इस समय अधिकतर लोग ऑनलाइन ट्रेन की सीट बुक करते हैं । यह काम कोई भी आसानी से कर सकता है । इसके लिए आपके पास IRCTC का खाता होना चाहिए । इस आर्टिकल IRCTC New Account Open Online में हमने आईआरटीसी में खाता कैसे बनाएं के बारे में बताया है ।
Covid-19 के बाद से 90% लोग ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं । यहां तक कि लोग 2 दिन पहले से ही ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं । ताकि वह पहले से ही जनरल डिब्बा अथात कम कीमत की सीट बुक कर पाए । वरना वह सीट बुक होने पर आपको उससे महंगा सीट 2s को बुकिंग करना पड़ेगा । जो उससे दुगनी कीमत की होती है । यदि आप ट्रेन बुकिंग की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें ।
IRCTC New Account Open Online
IRCTC में खाता होने के कुछ फायदे
आईआरसीटीसी में खाता होने के कुछ फायदे भी हैं । जो नीचे दिए गए हैं ।
- आप खुद से ट्रेन की सीट बुक कर सकते हैं ।
- ट्रेन की सीट बुकिंग के लिए ऑनलाइन सेंटर में नहीं जाना पड़ेगा ।
- ऑनलाइन सेंटर में आप टिकट का काम का कुछ पैसा ज्यादा लेते हैं । आप खुद से सीट बुक करके अपने पैसे बचा सकते हैं ।
- IRCTC से ट्रेन की टिकट कैसे बुक करें ?
- Indian Railway Seat Availability कैसे चेक करें ?
आईआरसीटी में खाता कैसे बनाएं ?
आईआरसीटी में खाता बनाना बहुत ही आसान है या नीचे आपको खाता बनाने की प्रक्रिया बताई गई है ।
- IRCTC ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं या गूगल पर जाकर IRCTC लिख कर खोजें या इस लिंक पर जाएं ।
- कोने में लॉगिन क्लिक करें । लॉगइन पेज में नीचे Register पर क्लिक करें । यहां आपको तीन टाइप की डिटेल भरनी पड़ेगी Basic ,Personal तथा Address ।
- Basics में एक Unique Username , 8 अंकों का पासवर्ड ( Small या Capital अल्फाबेट या अंक ) भरे । अब भाषा तथा एक सिक्योरिटी क्वेश्चन सेलेक्ट करके उसका उत्तर दें । अब Countinue पर क्लिक करें ।
- Personal में आपको आपका नाम , जन्मदिन , मोबाइल नंबर , ईमेल डालनी पड़ेगी तथा आपको Occupation(public/private/government/students/other) , Married/Unmarried , जेंडर तथा Nationality सेलेक्ट करें । दोबारा Countinue ऊपर क्लिक करें ।
- Address में आपको City, पोस्ट ऑफिस को सेलेक्ट करें । पिन कोड ,State तथा फोन नो डाले । नीचे Residence to Office ऐड्रेस Yes कर दे । यदि आप ऑफिस का एड्रेस देना चाहते हैं तो No करके एड्रेस भर दें । अब कैप्चा क्लिक करें एंड कंडीशन रजिस्टर पर क्लिक करें ।
- आपके पास ईमेल में नोटिफिकेशन आया होगा ईमेल में वेरीफाई पर क्लिक करके वेरीफाई कर ले ।इसके बाद आप लॉगिन कर सकते हैं ।
इस तरह करके आप आरसीआईटी में खाता बना सकते हैं । यदि आप सीट बुकिंग की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें ।
हमने सीखा ( निष्कर्ष )
आज हमने IRCTC में खाता बनाना सीखा है । इस आरसीआईटी खाते की मदद से हम सीट बुकिंग कर सकते हैं ।
आशा करता हूं कि यह आर्टिकल सहायतापूर्वक रही होगी आपके प्रश्नों का उत्तर भी मिल गया होगा । धन्यवाद्