सपने में लड्डू गोपाल को देखने का क्या मतलब है | sapne me laddu gopal ko dekhna | सपने में लड्डू गोपाल को देखना

Admin

स्वप्नफल

5/5 - (1 vote)

सपने में पीले लड्डू देखने का अर्थ | Meaning of Seeing Yellow Laddus in Dream in Hindi


सपने में पीले लड्डू देखना का अर्थ : नमस्कार दोस्तों मैं रवि कुमार यादव स्वागत करता हूँ मेरे ब्लॉग हिंदी गाइड पर आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की सपने में लड्डू देखने (Sapne Mein Laddu Dekhne) का क्या मतलब या अर्थ है.

जैसे कि आप सब ने मंगल अवसर पर लड्डू को आपने जरूर देखा होगा क्योंकि यहाँ खुशी के अवसर पर ही बाटा जाता है इसके बिना ख़ुशी को अधूरा माना जाता है.

कि जब भी लड्डू की बात आती है तो यह लड्डू का नाम सुनते ही सबके मुँह में पानी आ जाता है. यहाँ खुशी में बाटे जाते है और खाये जाते है। यदि किसी सपने में आप पीले लड्डू देखते है तो यह सपना सकारात्मक सपना है। अर्थत यह जब आप नींद में होते है तो उस समय ब्यक्ति अचेतन की अवस्था मे होता है। व्यक्ति का मन साफ शुद्ध होता है यदि उस वक्त सपने में लड्डू दिख जाए तो ।

सपने में लड्डू देखने का मतलब | Seeing Laddus in a Dream in Hindi


यदि सपने में पीले पीले लड्डू से भरा डब्बा या किसी थाली में लड्डू दिख जाय तो यह बहुत ही शुभ सपना माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सपने का मतलब है कि आपके घर मे मांगलिक कार्य होने वाले है. घर मे शादी विवाह, मुंडन, जनेऊ संस्कार के अलावा कोई भी शुभ कार्य हो सकता है। किसी की जॉब  लगने का सूचना मिल सकती है। परीक्षा में कोई पास हो सकता है, या किसी का प्रमोशन होने वाला हो सकता है. सपने में लड्डू देखने का मतलब अर्थात आपको जल्दी ही कोई सुभ कर्य होने वाला है. या होगा सुख एवं धन की प्राप्ति होगी सपने में लड्डू देखने का अर्थ होता है.

 सपने में लड्डू को खाना | Eating Laddus in a Dream in Hindi


यदि आप सपने में लड्डू को खाते हुए अपने आपको देख रहे हो तो यह भी एक सुबह संकेत है. जो आपके घर में आने वाली खुशियों का संकेत दे रही है. सपने में लड्डू खाते देखने का मतलब भी एक शुभ संकेत की और इशारा करता है. सपने में लड्डू खाते देखने का अर्थ इस बात का संकेत देता है की आपका कोई बिगड़ा हुआ काम है तो वो जल्दी ही सुधर ने वाला है. मतलब की आपके किसी भी कार्य में रुकावट नहीं आएगी। जिसके लिए आपको खुश होना चाहिए। की आपके बिगड़े काम जल्द से जल्द ठीक हो जायेगी

सपने में लड्डू बनाना | Making Laddu’s in a Dream in Hindi


यदि आप अपने आपको सपने में लड्डू बनाते हुए देखते है. या सपने में लड्डू बेचते हुए देखते है. सपने में लड्डू बनाने का मतलब भी एक शुभ समाचार की और इशारा करता है. सपने में लड्डू बनाने का मतलब इस बात का संकेत देता है की आपको धन की भी प्राप्ति हो सकती है. सपने में लड्डू बनाने का मतलब की सुख-समृद्धि बढ़ने का संकेत देता है ये सपना तोह इस प्रकार सपने में लड्डू देखना या लड्डू बनाने का अर्थ स्पष्ट होता है.

सपने में लड्डू बाटना | Distributing Laddoos in a Dream in Hindi

स्वपना ज्योतिष शस्त्र के अनुसार दोस्तों आप अपने आपको यदि सपने में लड्डू बटाते (sapne mein laddu batate) हुए देखते है. तो यहाँ सपना भी आपको बहुत शुभ फल देने वाला है. यहाँ सपना यहाँ दर्शता है की आप की मनोकामनएं , सफलता पूर्ण होने की बात को बताता है.

सपने में लड्डू चोरी करके खाना | Stealing Laddoos in The Dream in Hindi

चोरी करना एक सघन्य अपराध होता है अगर आप अपने आपको सपने में लड्डू चोरी करते हुए देकते है तो | सावधान हो जाएं क्यूंकि यह एक नकरात्मक सपना है. जो आपको सचेत करता है की आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या आने वाली है. जो आपको आने वाले समय में किसी बड़ी नुकशान की आशंका हो सकती है.

सपने में लड्डू गोपाल को देखना | Seeing Laddu Gopal in the Dream


सपने में लड्डू गोपाल को देखने का क्या मतलब है | sapne me laddu gopal ko dekhna | सपने में लड्डू गोपाल को देखना
सपने में लड्डू गोपाल को देखने का क्या मतलब है | sapne me laddu gopal ko

सपने में लड्डू गोपाल sapne me laddu gopal ko dekhna अर्थात श्रीकृष्ण को बल अवश्था में देखना शुभ या अशुभ होता है. इसके बारे में बात करेंगे दोस्तों यदि आप सपने में साक्षात् लड्डू गोपाल को देखते है.सपने में लड्डू गोपाल को देखने का क्या मतलब है. तो यहाँ सपना बहुत ही सुभ संकेत देने वाला सपना है दोस्तों यहाँ सपना बहुत ही कम लोगो को ही आता है. केवल भग्यशाली व्यक्ति के सपने में लड्डू गोपाल आते है और अपने साक्षात् दर्शन देते है. अदि अपने लड्डू गोपाल को अपने सपने में देखा है तो आप बहुत ही भाग्यशाली व्यक्ति है. क्यूंकि ऐसे सपने लाखों लोगो में केवल किन्ही एक को ही आते है.

और पढ़े

सपने में शिव जी को देखने का मतलब

सपने में काला नंग देखने का मतलब

सपने में विधवा देखने का क्या संकेत है

सपने में रिश्तेदार देखने का क्या मतलब होता है

सपने में सोने का गिलास, सपने में सोने का गिलास टूटते हुए देखना

हमरे अन्य लिंक्स

छत्तीसगढ़ी शयरी

छत्तीसगढ़ी लिरिक्स

क्रिस्चियन लिरिक्स

दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको हमारा पोस्ट सपने में लड्डू देखना पसंद आया होगा। धन्यवाद

Leave a Comment