घर बैठे ऑनलाइन यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें ! Ghar Baithe Union Bank Net Banking kaise Chalu Karen

3.5/5 - (4 votes)

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे ब्लॉग में फिर से स्वागत है आज हम अपने इस लेख में घर बैठे यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करे उसके बारे में सिखायेगे.

आज के समय में हर एक व्यक्ति अपनी अपनी जिन्दगी में बीजी रहता है, और आज तो हर व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल भी करता है और कोई भी व्यक्ति अपना समय बर्बाद नही करना चाहता|

वह यह सोचते है की काश में घर बैठे ही अपने बैंक खाते की सहयता से अपना बिजली का भुक्तान कर पता और मोबाइल में रिचार्ग करवा पता इत्यादि|

उन्हें अपने इस सब कार्यो को पूरा करने के लिए बाहर जाना पडता है, अब चाहे बाहर धुप आ रखी हो या फिर आंधी उन्हें बाहर जाना ही पडता है और उस कार्य को पूरा भी करना पडता है.

बैंक हम जैसे ग्राहकों की जरुरत को समझते हुए, भारत में कई प्रकार के बैंक है जो हमे कई प्रकार से सेवाएं दे रहे है और कई बैंक ने हमे कई तरह से सेवाएं प्रदान भी की है जैसे:-

  • ATM (एटीएम) की सुविधा उपलब्ध करवाता है|
  • Debit Card (डेबिट कार्ड) की सुविधा उपलब्ध करवाता है|
  • Credit Card (क्रेडिट कार्ड) की सुविधा उपलब्ध करवाता है|
  • Check Book (चेक बुक) की सुविधा उपलब्ध करवाता है|
  • Demand Draft (डिमांड ड्राफ्ट) की सुविधा उपलब्ध करवाता है|
  • Internet Banking (इन्टरनेट बैंकिंग) की सुविधा उपलब्ध करवाता है|

इत्यादि जैसी अनेको सेवाए हमे उपलब्द करवाता है, मगर आज हम यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू कर सकते है उसके बारे में पढेंगे..

इन्टरनेट बैंकिंग की सहायता से हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल की सहायता से ही पैसों का आदान प्रदान कर सकता है, घर पर बैठे हुए ही वस्तुओ को खरीद सकता है और उसका भुक्तान भी कर सकता है.

हम यूनियन बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग की सहायता से अपने मोबाइल में सालो से की जाने वाली हमारे खाते की सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकते है वोभी बिना किसी रुकावट के और इसमें कोई रिस्क भी नही होता है.

आज हम ऐसे ही एक बैंक की बात कर रहे है जिसने बड़े ही कम समय में हमे अनेको सुविधाए उपलब्द करवाता है यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया में है, वैसे तो भारत के सभी बैंक ऑफ़ इंडिया के अंदर आते है, और यूनियन बैंक की शाखाए पुरे भारत में है.

वैसे नेट बैंकिंग आप घर बैठे भी चालू कर सकते है, वो भी बिना किसी समस्या के बस आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स आपके पास उस समय होने चाहिए जो हमे यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू करने के लिए चाहिये.

तो दोस्तों चलिए अब हम आपको यूनियन बैंक नेट बैंकिंग शुरू करने का प्रोसेस बताते है जो इस प्रकार है.


यूनियन बैंक नेट बैंकिंग का अकाउंट बनाये – How To Activate UBI Net Banking in Hindi


तो चलीये अब हम शुरू करते है की यूनियन बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग खोलने के लिए या चालू करने के लिए आप नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे.

# स्टेप 1.

दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट Unionbankonline.co.in पर जाना है.

# स्टेप 2.

जब आप यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे तब आपके सामने एक पेज खुल जाता है, जिसमे Self User Creation लिखा होगा तो आपको उस पर क्लिक करना है|

How To Activate Union Bank Of India Net Banking in Hindi

# स्टेप 3.

जब आप Self User Creation के आप्शन पर पहुच जायेंगे तब आपके सामने दो आप्शन दिखाई देते है, जिसमे पहले आप्शन में लिखा है|

  1. (“Online Self User Creation – Retail users having Debit Card”) लिखा है|
  2. दुसरे आप्शन में (Online Self User Creation (View Facility Only) – Retail users without Debit Card)
  3. मगर इन दोनों आप्शन में से हमे पहले वाले आप्शन का चयन करना है.

उसके बाद हमे Continue का जो आप्शन दिख रहा है उस को सेलेक्ट करके अगले स्टेप की तरफ बड़ना है.

यूनियन बैंक नेट बैंकिंग का अकाउंट कैसे बनाये ?

# स्टेप 4.

अब आपसे कुछ डिटेल पूछी जाएगी जो इस प्रकार है:-

  1. Union Bank Account Number : 6900xxxxxxxx53 (अपना अकाउंट नम्बर दे दीजिये)
  2. Date Of Birth : 21/10/1996 (अपनी जन्म की तिथि जो बैंक में दी गयी है)
  3. PAN Number : ABCxxxxx8U (अपना PAN Card NUMBER लिखे)
  4. Question : इस आप्शन में आपके सामने ये या और न अनेको प्रश्न सामने लिखकर आ जाते है, जैसे- Which is the first number in the series : 64, 63, 56 (यहाँ पूछे गए प्रशन को ध्यान से पढ़ कर आगे बढिए, इसमें हर बार अलग-अलग सवाल आते है|) और आपको उन सवालों के सही उत्तर देने होते है, नही तो आप अगले चरण की और नही बड पाएगे.
  5. Enter your answer : इस में आपको उपर दिए गये प्रश्न का उतर दीजिये|

जब आप इन सब काल्म्स को भर लेंगे तब उसके बाद आप इन सारी जानकारी एक बार अच्छे से चेक करें फिर उसके बाद ही Submit के आप्शन को क्लिक करके अगले स्टेप की और बड़े|

Union Bank Of India Internet Banking Service in Hindi – Online UBI Net Banking Register Kaise Kare

# स्टेप 5.

अब आपने UBI Net Banking Registration Process का पहला स्टेप पूरा कर लिया है| अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे Self User Creation लिखा होगा तो आपको नीचे लिखे स्टेप के अनुसार सभी डिटेल भरनी है.

  1. Debit Card Number : 79xxxxxxxx44 (एटीएम कार्ड का नम्बर लिखे)
  2. Debit Card Pin : xxxx (4 डिजिट का ATM Card का पासवर्ड लिखे)
  3. Transaction Account : इस आप्शन में आपको अपनी अंतिम (लास्ट) 5 Transaction में से किसी भी एक के बारे में बताना है, इसमें आपको यह बताना है की आपके अकाउंट में कितने रुपया आये (Credit) है या निकाले (Debit) गए है| (आप इसमें अपनी अंतिम transaction लिख दीजिए)
  4. Facility Types : इस आप्शन में आपको View & Transaction पर क्लिक करें|
  5. अब आपको I understand and agree with the “terms of use” of the Bank पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे दिए गये Submit बटन पर क्लिक करना है.
  6. जिस जगह आपको * दिख रहे है लाल रंग के वो कोलम को आपने जरूर भरना है|
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे ? – How To Activate UBI Internet Banking in Hindi

# स्टेप 6.

How To Activate UBI Internet Banking in Hindi

अब आप के मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आयेगा| ये एक समय का मेसेज होता है जिसमे आपको एक 6 डिजिट का नम्बर दिया जाता है जिसे आपको Enter OTP के सामने फिल करना है| उदाहरण के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें.


यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे?


  • Enter OTP : जो भी नंबर आपने अपने यूनियन बैंक में आपका खाता है, वहा पर जो नंबर रजिस्टर कराया हुआ है उस नंबर पर आपके पास 6 अंको का कोड आयेगा, उसको आपको इस कोलम में भरना है|
  • OTP Reference ID : आपके सामने लिख कर आपके सामने आ जाती है| और जब आप अपना OTP डाल लेंगे तब उसके बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करके अगले स्टेप की और बड़ना है.

# स्टेप 7.

Union Bank Of India Net Banking Registration Process in Hindi


जब हम Submit के आप्शन पर क्लिक करेंगे तब उसके बाद आपको अपनी यूजर ID प्राप्त हो जायेगी और इस यूजर ID की सहायता से ही आप यूनियन बैंक की साईट पर लॉग-इन कर पाएगे| (तो इसीलिए आप इस यूजर ID को किसी डायरी में लिख ले ताकि आप इस यूजर ID को भूल ना जाए|)

जब आप अपनी यूजर ID को लिख लेंगे तब उसके बाद आपको Continue के आप्शन पर क्लिक करेंके अगले चरण की और बड़ना है.

