
दोस्तों आज हम बात करेंगे जल प्रदुषण ,जल संरक्षण के नारे, water pollution slogan in hindi पर, जैसे की हम जानते है की हमारा शरीर, पांच तत्वों से मिलकर बना है जिसमें से एक अनमोल तत्व जल भी है ईश्वर ने हमे प्राकृतिक रूप में एक अनमोल तौफ़ा
जल, दिया है जिसे सहज कर रखना यहाँ हम सब की जिम्मेदारी है “अगर जल है तो कल” यहाँ मुहावरा बिलकुल सही बैठता है क्योकि जल के बिना जीवन की अपेक्षा नहीं की जा सकती है जल ही जीवन है, मनुष्य, एवं समस्त जीव, जंतु सब इसी पर निर्भर है,
जैसा की हम सभी जानते है पृथ्वी की 75% प्रतिशत भाग पानी से भरा हुआ है जिसमें से 50 % सागरों व महासागरों का पानी है जो खारा होता है जो पिने के योग्य बिलकुल नहीं होता है बाकी 23 % जल गंदी नालियों व नहर में मिल जाता है | इसमे से सिर्फ 3 % प्रतिशत पानी ही बचता है जो
हम सब के लिए पिने योग्य है। हमारी आने वाली पीढ़ी तथा बच्चो के लिए पानी का संरक्षण होना बेहद जरुरी है। वरना पृथ्वी पर संपूर्ण जीव – जंतु अश्तित्व मिट जायेगा | इसलिए आज हम सब को मिलकर एक संकल्प लेना होगा save water, save life जल का संरक्षण बहुत जरुरी है हमारे पर्यावरण के संतुलन के लिए जल बचाने में मदत करे पढिये जल प्रदुषण पर नारे ताकि लोगो को जल प्रदुषण के निवारण के लिए जागृत करे, जल प्रदुषण रोकने के लिए संदेश पहुचे।
Best 150+ Slogans on Water Pollution in Hindi | water pollution slogan in hindi
( जल प्रदुषण पर नारे 150 बेहतरीन नारे हिंदी मैं )

Slogans on Water Pollution in Hindi
पानी बचाए जीवन बचाए ऐसा हम बचपन से ही सुनते आ रहे है अब जरा सोचिये हम जहाँ रहते है वहा तो पानी खूब मिलता है फिर हम भला पानी बचाने और पानी को स्वच्छ बनाये रखने के लिए क्यों सोचे, ऐसा सवाल हर किसी मन में जरुर आता है।
लेकिन जरा सोचिये जिस दिन आपके यहाँ साफ़ पानी मिलना बंद हो जायेगा फिर आप क्या करेंगें , तब लगेगा काश की हम सभी पहले पानी को बचाकर रखे होते और उसे प्रदूषित होने से बचाते तो आज हमे पानी की इतनी किल्लत नहीं झेलना
पड़ता। पानी एक अत्यंत अनमोल तौफ़ा है जिसे सहेज का रखना हम सब की ज़िम्मेदारी है जिससे भविष्य में हमारे अपनों के लिए कभी पानी की किल्लत न हो जिसके लिए आप हमारे वेब पर दिए गए बेहतरीन जल संरक्षण, जल प्रदुषण नारे Save Water Slogans In Hindi के माध्यम से दूसरे को भी जल संरक्षण, जल प्रदुषण Water Pollution Slogan In Hindi के प्रति आप जागृत कर सकते है. जिसे हमारे आने वाला कल सुखद व जल प्रदुषण मुक्त हो.
वास्तव में देखा जाए पानी या कोई भी चीज की कीमत तभी पता चलता है जब वे हमारे पास नही होती है यहाँ कड़वा सच है
List of Save Water Slogans in Hindi | best Water Pollution Slogan In Hindi
पानी बचाओ के नारे
- जल ही जीवन है जल नहीं तो जीवन नहीं
- जल प्रदुषण बचाओ, बिमारीओ को घटाओ।
- पानी का मूल्य कुआ सूखने के बाद ही पता चलता है।
- जल को बचाए, वो तुम्हे बचाएगा।
- जीवन जैसे जल को नाली से फिसलने न दें।
- एक समुद बनाने में कितनी बूंदों का योगदान है? जलसंरक्षण करो, हर बूंद मायने रखती है।
- ग्रह के मौल्यवान संसाधन पानी को बहने से बचाए।
- जगह हरी-भरी रखने के लिए नीला पानी बेहद जरुरी है।
- प्यासे आदमी के लिए पानी की एक बूंद सोने की बोरी से अधिक कीमती है।
- दुषित नहीं करना है जल, क्योंकि यहीं है आने वाला कल
- जीने के लिए जरूरी है जल, यहीं तो है आने वाला कल
- दुषित न करो जल को, तरसोगे इसके लिए ही कल को
- प्यासे आदमी के लिए पानी की एक बूंद सोने की बोरी से अधिक कीमती है।
- पृथी पर एक उपकार करो, जल को बचाओ।
- आज की बारिश की बुँदे कल का जीवन रक्षक है
- चाहे तो पानी बचाने के कई तरीके है, देर है तो आपके एक शुरवात की।
- काल के जीवन रक्षक को बचकर, अपने आने वाली पीढ़ी पर एक एहसान करे! पानी
- कम से कम अपने बच्चो के लिये पानी बचने का प्रयास करे
- जब तक जल को यूहीं दुषित करते रहेंगे, पशु पक्षी उसे पीकर मरते रहेंगे
- जल को दुषित होने से बचाए, पर्यायवरण को भी स्वच्छ बनाए
- न पानी की कमी होगी , न ही दुषित होगा, जब प्रत्येक नागरिक जल के महत्व के प्रति जागरूक होगा
- जल को दुषित होने से बचाना है , हमें अच्छा नागरिक होने का फर्ज निभाना है
- पानी को दुषित होने से रोकना होगा, अन्यथा इसका दुष्परिणाम भी हमको ही भोगना होगा
- जल बचाए अपना जीवन बचाए
- तुम मुझे जल दो मैं तुम्हे जीवन दूंगा
- पानी पृथ्वी का खून हैं इसे यु ही ना बहाएं
- जल तो हैं सोना, इसे कभी भी नहीं खोना
- जिसे अबतक ना समझे वो कहानी हूँ में, मुझे बर्बाद मत करों पानी हूँ में
- हम सब का एक ही सपना पानी की हर बूँद को है बचाना!
- हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर, जल बचाये, जीवन बचाये
- जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होंगी कोई आबादी
- पानी बिना जीवन नही।
- जरूरत नुसार पानी का कीजिये उपयोग जल बचाव में आपका होगा सहयोग
- जल तो है सोना, इसे कभी भी नहीं खोना
- अगर आपको स्वस्थ रहना है तो पानी का सदुपयोग करो
- पानी बचाओ, पानी बचाओ, पानी है अनमोल – न बहाने दो पानी को जानो इसका मोल
- जल से जीवन, जीवन ही जल, समझे जब तभी बचे जल। जन-जन हमें जगाना होगा, जल सब तरह बचाना
- आप तब तक पानी की कीमत नहीं समझते जब तक कुएं सुख नहीं जाते
- माता भूमि पिता है पानी, यही कह रही है गुरबानी
- हम सब मिल संकल्प करेंगे, पानी कभी न नष्ट करेंगे
- जल ही है एकमात्र जीवन की आस, इसलिए जल को बचाने का करो बेहतर प्रयास
- अच्छी सेहत चाहिए तो साफ जल अपनाईये
- पानी की रक्षा । देश की सुरक्षा
- हर एक पानी की बूँद का महत्व समझे
- जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जातन
- पानी की बरबादी रोकिए । पानी बिना क्या होगा जरा सोचिए
- पानी के बिना सब मुरझा जाता है
- पानी बचाए, भविषय बचाए
- जल बचाइए । जीवन सवारिये
- परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकों अपनाइए । कम कीमत में पानी बचाइए
- पानी है अमूल्य । पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य
- जल बिना जग है सूना । पानी बचाव का प्रयास करो सब को है पीना
- जीवन निर्भर है पानी पर, कुआ निर्भर है पानी पर
- एक प्यासे के लिए पानी की एक बूँद का महत्त्व सोने की बोरी से ज़्यादा है
- आमिर या ग़रीब, सभी को पानी चाहिए
- हम सभी को पानी ज़रूरत है
- हमारे शरीर को सॉफ पानी की ज़रूरत है
- कोशिश करे की पानी के एक एक बूँद को बचाए
- पानी को बचाने से दुनिया बचेगी
- सब मिलकर करो सहयोग । पानी का कभी न करोगे दुरुपयोग
- पानी का कोई विकल्प नही
- पानी की समास्या है विकराल । जल वचाव की बनें मिसाल
- क्षारोपण कीजिये, जलवायु को बचाइए
- पानी बचाए, वो आपको बचाएगा
- पानी बिना जीवन की कल्पना अधूरी । पानी की कमी से हालत है बुरी
- अपने भविष्य को सुरक्षित कर, जल बचाये, जीवन बचाये
- धरती पर ज़िंदगी के लिए समुंदर को बचाए
- पानी को यू व्यर्थ ना बहाए, हमारी ज़िंदगी ख़तरे मे है
- पानी से है हरियाली । पानी नहीं तो जीवन मे होगी बदहाली
- पानी बचाने की पहल । जल का उचित उपयोग कर लाना होगा बदल
- हमे पानी की महत्वता टब तक पता नही चलती जब तक कुवा खाली नही हो जाए
- देश मे सुरक्षित हो पानी होगा आपको बचाना
- नदियों का हमेशा करो मान, तभी बनेगा अपना देश महान
- दूषित नही करना जल, वर्ना बर्बाद हो जाएगा आने वाला कल
- पानी की रक्षा, है देश की सुरक्षा
- पेड़ को लगाना है, जल संकट से खुद को बचाना है
- ल है जीवन, जो है गुणों का खान, जल से ही है इस धरती का शान
- जल है जीवन का आधार, जल बचाओ
- सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ
- पानी से है हम सबकी पहचान, इसे कभी न करे बेकार
- जहां होगी जल की बर्बादी, वहां नहीं होगी खुशहाली
- पानी पृथ्वी का खून हैं इसे यु ही ना बहाएं
- हर बच्चा, बूढ़ा और जवान, पानी बचाकर बने महान
- बिन जल जीवन नहीं रहेगा, जल की अद्भुत महिमा तुम जानो, आज अभी से जल संरक्षण करने की बस तुम ठानो
- जरूरत नुसार पानी का कीजिए उपयोग, जल बचाव में आपका होगा सहयोग
- जल तो है सोना, इसे कभी भी नहीं खोना
- एक टपकन कई बूंदों को बर्बाद कर सकती है
- पानी प्रकृति का अमूल्य उपहार है, इसे भविष्य के लिए बचाए
- विष्य में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए, आज से जल संरक्षण करें
- रेगिस्तान में चलिए, आपको पानी की कीमत का एहसास हो जाएगा
- पानी हमारे बच्चों के जीवनकाल का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है, इसे संरक्षित करे
- इतना पानी मत बर्बाद करो कि वो पेट्रोल बन जाए
- जब हर कोई पानी बचाएगा, तभी इस समस्या का हल निकल पाएगा
- दूषित नही करना जल, वर्ना बर्बाद हो जाएगा आने वाला कल
- पानी की रक्षा, है देश की सुरक्षा
- पेड़ को लगाना है, जल संकट से खुद को बचाना है
- जल है जीवन, जो है गुणों का खान, जल से ही है इस धरती का शान
- जल है जीवन का आधार, जल बचाओ
- सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ
- जल ही जीवन है इसे व्यर्थ न करें
10 slogans on save water in hindi | best slogans on save water in hindi
- jal hee jeevan hai jal nahin to jeevan nahin jal pradushan bachao, bimaareeo ko ghatao.
- paanee kee raksha, hai desh kee suraksha
- paanee prakrti ka amooly upahaar hai, ise bhavishy ke lie bachae
- hame paanee kee mahatvata tab tak pata nahee chalatee jab tak kuva khaalee nahee ho jae
- registaan mein chalie, aapako paanee kee keemat ka ehasaas ho jaega
- jal to hai sona, ise kabhee bhee nahin khona
- paanee kee samaasya hai vikaraal . jal vachaav kee banen misaal
- har bachcha, boodha aur javaan, paanee bachaakar bane mahaan
- ek pyaase ke lie paanee kee ek boond ka mahattv sone kee boree se zyaada hai
- jal bachao jivan bacho, jal , jal ki bina jivan nhi
- Save water, it will save you, jal bacho yaha tumhe bachayega
5 best slogans on save water in hindi with pictures






- jeevan pramaan patra Online (Digital Life Certificate) क्या है और कैसे बनता है?
- IRCTC पर अपनी Train Ticket Book (Reservation) कैसे करें?
- Love Story in Hindi । Real life दिल को छूने वाली प्रेम कहानी हिंदी में 2023
- 1000+ Amazing Facts in Hindi 2023 । मजेदार रोचक तथ्य हिन्दी में
- sub domain kya hai (What Is Sub domain In Hindi 2023 )
इस प्रकार से हमारा इस Slogans on Water Pollution in Hindi का यहाँ पोस्ट समप्त होता है आशा करता हू की आप सब को यह अच्छा लगा हो निचे हमे कमेंट कर के बातए एवं आप के पास कोई अच्छा Slogan हो Water Pollution in Hindi पर तो हमे कमेंट कर के बताये हम अपने इस लिस्ट मैं उससे ऐड करेंगे |