Corona Virus क्या है | Corona Virus लक्षण क्या kya होते है

Rate this post

Corona virus क्या है? | corona virus in india in hindi

Corona virus क्या है  corona virus in india in hindi
Corona virus क्या है? | corona virus in india in hindi

कई प्रकार के कोरोना वायरस होते है. Coronaviruses एक बडी viruses की family है, जो सामान्य cold से लेके गंभीर बीमारी भी फैलाते है.

2003 में sars वायरस फैला था, वह भी एक type का coronavirus ही था.

अभी जो वायरस फैला है, जिसके चर्चे है, वह 2019-nCoV नाम का coronavirus है.

China के वुहान शहर में यह वायरस सबसे पहले पाया गया था.

इस वायरस से जो बीमारी होती है, उसे COVID-19 नाम दिया गया है.

nCoV (A novel coronavirus) नई श्रेणी है, जिसे पहले कभी इंसानो में नहीं देखा गया.

सारे कोरोना वायरस zoonotic है, मतलब यह जानवरो से इंसानो में फैलते है. फिर इंसान से इंसान में.

रिसर्च में किये गए investigation से पता चलता है, की SARS-CoV वायरस, जो 2003 में चमगादड़ से इंसानो spread हुआ था.

MERS virus 2012 में middle east में, ऊंट (camels) से इंसानो में फैला था.

Coron Virus के लक्षण क्या है? | Corona Virus ke lakshan in hindi

Corona Virus in india in hindi Corona Virus ke lakshan की बात करेंगे तो इस वायरस के कारण संक्रमित (infected) व्यक्ति को गले में खराश होने लगती है, गले में सूजन आने लगती है. संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार आता है. इस वायरस के कारण बहुत तेज बुखार होता है. और साथ ही में उल्टी आना, चक्कर आने जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं.

Corona Virus (Covid-19) से अगर बचना है. तो कोरोना वायरस का टीका अवश्य रूप से लगवाए व दूसरो को भी यही सलाह दे अदि आपको कोविड -19 टीका नहीं लगा है किसी भी भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर न जाए मास्क का प्रयोग करें दूसरे से 2 गज की दुरी बनाये रखे कोरोना नारा “दो गज की दुरी मास्क है बहुत जरुरी” अगर इस वायरस को अगर आगे नहीं फैलाना है. तो प्रत्येक व्यक्ति को अपने चेहरे को ढककर रखना चाहिए. चेहरे से जुड़े अंग जिनमें की नाक और व्यक्ति का मुंह शामिल हैं, यह अंग बचाने बहुत जरूरी हो जाते हैं. कोरोना वायरस से अगर बचना है तो व्यक्ति को आपस में हाथ मिलाना छोड़ देना चाहिए. साथ ही साथ बाजार में अगर जाए तो हाथों को ढककर रखें, चेहरे को ढक कर रखें. हाथों को अच्छे से धोये , अवं गंदे हाथो से मुँह ,कान ,नाक को न छुए तरीके से मुंह-नाक को कवर रखें और साथ ही साथ घर आते ही हाथों को अच्छी तरीके से सेनेटाइज़ कर दें. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी कोरोना वायरस के कारण अब विश्वभर में चेतावनी अपना गाइडलाइन्स जारी कर चुका है. 

  • बुखार खासी आना, थकान, सांसे छोटी हो जाना, सांस लेने में तकलीफ होना, यह सब Corona Virus ke lakshan सामान्य लक्षण है.
  • Corona Virus के चलते गंभीर परिस्थिति में, infection से निमोनिया हो सकता है, तीव्र श्वसन के रोग, kidney failure, यहाँ तक की मृत्यु भी हो सकती है.
  • जिन्हे infection होता है, उसमे से ज्यादातर लोग (करीब 80% लोग) इस बीमारी से बिना किसी ट्रीटमेंट के बच जाते है.
  • करीब 6 में से 1 इंसान, को कोरोना वायरस (Covid -19) का infection होता है, वह गंभीर रुप से बीमार होते है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ , तेज बुखार व खासी की शिकयात होती है.
  • खास करके वृद्ध , बुजुर्ग व्यक्ति, जिन्हे diabetes, sugar हार्ट प्रोब्लेम, blood pressure जैसी बीमारीया होती है, वह गंभीर रूप से बीमार होते है.
  • बीमारी के शिकार हुए लोगो में से 2% जितने लोग मारे जा चुके है.

कोरोना वायरस कैसे फैलता है?

जिस इंसान में कोरोना वायरस है, उससे दूसरे इंसान में यह फैलता है.

यह contagious है. मतलब बहुत आसानी से फैलता है.

एक व्यक्ति की खाँसी या छींक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.

अगर कोरोना वायरस वाले व्यक्ति की खांसी, छींक की बुँदे किसी सतह पर गिरती है, और आप उसे छू लेते हो, तो संभावना है की, आपको भी infection हो सकता है.

वायरस जानवरो से फैला है, या नहीं इसके कोई सुबूत नहीं है. किसी भी animal में COVID-19 को नहीं पाया गया.

लेकिन कुछ वैज्ञानिको का मानना है, की यह सांप से फैला है.

चीन में लोग अक्सर कच्चे animals खाते है. और किसी ने ऐसे सांप को खा लिया होगा जो कोरोना से संक्रमित होगा।

नावेल कोरोना वायरस का incubation period 2 से 11 दिनों का है.

मतलब अगर आपको बीमारी लग गयी है, तो 2 से 11 दिन लग सकते है लक्षण दिखने में.

WHO ने कहा है की, मास्क इतने असरकारक नहीं है. तो यह मत सोचिये की, जब आप public place में जायेंगे तो आप safe है. mask से ज्यादा फरक नहीं पडेगा।

मास्क सिर्फ उन लोगो के use करने चाहिए जो खुद बीमार है. इससे वह औरो में virus को फैलने से रोके।

कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के उपाए

Corona Virus Infection से बचने के लिए सामान्य सलाह दी जाती है की,

  • Regular अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोए.
  • जब खांसी या छींक आये तो अपने मुँह को रुमाल या कपडे से ढक ले।
  • मांस और अंडे अगर खाते है, तो पुरे पकाये उसके बाद ही खाए।
  • किसी मे ऐसी बीमारी के लक्षण दिख रहे हो, तो उनसे दुरी बनाके रखिये. कम से कम 1 मीटर की दुरी बना के रखिए.
  • अपनी आंख, नाक, मुँह को हाथ से छुना टाले। क्योकि यह सतह आसानी से वायरस को पकडती है. और यहां से वायरस शरीर में दाखिल होते है.

कोरोना वायरस का इलाज

Corona Virus इलाज के लिए आपको coronavirus का टीका (कोविद-19) लगवाना पड़ेगा पहला vaccine के बाद 3 महीने बाद 2nd डोज लेना चाहिए कोरोना के बचाव व रोक थम के लिए.

अगर आपका immune system अच्छा होगा तो आप recover कर लोगे।

Antibiotics किसी भी virus के ऊपर काम नहीं करते। क्योकि यह सिर्फ बैक्टीरिया के ऊपर असर करते है. तो, आप antibiotics का इस्तेमाल नाही करे तो अच्छा है.

दुनिया भरकी सरकारे कोशिश करने में लगी हुई है की इस वायरस को और spread होने से रोका जाए.

भारत में चीन से आने वाले सारे यात्रियों की मेडिकल जाँच हो रही है.

इन सबके बावजूद यह दुनिया के कई देशो में spread हो चूका है.चीन के बाद साउथ कोरिया, italy, ईरान में सबसे ज्यादा लोग affect हुए है.

अब तक कुल 90,000 से ज्यादा coronavirus के केस आ चुके है. जिसमे से कुल 3000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है.

अपने और अपने परिवार जनो का ख्याल रखे. अगर किसी को भी बुखार या cough है, या सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो जल्दी से डोक्टर को बताइये।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment