Types Of Bank Accounts In Hindi | Bank Accounts कितने प्रकार के होते हैं?

5/5 - (1 vote)

Types Of Bank Accounts In Hindi : दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में हर एक व्यक्ति के पास अपना बैंक अकाउंट है, लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता कि बैंक में कितने तरह के खाते होते हैं , Bank Accounts कितने प्रकार के होते हैं? Types Of Bank Accounts In Hindi या फिर उन खातों को किस तरह प्रयोग में लाया जाता है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं [Types Of Bank Accounts in Hindi] , अकाउंट कितने प्रकार के होते बैंक अकाउंट कैसे खोलते है और विभिन्न खातों की क्या-क्या सीमाएं होती हैं आदि के बारें में जानेंगे दोस्तों.

[Best 20+] Share Market Books In Hindi 2022

बैंक अकाउंट क्या है | What is Bank Account in Hindi

दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ की बैंक अकाउंट या बैंक खाता बैंकों के द्वारा प्रदान करवाए जाने एक वित्तीय खाता होता है जिसमें ग्राहक के पैसों को बैंक द्वारा अपने पास सुरक्षित रखा जाता है. और बैंक के बीच सारी लेन-देन की प्रक्रिया दर्ज होती है. बैंक अकाउंट ही वह माध्यम होता है जिसके द्वारा बैंक लोगों को अपने से जोड़ता है. किसी बैंक के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहक के पास बैंक खाता का होना अनिवार्य है.

Types Of Bank Accounts in Hindi| बैंक अकाउंट के प्रकार

दोस्तों आप सब के मन में एक सवाल जरूर आता होगा की आखिर बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है और , How many Types Of Bank Accounts तो दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ की मुख्यता बैंक अकाउंट भारत में रूप से 4 प्रकार के Bank Accounts होते हैं

बैंक अकाउंट के प्रकार

  • 1. चालू खाता (Current Account)
  • 2. बचत खाता (Savings Account)
  • 3. आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
  • 4. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)

चालू खाता [Current Account]

चालू खाता का प्रयोग मुख्य रूप से बड़े बिजनेसमैन तथा बड़ी-बड़ी कंपनियां करती हैं। इन खातों में पैसा जमा करने और निकालने के लिए कोई भी प्रतिबंध नहीं रहता, अर्थात आप 1 दिन में जितना चाहे उतना पैसा जमा कर या निकाल सकते हैं। चालू खाता में बैंक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देती। इसमें खाता धारक, बैंक को कुछ सर्विस चार्ज देता है।

चालू खाता में यह व्यवस्था होती है कि खाताधारक अपने खाते में मौजूद रकम से ज्यादा पैसा निकाल सकता है। बैंक, खाता धारक के टर्नओवर और मुनाफे को ध्यान में रखकर ही मौजूद रकम से ज्यादा पैसा निकालने की अनुमति देती है।

बचत खाता [Savings Account]

यह खाता सामान्य लोगों के उपयोग हेतु होता है तथा इसका प्रयोग निजी लेनदेन के लिए भी किया जाता है। बचत खाता में पैसा निकालने की कुछ लिमिटेशन होती हैं। इस खाते से एक दिन में अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। बचत खाता पर बैंक कुछ ब्याज भी देती है ब्याज की दर 4% से 6% तक होती है।

बचत खाता धारकों को बैंक की तरफ से चेक बुक, पासबुक, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड , नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है। बचत खाता खोलने के लिए आपको बैंक से एक फॉर्म दिया जाता है, जिसे भरने के बाद एक ID की छायाप्रति संलग्न करके बैंक में जमा कर दिया जाता है।

बचत खाते में न्यूनतम राशि रखना आवश्यक होता है। यह राशि प्रत्येक बैंक के लिए अलग-अलग होती है जैसे सरकारी बैंकों में यह राशि 500 से 1000 रुपए तक होती है जबकि निजी बैंकों में यह राशि 5000 से 25000 रुपए तक होती है। हालांकि कुछ बैंक अकाउंट में न्यूनतम राशि अनिवार्य नहीं होती जैसे- Students Accounts, जनधन अकाउंट आदि।

आवर्ती जमा खाता [Recurring Deposit Account]

यह खाता उन लोगों के लिए होता है जो हर महीने एक निश्चित राशि जमा करके ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं। इसमें निश्चित राशि को तय अवधि तक जमा करना होता है। तय अवधि के बाद खाताधारक को ब्याज सहित कुल धनराशि लौटा दी जाती है। इसमें 1 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए पैसा जमा किया जा सकता है।

इसमें पैसे जमा करने के लिए कुछ नियम होते हैं जो प्रत्येक बैंक के लिए अलग-अलग होते हैं, इसलिए पैसा जमा करने से पहले बैंक के Terms And Condition को अवश्य पढ़ें। वैसे तो इस अकाउंट में पैसों को तय समय से पहले नहीं निकाला जा सकता लेकिन बैंक चाहे तो समय से पहले Account बंद करा सकता है।

सावधि जमा खाता [Fixed Deposit Account]

सावधि जमा खाता में खाताधारक अपने पैसे को एक ही बार में निश्चित समय के लिए जमा कर देता है। समय पूरा होने के बाद ब्याज सहित पैसे को लौटा दिया जाता है। यदि खाताधारक चाहे तो अवधि समाप्त होने के बाद अपने Fixed Deposit को Renewal करवा सकता है। FD की दरें प्रत्येक बैंक के लिए अलग-अलग होती हैं। बैंक की दर का कम या ज्यादा होना जमा की गई राशि की समयावधि पर निर्भर करता है।

कहने का अर्थ यह है कि यदि आप कम अवधि के लिए अपने पैसे को जमा करते हैं तो ब्याज की दर कम मिलेगी और यदि ज्यादा अवधि के लिए अपने पैसे को जमा करते हैं तो ब्याज की दर अधिक मिलेगी।

Demat Account In Hindi | डीमैट अकाउंट कैसे खोलें पूरी जानकारी 

What Is Short Selling In Hindi| Short Selling करके पैसे कैसे कमाए जाते है?

Share Market क्या है और Share Market से पैसे कैसे कमाए

SEBI Kya Hai In Hindi और सेबी की कार्य शक्तियां क्या है

निष्कर्ष (conclusion)

तो दोस्तों यहां हमने बैंक अकाउंट से सम्बधित सभी जानकरी साझा करी है जिसमे हमने आपको बताए है की Types Of Bank Accounts In Hindi | Bank Accounts कितने प्रकार के होते हैं? , बैंक अकाउंट क्या है | What is Bank Account in Hindi दोस्तों पढ़ कर आपको पता चल ही गया होगा Bank Accounts कितने प्रकार के होते हैं और कैसे काम करता है अगर आपको ये लेख में दी हुई जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे।

हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, WhatsApp, Telegram पर अवश्य शेयर करें।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment