hindi For Kids 2023

मेरे नाना के पापा के बहन के बेटे के बेटे की बेटी, मेरे नाना के बेटी के बेटे क्या लगेगी?

Ans:- भाई-बहन

दो घरो मे आग लग गयी थी, एक अमीर के घर मे, एक गरीब के घर मे, आप बताईए पुलिस सबसे पहले किस घर की आग बुझाएगी ?

Ans:-  किसी के घर नहीं, क्योंकि पुलिस आग नहीं बुझती बता सकते हैं।

एक लड़का एक लड़की से उसका नाम पूछता है, वो कहती है मेरा नाम मेरी कार की नम्बर प्लेट में छुपा है, कार का नम्बर था WV733N, लड़की का नाम बताइए?

Ans:- NEELAM

ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं, फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

Ans:- थर्मामीटर (Tharmameter)

पैर नहीं फिर भी चलती है, बताओ क्या ?

Ans:- घडी

पीली पोखर, पीले अंडे, जल्द बता नहीं मारूँ डंडे..!

Ans:- बेसन की कढ़ी

बिन बताये रात को आते हैं, बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं, बताओ तो क्या हैं ?

Ans:- तारे

सुबह सुबह ही आता हूँ, दुनिया की ख़बरें लाता हूँ, सबको रहता मेरा इंतजार, हर कोई करता मुझसे प्यार..!

Ans:- अख़बार

ऐसी कौन सी चीज है, जिसे बेहद ही नुकसानदेह माना जाता है, लेकिन फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते है.!

Ans:- गुस्सा

एक ही माँ के दो पूत, दोनों की महान अलग करतूत, भाई को भाई से लाग, एक ठंडा दूसरा आग ? 

Ans:- चाँद-सूरज 

वह कौन-सा प्राणी है, जो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर सकता है?

Ans:- जिराफ (क्योंकि जिराफ की जीभ 21 इंच की होती है, और वो अपनी जीभ से कान को भी साफ़ कर सकता है) 

दो भाई लड़ते आपस में, शोर बहुत करते हैं, जो भी आकर पड़े बीच में, उसे पीस धरते है ?

 Ans:- चक्की 

साल के किस महीने में, एक व्यक्ति सबसे कम सोता है?

 Ans:- फरवरी

नाम उसका उल्टा-सीधा एक समान, न्याय दिलाना उसका काम, सही करे या गलत निर्णय, पर सब करते उसका सम्मान ?

 Ans:- जज

न कभी होता है जन्म, न कभी होता है मरण, सब जीवों में आती-जाती, मैं अजर-अमर कहलाती ?

 Ans:- आत्मा

दो अक्षर का उसका नाम, हिमालय से वह निकलती, ऐसी मान्या है साथियों, पाप वह सभी के धोती ?

 Ans:- गंगा

दो अक्षर का मेरा नाम, हर चीज जलाना मेरा काम, सबको मैं डराती–भगाती, मिट्टी पानी से डर जाती ?

 Ans:- आग

ऐसी कौन सी चीज़ है, जो पुरे गांव में घूमती है, मगर मंदिर में जाने से डरती है?

Ans:- चप्पल (Sandals)

एक पुल की चौड़ाई सिर्फ इतनी है, कि एक ट्रक आ सकता है या जा सकता है, दो ट्रक वाले आमने-सामने आ जातें हैं, वे पुल को कैसे क्रास करेंगे ?

Ans:- ट्रक नही आ सकता पर ट्रक वाले आ जा सकते है 

एक बार भोजन कर लो, तुमको खूब खिलाऊँ, अगर दुबारा मुझको चाहो, काम नही मै आऊँ ?

Ans:- पत्तल 

शरीर के किस भाग में कभी, पसीना नही आता ?

Ans:- आंख

ऐसी कौन-सी जगह है, जहां बहुत से लोग होते है, लेकिन फिर भी हर कोई अपने आप को, अकेला ही महसूस करता है ?

Ans:- एग्जाम हॉल (Exam Hall)

दो किसान लड़तें जाए उनकी खेती बढ़ती जाए ?

Ans:- स्वौटर की बुनाई 

हरी डंडी लाल कमान,तोबा तोबा करे इन्सान बताओ क्या ?

Ans:- लाल मिर्ची 

तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो शस्त्र बनु

अंत कटे तो ज्वाला ,मध्य कटे तो बनु मैं आन,

बोलो क्या हैं मेरा नाम ?

Ans:- आँगन 

कौन सी ऐसी जगह है जहां अमीर और गरीब आदमी दोनों को कटोरी लेकर खड़ा रहना पड़ता है ?

Ans:- गोल गप्पे की दुकान 

मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ, फूलों से निकलता हूँ , मखियाँ लेती चूस , तो बताओ मेरा नाम ?

Ans:- शहद 

सुनना मेरा काम, रात को करता आराम, रात कोई होती आवाज,तुम्हे करता होशियार ?

Ans:- कान 

कौन-सी चीज बच्चे को जवान और, जवान को बुढा बना देती है ?

Ans:- उम्र (age)

हम बीस लोग हैं, हर बार तुम हमारे सर काटते, हम फिर उग आते, तो बताओ नाम जाते जाते ?

Ans:- नाखून 

तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी, न भाड़ा न किराया दूँगी, घर के हर कमरे में रहूँगी, पकड़ न मुझको तुम पाओगे, मेरे बिन तुम न रह पाओगे, बताओ मैं कौन हूँ ?

Ans:- हवा 

ना कभी किसी से किया झगड़ा, ना कभी करी लड़ाई फिर भी होती रोज पिटाई ?

Ans:- ढ़ोलक 

पैसा खूब लुटाती हूँ, घर घर पूजी जाती हूँ, मेरे बिना बने ना काम, बच्चों बताओ इस देवी का नाम ?

Ans:- माँ लक्ष्मी

मैं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खाले ?

Ans:- इलायची 

एक नार तरवर से उतरी, सर पर वाके पांव, ऐसी नार कुनार को, मैं ना देखन जाँव ?

Ans:- मैना 

चार पाँव पर चल न पाए, चलते को भी वह बैठाए ? 

Ans:- कुर्सी

दिन में मुर्दा, रात में जिंदा ?

Ans:- दीपक 

मेरा भाई बड़ा शैतान, बैठे नाक पर पकड़े कान ?

Ans:- चस्मा

एक जानवर रंग रंगीला, बिना मारे वह रोवे, उस के सिर पर तीन तिलाके, बिन बताए सोवे ?

Ans:- मोर 

एक गुनी ने यह गुन कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना, देखा जादूगर का हाल, डाले हरा निकाले लाल ?

Ans:- पान 

कभी माँ है, कभी है बहना, पत्नी रूप में क्या कहना, दुनिया में जो हमको लाती, बूझो भला क्या जानी जाती ?

Ans:- नारी / औरत / स्त्री / महिला

मुन्नी की मम्मी के भाई, दूर गगन में हैं परछाई, चंदा से, उनका हो वर्णन, मम्मी बांधे राखी का बंधन ?

Ans:- मामा

एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं जिनका नाम है, मार्च, अप्रैल और मई, बिल्ली का नाम क्या है ?

Ans:- एक और क्या, (इसके दो उत्तर संभव है पहला “एक” और दूसरा उत्तर “क्या” हो सकता है, प्रश्न में कहा गया है एक बिल्ली के तीन बच्चे वहीं अंत मे कहा गया है बिल्ली का नाम क्या है?)

आप खाली पेट कितने केले खा सकते हैं?

Ans:- सिर्फ एक क्योंकि, एक खाने के बाद आप खाली पेट नहीं रहेंगे ।

माना की लड़की की उम्र 17 साल है, तो बताइये, उसके पापा का नाम क्या होगा ?

Ans:- माना

रमेश के पिता के 5 बच्चे.

1. भास्कर,

2. नीरज,

3. लोकेश,

4. ललित,

5 वें का नाम बताओ ?

Ans:- रमेश के पिता .. यानी रमेश पांचवा नाम हुआ

एक स्कूल में तीन दोस्त रहते थे,उनका नाम था, 1 हिंदी….2 अंग्रेजी…3 गणित, वे एक दिन बाहर घूमने गए अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया तो

1 हिंदी ने कहा मदद करो मदद करो

2 अंग्रेजी ने कहा हैल्प मी हेल्प मी

3 तो बताओ गणित ने क्या कहा ?

Ans:- Help us!! मदद करो (वैसे तो हिंदी, अंग्रेजी और गणित सिर्फ उन दोस्तों का नाम था इसका मतलब ये नही की वो सब उसी भाषा मे बात करें।तो गणित वाला हिंदी और अंग्रेजी दोनो में चिल्लाया होगा ताकि कोई तो समझे 

1 आदमी ने 1 ऊंगली से 6 लोगों को 6 सेकण्ड में, उपर पहुँचा दिया…क्या वो…सुपरमेन था ? : नहीं…स्पाइडरमेन ? : नहीं…, रजनीकांत ? : नहीं…नहीं…नहीं…नहीं, तो वो कौन था ?

Ans:- Lift Man (लिफ्टवाला)

मैंने 20 को काट दिया,फिर भी,ना कानून तोडा ना खून किया,ऐसा तो मैंने क्या किया ?

Ans:- नाखून काटा 

China के बीच मे क्या है? सोचो और बताओ ?

Ans:- ” i”.

कौन-सा इंग्लिश का वर्ड है, जो इंग्लिश में हमेशा Incorrectly, स्पेल किया जाता है ?

Ans:- Incorrectly

किस सवाल का जवाब, हर वक़्त बदलता रहता है ?

Ans:- समय क्या हुआ है ?

सभी खाली जगह में एक ही शब्द आएगा…  …तरसते थे एक …. के लिए, वो …. भी आया एक ….. के लिए, सोचा उस …. को रख लू हर ….  के लिए, पर वो …. भी ना रूका एक …. के लिए

Ans:- पल 

फल-फुल और छाया देता, साथ में देता लकड़ी, चोट चुपचाप सहन करुं, कोई मारे कितनी तगड़ी ?

Ans:- वृक्ष 

ऐसी कौनसी चिज है जो फटने के बाद भी आवज नही करती है ?

Ans :- ढूध ( Milk )

दोस्तों आखरी पहेली आपके लिए है जिसका जवाब आपको नीचे कमेंट बॉक्स में देना है

दोस्तों आज हम देखेंगे कि आपका दिमाग कितना तेज इसलिए आज हम आपसे मजेदार पहेलियां पूछेंगे Hindi Paheliyan With Answer देखते हैं आप कितनों का जवाब सही दे पाते हैं आप अपना जवाब कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं

वह क्या है जिसे आप बिना पकड़े तोड़ सकते हैं?

पहेलियाँ बुझाने के क्या लाभ होते हैं?

पहेलियाँ बुझाने से कई प्रकार के लाभ हो सकते हैं, जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं।

  1. तर्क बुद्धि यानी लॉजिक के स्तर पर मजबूत हो सकते हैं।
  2. बच्चों को ध्यान केंद्रित यानी एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
  3. समस्या को सुलझाने की क्षमता का विकास होता है।
  4. बातों में छिपी गहराई को समझने का कौशल बढ़ सकता है।
  5. एक कड़ी से दूसरी कड़ी जोड़कर जवाब बनाने की कला का विकास हो सकता है।
  6. नए शब्दों को सीख सकते हैं।
  7. दिमाग की एक्सरसाइज हो जाएगी, जिससे मस्तिष्क अच्छे से कार्य करेगा।

पहेलियाँ बुझाना बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि करने के साथ ही साथ काफी मनोरंजक और दिलचस्प होता है। यह दिलचस्प होने के साथ ही शैक्षिक भी होते हैं, जो बच्चों को कुछ अलग तरीके से सोचने के लिए प्रेरित करते हैं।

अगर आप भी हमें कोई पहेली हमें भेजना चाहते हैं तो भेज सकते हैं। आप हमें अपनी पहेलियाँ हमारे Contact Us Page में जाकर दिए गए Form के द्वारा आसानी से भेज सकते हैं। इसके अलावा अगर आप हमें अपना कोई बहुमूल्य सुझाव देना चाहते हैं या हमसे किसी तरह से कोई सम्पर्क करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment