
भारत में फलों का राजा कहे जाने वाले आम की पूरे देश में एक अलग ही पहचान रखता है आज आम पर कविता आप के लिए लाए है। Mango Fruits के स्वाद पर सभी लोग दीवाने है ये फल बच्चो को बहोत पसंद है क्योंकि Aam देखने में Yellow Colour के होते है।
आम भारत का राष्ट्रीय फल है। यह फल गर्मी के मौसम में आता है और इसकी मिठास, स्वाद और आकर्षक रंगबिरंगी दिखावट के कारण यह लोगों को बहुत पसंद है। आम वृक्ष का नाम ‘मंगीफेरा इंडिका’ है और यह वृक्ष सबसे ज्यादा दक्षिण एशिया में पाया जाता है।
बसंत ऋतु के गर्मी मौसम में ये Mango Tree पे जब कोई आम कच्चे से पक जाते तो आम बहोत मीठा स्वाद देता है जिसे बूढ़े जवान बच्चे बड़े ही अंदाज में खाते है।
आम का वृक्ष मध्यम आकार का होता है और इसकी पत्तियाँ हरे रंग की होती हैं। इसके फूल धूम्रपान के रंग के होते हैं और इनकी सुगंध मनोहारी होती है। इस वृक्ष की फलों की विशेषता है कि ये बहुत मीठे और रसीले होते हैं। आम का फल बड़ा, गोल और ठोस होता है। इसकी खाल हलके हरे रंग की होती है जो ढ़ेर सारे विटामिन और पोषक तत्वों से भरी होती है।
आम के बहुत सारे प्रकार होते हैं जैसे कि लंगड़ा, दसहरी, अल्फांसो, केसरी आदि। इनमें से अल्फांसो आम सबसे प्रसिद्ध है और इसे ‘राजा आम’ के नाम से भी जाना जाता है। इसकी खासियत यही है कि इसका अंदर का मीठास और स्वाद अन्य आमों से बेहद अलग होता है।
आम खाने के फायदों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आदि तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। इसके सेवन से हमारी आंत, आँखें, त्वचा, बाल और हड्डियाँ स्वस्थ रहती हैं। यह पाचन क्रिया को भी सुधारता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है।
आम का सेवन ताजगी और सुगंध देता है और यह गर्मी के दिनों में ठंडा कायरी भी देता है। इसके अलावा, आम का इस्तेमाल फलाहारी और मिठाईयों में भी किया जाता है। आम पनीरी, आम पना, आम चटनी, आम कुल्फी, आम आचार, आदि भारतीय मसालेदार खानों की मशहूरता हैं।
इस प्रकार, आम हमारे देश की मान्यता, स्वाद और सुंदरता का प्रतीक है। यह एक आनंददायक और पौष्टिक फल है जिसे हम गर्मी के मौसम में खाना चाहते हैं। इसकी खासियतें और स्वाद के कारण, आम को बच्चे से लेकर बड़े सबको पसंद होता है।
आम पर रसीली मधुर कविता । रसभरे आम । खाओ खाओ जी भर कर आम।

आम फलों का राजा कहलाता है । Poem on Mango in Hindi
आम फलों का राजा कहलाता है,
मीठा आम सबको खूब भाता है,
इसे देखकर बच्चों का मन ललचायें,
आम मिलने पर इसको जम कर खाये.
पीला-पीला बड़ा रसीला होता है आम,
बच्चे खाते है इसको सुबह और शाम,
फलों का राजा होता है आम.
इसको खाने के चक्कर में लोग छोड़ देते है काम.
छोटे बच्चो के सपने में आता है आम,
सपने में छोटू खाता है आम,
सुबह-सुबह मम्मी देती है जगा
छोटू रोता है कहकर आम-आम.
मम्मी कहती बागों में है मुस्काते आम,
तुम्हारे मन को जो भाते है आम,
मीठी-मीठी महक बिखरे
पेड़ो पर कच्चे-पक्के प्यारे आम.
बाग़ में जाओ,
ढेर सारा आम लाओ,
सबके संग बांटकर
इसको प्यार से खाओ.
आम दे । Poem On Mango in Hindi
मेढ़क बोला आम दे
चिड़ियाँ बोली दाम दे
मेढ़क बोला दाम नहीं
चिड़ियाँ बोली आम नहीं
एक आम नीचे टपका
मेढ़क ने झट से लपका
चिड़ियाँ बोली खाना मत
मेढ़क बोला आना मत
चिड़ियाँ बोली आम दे
मेढ़क बोला दाम दे|
मीठा आम कविता । Poem on Mango Fruit in Hindi
स्वाद में खट्टा मीठा आम
बात है इसमें कोई खास
हर कोई देख इसे ललचाये
बिन खाये फिर रह ना पाये
गर्मी के मौसम में आता
फलों का राजा कहलाता!
भारत के आम । Bharat ke aam
फलों का राजा होता है आम,
गर्मियों में आता है हर साल।
खाते जिसे बच्चें, बुड्ढे जवान,
सभी जगह मिलता हर हाल।।
इससे जूस बनाके कोई पीते,
कोई इसको ऐसे में चूस लेते।
रस भरें आम सेहत खज़ाना,
अमीर ग़रीब सभी इसे खाते।।
भारत में जिसके अनेंक नाम,
दशहरी लगड़ा सफैदी केसर।
पैरी वनराज सिन्दुरा व चौसा,
आम्रपाली रुमानी हिमसागर।।
सदाबहार मल्लिका सुंदरजा,
इमामपसन्द हापुज रसपुरी।
चेरुकुरसं सुवर्णरेखा मूवन्दन,
चंद्रकरण मालदोई तोतापुरी।।
नीलम माटीमीठा मालगोवा,
जर्दालु गुलाबखास बादामी।
किशनभोग बंगनपल्ली बीजू
बना घरौंदा अमराई के बीच।।
भारत में पैदा होते यह आम,
जिनके है भिन्न भिन्न ये नाम।
फलों में मीठे है सबसे आम,
खाकर आम करते है आराम।।
आम फलों का राजा है कविता । Short Poem On Mango in Hindi
फलों का राजा आया आम
खट्टे मीठे प्यारे आम।
कच्चे होते खट्टे आम
दाल मे डालो कच्चे आम।
भून के खाओ कच्चे आम
पके खाओ तुम मीठे आम।
काट -बाँट कर खाओ आम
उपवन मे गुच्छो मे आम।
गर्मी मे तरोताजा करता
प्यारा-प्यारा मीठा आम ।
चटनी और आचार बनाओ
नित दिन खाओ न्यारे आम ।
दिल को खुश करता है आम
जन-जन को मन भाता आम।
छोटे -बड़े मिलत हैं आम
भाँति-भाँति स्वादिष्ट हैं आम।
रस अरूस्वाद निराला आम
जन- जन का है प्यारा आम।
बच्चे इसे प्रेम से खाते
मम्मी पापा भी हरसाते ।
कहते हैं इसको फलों का राजा । Hindi Poem on Mango
कहते हैं इसको फलों का राजा
इस से बनता है स्लाइस और माज़ा
खाओ इसको ठंडा ठंडा
यही है असली मिठास का फंडा
इसका चाहे शेक बना लो
चाहे आइसक्रीम बना के खालो
चाहो तो गुठली को मिटटी में डालो
और इसका पेड़ लगा लो
कच्चा हो तो आचार बना लो
पका हो तो जूस बना लो
बूझो बूझो कौन है ये?
हाँ है ये वही रसीला आम
-अनुष्का सूरी
आम पर शायरी । Shayari on Mango in Hindi
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता…
और…बाबू ने थाना थाया वाला प्यार…
कभी सच्चा नहीं होता.
बटोर थे वो चोरी के आम । Mango Tree Poem in Hindi
वो अमिया की बौर देख,
मन में फल की आस जगाना..
राह चलते पेड़ो पर, आमों को ताड़,
हरे से पीले रंग की कल्पना करते जाना,
बचपन के वो रंगीन अनुभव बनकर याद हैं..
ये आम नहीं, बहुत ही खास है..
वो कच्चे कैरी की चाहत में,
बीच दोपहर पेड़ो पर निशाने लगाना,
आहट पाकर किसी के आने की ,
बटोर कर वो चोरी के आम, भाग जाना..
बचपन की वो खट्टे मीठे अनुभव बनकर याद हैं,
ये आम नहीं, बहुत ही खास हैं..
पापा का वो मेरी पसंद वाला आम लाना,
फिर भाई बहन के बीच,
माँ के आम्र आबंटन प्रक्रिया में,
मुझे अतिरिक्त आम मिल जाना..
और भैया का होकर उदास मुँह बनाना,
वो मीठे रसीले अनुभव बनकर याद हैं..
यह आम नहीं, बहुत ही खास है..
अब भी रसीले आम आते हैं…
अब भी कैरी मन को भाती है…
पर पहले सी मिठास ना मिल पाती है..
बचपन का वो आम अनुभव बनकर याद है..
ये आम नहीं, बहुत ही खास है…
– सपना चौधरी चंचल
गर्मी का मौसम आया है । Poem on Mango in Hindi
गर्मी का मौसम आया है,
मीठे-मीठे आम संग लाया है,
बच्चे-बूढ़े-जवान सबके मन को भाता है,
खाने को जिसको मिल जाए वो खुश हो जाता है.
पके रसीले आम देखकर मन ललचाया,
पेड़ से तोड़कर ढेर सारा आम लाया,
घर में सबको दो-दो आम बांटकर
बाकी आम अकेले खाया.
आम फलों का राजा कहलाता है । best Hindi Poem on Mango
आम फलों का राजा कहलाता है,
मीठा आम सबको खूब भाता है,
इसे देखकर बच्चों का मन ललचायें,
आम मिलने पर इसको जम कर खाये.
पीला-पीला बड़ा रसीला होता है आम,
बच्चे खाते है इसको सुबह और शाम,
फलों का राजा होता है आम.
इसको खाने के चक्कर में लोग छोड़ देते है काम.
छोटे बच्चो के सपने में आता है आम,
सपने में छोटू खाता है आम,
सुबह-सुबह मम्मी देती है जगा
छोटू रोता है कहकर आम-आम.
मम्मी कहती बागों में है मुस्काते आम,
तुम्हारे मन को जो भाते है आम,
मीठी-मीठी महक बिखरे
पेड़ो पर कच्चे-पक्के प्यारे आम.
बाग़ में जाओ,
ढेर सारा आम लाओ,
सबके संग बांटकर
इसको प्यार से खाओ.
मीठे और रसीले आम, दादाजी के बाग में । Poems in Hindi for Mango
मीठे और रसीले आम, दादाजी के बाग में।
हम जाते जब होती शाम, दादाजी के बाग में।।
कच्चे और पके आमों से,
झुकी बाग की डाली।
रात और दिन करते रहते,
दो माली रखवाली।।
तोते आते रोज तमाम, दादाजी के बाग में।
मीठे और रसीले आम, दादाजी के बाग में।।
अच्छे लगते आम रसभरे,
हम सब मिल कर खाते।
आम फलों का राजा होता,
दादाजी समझाते।।
नीलम, केसर, लँगड़ा आम, दादाजी के बाग में।
मीठे और रसीले आम, दादाजी के बाग में।।
आम बहुत गुणकारी होता,
सेहत सही बनाता।
और आम के पत्तों से भी,
रोग दूर हो जाता।।
गुठली के मिल जाते दाम, दादाजी के बाग में।
मीठे और रसीले आम, दादाजी के बाग में।।
त्रिलोक सिंह ठकुरेला
- हनुमान जन्मोत्सव पर कविता । बजरंगबली का जन्मोत्सव पर कविता । Poem On Hanuman Janmotsav In Hindi
- ईद मुबारक कविता । ईद पर कवितायें । Eid Mubarak Poem In Hindi
- पुस्तक/किताबों पर सुंदर कविताएं । Poem On Books In Hindi
- पक्षियों/चिड़िया पर हिंदी कविताएं । Poem On Birds In Hindi
उम्मीद करूँगा की आप को ये आम पर कविता । फलों का राजा आम पर बेहतरीन हिंदी बाल कविता। Poem on Mango in Hindi पसंद आई होगी और आपसे निवेदन करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा आप इस आम पर कविता को अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को भी शेयर जरूर करें धन्यवाद