# स्टेप 8.

Union Bank Of India Online Application Form For Internet Banking

जब आप Continue के आप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और उसमे आपको अपना Login Password बनाना होता है वो भी अपनी इच्छा के अनुसार जिसको आप आसानी से याद रख सको.

Login Password के नीचे आपको Transaction Password बनाना होता है| इसकी सहायता से आप यदि किसी को पैसों का आदान प्रदान कर रहे हो तब इस पासवर्ड की आवश्यकता पडती है, और एक पासवर्ड डालते समय एक बात को ध्यान में रखे की Login Password और Transaction Password दोनों अलग अलग होने चाहिये.

Fill Your Information – अपनी डिटेल भरे

  1. Login Password : इस आप्शन में यदि आप यूनियन बैंक नेट बैंकिंग में लॉग इन करते तब इस पासवर्ड का इस्तेमाल करा जाता है|
  2. Re-Enter Login Password : जो पासवर्ड आपने लॉग-इन पासवर्ड के आप्शन में डाला है, वो ही पासवर्ड को आप दुबारा डाले|
  3. Transaction Password : यदि आप किसी व्यक्ति को पैसे भेजते हो तब इस पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है| चाहे वो बिजली के बिल का भुक्तान हो या मोबाइल रिचार्ज इत्यादि जैसे transactions के लिए|
  4. Re-Enter Transaction Password : जो उपर Transaction Password को डाला है वो ही पासवर्ड दुबारा डाले|

जब आप ये सारी डिटेल भर लेंगे तब उसके बाद आपको Submit पर क्लिक करें आगे की और बड़ना है.

अब जैसे ही आप बटन पर क्लिक करोगे उसी वक्त आपके सामने एक पॉप उप सन्देश आयेगा जो Sign Out के लिए होगा|

अब आपका यूनियन बैंक इन्टरनेट बैंकिंग में आगमन हो चुका है अब आपको अपने यूनियन बैंक की इस सेवा का लाभ उठाने को मिलेगा और आप कहीं भी रह कर अपने सामान वस्तु का भुक्तान बिना कैश दिए कर सकते है.

आप नेट बैंकिंग की सेवा में 100000 तक की लेन देन बिना किसी कर सकते है वो भी बिना किसी भी एक्स्ट्रा चार्ज के और यदि अगर आप 10000 से उपर की लेन देन करने पर बैंक कोई छोटा सा चार्ज ले सकती है.

आप यूनियन बैंक में नेट बैंकिंग करने के बाद जब भी लॉग इन करेंगे तो आपको अपना लॉग इन वाला पासवर्ड इस्तेमाल करना है और जब Transaction करेंगे तो उसका अलग पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा जो आपने अभी बनाया है.

UBI Net Banking Offline Registration Process in Hindi – यूनियन बैंक नेट बैंकिंग ऑफलाइन प्रोसेस

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट नही करना चाहते है तो कोई बात नही| आप ऑफलाइन भी यूनियन बैंक की नेट बैंकिंग चालू कर सकते है| अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे ? इसके लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़े.

यदि आप ऑफ़लाइन यूनियन बैंक नेट बैंकिंग शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने यूनियन बैंक की शाखा जाये जहा पर आपने अपना खाता खुलवाया हुआ है आपको वहा पर जाना है और बैंक अधिकारियो से जाकर समझना है.

जब आप यूनियन बैंक के अधिकारी के पास जायेंगे तो वह अधिकारी आपको Union Bank Internet Banking Form दे देगा.

यूनियन बैंक इन्टरनेट बैंकिंग फॉर्म में आपको अपनी जानकारी भरनी है| (जानकारी अच्छे से चेक करें की सारी डिटेल सही होनी चाहिए)

UBI Net Banking Form के साथ जरूरी दस्तावेज भी लगाये जाते है| जैसे की आधार कार्ड, पेनकार्ड इत्यादि|

फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक में यूनियन बैंक इन्टरनेट बैंक का फॉर्म जमा करवाना है|

तो मै उमीद करता हूँ की आप सब यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करते है के बारे सिख चुके है, यदि आपको यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू करने में कोई परेशानी आती है तो आप कमेंट के माध्यम से हमारे साथ अपनी परेशानी रख सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे.

अगर आपको हमारी दि हुई जानकारी पूरी तरीके से समझ में आई है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+, व्हाट्सएप्प इत्यादि जगह पर शेयर करे और उन तक भी यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करते है की पूरी जानकारी प्राप्त करवाए.

Leave a Comment