विषय सूचि
आखिर क्यों हमें बड़े बुजुर्गो द्वारा रात में पेड़ के नीचे सोने के लिए मना किया जाता है
आप ने कभी न कभी यहाँ वाक्य जरूर सुना होगा की रात में पेड़ के निचे नहीं सोना चाहिए यहाँ सलहा अक्सर आपको वृद्ध व्यक्ति द्वारा सुनने को मिल जायेगा। आखिर क्यों हमें बड़े बुजुर्गो द्वारा हमें रात में पेड़ के नीचे सोने के लिए मना किया जाता है. और रात में पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए आज इसी सवाल का जवाब लेकर हम आये है दोस्तों जिससे आप जान पाएंगे रात में पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए।
पौधे सूर्य के प्रकाश में कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते और प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा अपना भोजन बनाते हैं और हमारे लिए ऑक्सीजन छोड़ते हैं. ये हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. पर्यावरण को शुद्ध रखने में हमारी सहायता करते हैं. परन्तु रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए पर क्यों. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं. और जानते है रात में पेड़ के नीचे सोने से क्या परिणाम हो सकते है.
पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है. पेड़ हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. ये मनुष्य को अपनी आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के संसाधनों को प्राप्त कराते हैं. पर्यावरण का संतुलन भी तो पेड़ों से ही होता है.
परन्तु रात में पेड़ो के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.
हम सब जानते है कि मनुष्य ही नहीं बल्कि अन्य प्राणी भी श्वसन प्रक्रिया करते हैं. इस क्रिया से ग्लूकोज और ऑक्सीजन प्राप्त होता है
जिससे उर्जा मिलती है, ताकि हम अपने काम-काज को अच्छे से कर पाए. अर्थार्त इस क्रिया से कार्बन डाईऑक्साइड और पानी पैदा होता है. कार्बन डाईऑक्साइड को किसी-न-किसी तरह शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है. क्या आप जानते हैं
कि पेड़-पौधे भी श्वसन की क्रिया करते हैं? पेड़ों को भी तो उर्जा की जरुरत होती है ताकि वह अपना काम कर सके. प्रकाश संश्लेषण की मदद से पौधें उर्जा प्राप्त करते हैं.
यहीं वजह है कि रात को पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए. दिन में जहां पेड़ों से ऑक्सीजन मिलती है वहीं रात के समय पेड़ों से कार्बन डाई ऑक्साइड मिलती है. ऐसी स्थिति में अगर आप रात के समय पेड़ के नीचे सोते है तो कार्बन डाई ऑक्साइड की वजह से व्यक्ति का दम घुटने लगता है. कई केस में तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.
रात को पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए अब आप जान गए होंगे. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया आइकॉन से इसे शेयर करे ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके
कौन सा ऐसा पेड़ है जो 24 घंटे ऑक्सीजन देता है ?
जैसे की आप जानते है की हमारे दैनिक जीवन में पीपल जैसे पेड़ पौधों का काफी महत्व है. इनके बिना पृथ्वी में जीवन की कल्पना करना बेमानी होगा. हम सभी जानते है कि पेड़ हमारी कई जरूरतों को पूरा करते है जिनमें सबसे महत्वपूर्ण चीज ऑक्सीजन है. इतना ही नहीं पेड़ प्रदूषित हो रहे वातावरण को रहने लायक बनाते हैं. यही वजह है कि आधुनिक से आधुनिक सिटी में भी सड़क के किनारे पेड़ लगाये जाते है ताकि ये वातावरण को प्रदूषण से बचा सके और हमें ताजी ऑक्सीजन मिल सके पीपल एक ऐसा महत्वपूर्ण वृक्ष है जो बिना रुके 24 घंटे ऑक्सीजन देता है, पीपल का पेड़ रात में ऑक्सीजन छोड़ता है? आपने अक्सर ये सुना होगा कि पेड़ पौधे रात में ऑक्सीजन की जगह कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं.
दुनिया में सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा कौन सा है ?
बाँस एक सपुष्पक, आवृतबीजी, एक बीजपत्री पोएसी कुल का पादप है। इसके परिवार के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य दूब, गेहूँ, मक्का, जौ और धान हैं। यह पृथ्वी पर सबसे तेज बढ़ने वाला काष्ठीय पौधा है।
रात को पीपल के पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए
जैसे की हम सब जानते है पीपल पेड़ हिन्दू धर्म अनुसार बहुत पूजनीय वृक्ष होता है | कई लोगो में ऐसा भ्रम है की पीपल के पेड़ के निचे सोने से मनुष्य की जान जा सकती है रात को पीपल के पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए | परन्तु यहाँ बात बिलकुल गलत है क्योंकि पीपल का वृक्ष एकमत्र ऐसा वृक्ष है जो जो बिना रुके 24 घंटे ऑक्सीजन देता है, पीपल का पेड़ रात में बाकी वृक्ष की तरह कार्बन डाईऑक्साइड नहीं छोड़ता इसलिए यहाँ सबसे सेफ सुरक्षित वृक्ष है | जो हमेशा ऑक्सीजन छोड़ता है?
कौन सा पेड़ रात में ऑक्सीजन छोड़ता है ?
पीपल एक ऐसा महत्वपूर्ण वृक्ष है जो बिना रुके 24 घंटे ऑक्सीजन देता है, पीपल का पेड़ रात में ऑक्सीजन छोड़ता है? आपने अक्सर ये सुना होगा कि पेड़ पौधे रात में ऑक्सीजन की जगह कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं.