Finger Names in Hindi – उँगलियों के नाम हिंदी में जानिए ?

5/5 - (1 vote)

Finger Names in Hindi : दोस्तों बहोत सारे लोग आज के समय में English के आदि हो रहे है और धीरे धीरे समय के हिसाब से लोग Hindi भाषा जो की हमरी मातृ भाषा है उसे धीरे धीरे भूलते जा रहे है इसका साफ़ और सीधा उदहारण है की लोगों को अपने five finger names in Hindi भी नहीं मालूम जिसे हमें बताना पड़ रहा है। इसमें आपकी कोई गलती नहीं है ये हमारे समाज के वजह से है। आज दौर में लोग हिंदी भाषा से ज्यादा English भाषा का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है, अपने रोज मर्रा की जिंदगी में तो इसके वजह से ऐसे भी बेहद सरे शब्द है जिनके बारे में हम धीरे धीरे भूलते जा रहे है।

उँगलियाँ हमारे शरीर एक मुख्या अंग में से एक है जिसके बिना ना हम कोई चीज को पकड़ नहीं सकते है। तो आज हम इसी पोस्ट में बात करने वाले है उँगलियों के नाम हिंदी में इसके बारेमें।

अगर आपको इसके बारेमें पता नहीं है तो दोस्तों आज हम Finger Names in Hindi – उँगलियों के नाम हिंदी में जानेंगे और Finger Name in Hindi and English पांचो उँगलियों के नाम हिंदी तथा इंग्लिश में जानेंगे आप हमारे इसी पोस्ट को आखिर तक पढ़ते पढ़ते आपको इसका उत्तर मिल जायेगा।

उँगलियों के नाम हिंदी में | Finger Names In Hindi

मानव शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है finger जिनको हम हिंदी में उँगलियाँ कहते है। जैसे शरीर का हर अंग का एक निर्धारित काम होता है ठीक वैसे ही finger के भी कुछ निर्धारित काम होते है जैसे की आप बिना उँगलियों को कोई भी चीज को पकड़ नहीं सकते है ।

उँगलियों के नाम हिंदी में | Finger Names In Hindi

हमारे हाथ में 4 उँगलियाँ होते है और एक अंगूठा होता है पर कुछ लोगों के हाथ में ऐसे भी देखा गया है 6 उँगलियाँ और ये गलती से हो जाता है जो की उनके अंगूठे में होता है। हमारे हाथ में जो उँगलियाँ होते है उन्हें English में finger कहते है और जो अंगूठा होता है उसे thumb कहते है ।

Middle finger को हिंदी में मध्यमा ऊँगली कहते है और ring finger को हिंदी में अनामिका ऊँगली कहते है और बाकी रहा जो सबसे छोटी ऊँगली होती है उसे हम little finger कहते है और index finger को तर्जनी कहते है । इसके बारेमें आप निचे देख सकते है images के साथ आपको समझने में आसानी होगी।

यहाँ ऊपर में और निचे टेबल की मदद से आप देख सकते है हमने हमारे पांचों उँगलियों के नाम को हमने इंग्लिश और हिंदी में बताये हुए है, जिससे आप आसानी से समझ सकते है कौन सा ऊँगली को क्या कहते है उँगलियों को हिंदी और इंग्लिश में।

5 Finger Name in Hindi and English

यहाँ निचे में आप देख सकते है हमारे उँगलियों के सरे नाम को हमने इंग्लिश और हिंदी में बताये हुए है जिससे हाथ की 5 Finger Name in Hindi and English – 5 उंगलियों के नाम बताए हैं जिनके बारे में जानकार आपके ज्ञान की वृद्धि और बढ़ोतरी होगी

क्रमांक हिंदी में नाम इंग्लिश में नाम
1 अंगूठाThumb
2 तर्जनीIndex Finger
3 मध्यमाMiddle Finger
4 अनामिकाRing Finger
5 छोटी ऊँगलीLittle Finger

Thumb – अंगूठा

Thumb जिसे हम हिंदी में अंगूठा कहते है जिसका बोहोत ही ज्यादा काम होता है हमारे हाथों के अंदर ये हमें मदद करता बाकी उँगलियों के साथ मिलके कोई भी चीज को पकड़ने या उठाने के लिए। अगर ये अंगूठा नहीं होता तो शायद ही हम कोई भी चीज को पकड़ सकते थे।

ये अंगूठा हमारे शरीर में पहले से ही नहीं था हजारों सालों पहले हम भी एक आदि मानव हुआ करते थे पर समय के हिसाब से हमारे अंदर परिवर्तन हुआ और हमारा अंगूठा छोटा बन गया है और मदद करता है कोई भी चीज को पकड़ने और उठाने के लिए।

और यही अंगूठा ही हमें और बाकी जीव जंतु से अलग बनता है, आज के समय में ऐसा कोई जीव नहीं है जो की इंसान के जैसे अंगूठा हो जिसकी वजह से वो कोई बी चीज को पकड़ने और निशाना लगाने में उतना सक्षम नहीं

इसके अलावा भी हमारे अंगूठे के साथ हमारा दिल का भी कनेक्शन होता है जिसके वजह से अगर आपकी दिल की धड़कन तेज हो रही है तो उसे कम करने केलिए आप इसका इस्तमाल कर सकते है बस आपको थोड़ा सा मसाज करना होता है ।

अगर आपको पता नहीं है तो बता दूँ की अंगूठा को उँगलियों में गिनती नहीं किया जाता है वजह ये है की इसका बनावट। जैसे की आपके सरे उँगलियों में 2 जॉइंट और 3 हड्डियां होते है और अपने अंगूठे में 1 जॉइंट और 2 हड्डियां होते है ।

Index Finger – तर्जनी

Index फिंगर जिसे हम तर्जनी कह के हिंदी में पुकारते है इसके अलावा हम ऊँगली करने वाला finger बी कहते है जिसे हम कोई चीज की दर्शाने केलिए इस्तमाल करते है ।

ये मध्यमा (Middle Finger) ऊँगली से छोटा और अनामिका ऊँगली (Ring Finger) से बड़ा या छोटा होता है ये निर्भर करता है आप लड़के है या लड़की । खास करके लड़के के तर्जनी ( Index Finger) अनामिका ऊँगली (ring finger) से छोटे होता है और लड़कियों के तर्जनी अनामिका ऊँगली (ring finger) से बड़ा होते है ।

इसके साथ साथ हम तर्जनी का इस्तमाल कोई बी चीज को दर्शाने केलिए करते है कोई बी चीज हो या अन्य कोई जइब हो । अक्षर अपने देखे होंगे की कोई बी पढ़ते वक्त या फिर कोई रास्ता बताते वक्त बी हमें तर्जनी ऊँगली के द्वारा ही हमें रास्ता बताते है ।

Middle Finger – मध्यमा

अगर बात हो रही है finger names in Hindi की तो हम middle finger को कैसे भूल सकते है जो आज के समय में सबसे चर्चा में है । Middle finger जिसे मध्यमा ऊँगली कहते है हिंदी में और ये हमारे हाथ का सबसे बड़ा ऊँगली होता है, ये बाकि जिनते बी ऊंगलील होते है हमारे हाथ में उनसब से बड़ा होता है । ये ऊँगली हमारे सारा उँगलियों के ठीक बिच में करके है ।

आज के समय में अक्षर इसका इस्तमाल लोगों को परेशां करने केलये किया जाता आप सभी को पता होगा इसके बारेमें पर क्या आप जानते है इसी ऊँगली को मालिश करके आप अपने सरीर के अंदर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकते है और इसके साथ साथ ये हमारे अंदर के ग़ुस्सा से लेके लिवर तक से साथ जुड़ा हुआ होता है ।

इसके अलावा middle finger को balancing finger बी कहा जाता है और लोग ऐसा मानते है ये हमारे सरीर को संतुलन देता है क्यों की ये ठीक बिच में हमारे उँगलियों के ।

मध्यमा ऊँगली हमें चीजों को पकड़ने में ताकत देती है और और हमारे अंदर की emotion को प्रकाश करती है और बोहोत पबित्र बी मना जाता है।

Ring Finger – अनामिका

Ring finger जिसे हम अनामिका ऊँगली से नाम से जानते है । ये ऊँगली हमारे छोटी ऊँगली और सबसे बड़ी ऊँगली के ठीक बिच में होता है । इसका नाम कारन इसके परंपरागत तरीके से होने वाले बिबाह से हुआ है ।

अक्सर लोग अनामिका ऊँगली में अंगूठी पहनते है जिसके वजह से इसका नाम ring finger रखा गया है । और ये ऊँगली को बोहतो से जगह में पबित्र बी मन जाता है इसीलिए अपने देखे होंगे बोहतो से जगह में इसी उनलगियों से सरे सुबह काम को सुरु किया जाता है ।

अनामिका ऊँगली हमारे सरीर के ब्लड सर्कुलेशन के अंदर बाकि उँगलियों से अच्छी तरह से जुड़ा होता है जिसके कारन अपने देखे होंगे हमारा blood test करते वक्त बी इसका इस्तमाल किया जाता है । इसके अलावा ये अनामिका ऊँगली हमारे सरीर का सबसे कमजोर ऊँगली होता है इसके बनावट के हिसाब से बाकि उँगलियों से ।

Little Finger – छोटी ऊँगली

सबसे छोटी उंगली का नाम in hindi आखिर में आता है little finger जिसको हम लोग छोटी ऊँगली के नाम से जतनते है । ये हमारे हाथ के बाकि सरे उँगलियों से चाहता होता है इसे pinky finger बी कहा जाता है बोहतो से जगह में जिसका मतलब होता है छोटा ।

छोटी ऊँगली आपके सरे उँगलियों से कमजोर होती है कोई बी चीज को पकड़ के रखने केलिए । छोटी ऊँगली बोहोत बार सरीर के अंदर की बीमारी को पता किया जा सकता है । अगर आपके छोटी ऊँगली टेडी हुई रहती है तो आपके अंदर कुछ बीमारी या फिर कुछ चीज की कमी को दर्शाती है ।

छोटी ऊँगली हमारे सरीर के 60 से ज्यादा health syndrome के साथ जुडी होती है जो की पता लगा जा सकता है बस देख के । इसके अलावा आपके छोटी ऊँगली को देख के पता लगा सकते है आपके ब्यबहार कैसे है जैसे की अगर आपके छोटी ऊँगली आपके ring finger के ऊपर वाले लाइन के उतना बड़ा है तो आपके अंदर emotion को लेके कोई काबू नहीं है ।

निष्कर्ष | Conclusion

आज हमने आपके बिच में बात की है की 5 finger names in Hindi और Finger Name in Hindi and English इसके बारे में यानि उँगलियों के नाम हिंदी में और साथ ही साथ हमने बात की है सरे उँगलियों के बारे में और थोड़े थोड़े करके बताये है उन सरे उँगलियों के काम और कैसे हमारे शरीर के लिए जरुरी है।

अगर आपको Finger Names in Hindi – उँगलियों के नाम हिंदी में हमारा ये जानकरी अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये और अगर आपको कुछ भी समझने में दिक्कत अति है तो आप हमें comment कर सकते है हम आपका उत्तर जरूर देंगे, पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

Leave a Comment