जानिए राशि के अनुसार कैसे करें नवरात्रि की पूजा?

2023

नवरात्रि के दौरान दुर्गा देवी के नौ रूपों की पूजा होती है. यहां समय काफी शुभ माना जाता है. अगर नवरात्रि में राशि के मुताबिक पूजा करते हैं तो फिर इसके लाभ दोगुने मिलेंगे. चलिए जानते हैं

This is a paragraph (p)

मेष राशि - वालों को देवी स्कंदमाता स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. माता को हलवा का प्रसाद और लाल फूल अर्पण करना चाहिए. इससे वे प्रसन्न होती हैं. साथ ही आपको मनचाहा आशीर्वाद देंगी.

This is a paragraph (p)

वृषभ राशि - इस नवरात्रि माता महागौरी को सफेद मिठाई का भोग लगाने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं. साथ ही माता को लाल गुलाब की माला अर्पण करिए. 

This is a paragraph (p)

मिथुन राशि - ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. माता को पंचामृत का भोग लगाना चाहिए. माता की पूजा से घर में सुख-शांति बनी रहती है.

This is a paragraph (p)

कर्क राशि -  मां शैलपुत्री की पूजा करनी चाहिए. देवी को दही और गुड़ का भोग लगाने से उनकी कृपा बनी रहती है. 

This is a paragraph (p)

सिंह राशि -  वाले लोगों के लिए माता के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा शुभ फलदायी होती है. इस दौरान गरीबों को गेहूं का दान करना भी अच्छा होता है. माता को हल्दी अर्पित करनी चाहिए.

This is a paragraph (p)

कन्या राशि - वालों को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करनी चाहिए. माता को चुनरी अर्पित करना चाहिए. इस दौरान माता को हरे रंग की चुड़ियां भी अर्पित करिए

This is a paragraph (p)

तुला राशि -  महागौरी स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. दुर्गासप्तशती का पाठ करने के बाद लाल चुनरी चढ़ाने के साथ ही मीठे दही का भोग लगाने से माता आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगी.

This is a paragraph (p)

वृश्चिक राशि -  कालरात्रि स्वरूप की पूजा शुभ फलदायी होगी. पूजा के दौरान कनेर या गुड़हल का फूल चढ़ाने के साथ ही गुड़ का भोग लगाना अच्छा होता है. 

This is a paragraph (p)

धनु राशि - सिद्धिदात्री की पूजा करनी चाहिए.  9 दिनों तक पूजन के बाद माता को लाल चुनरी अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती है.

This is a paragraph (p)

मकर राशि -  कात्यायनी स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. माता को चुनरी के साथ ही नारियल की मिठाई अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

This is a paragraph (p)

कुंभ राशि - काली या दुर्गा स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. इस दौरान माता की मूर्ति या चित्र के तेल का दीपक जलाने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. नीले रंग के वस्त्र अर्पण कर.

This is a paragraph (p)

मीन राशि - चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. इस दौरान माता को पीले फूल चढ़ाएं और केले का भोग लगाएं. इससे आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं.