Chhattisgarhi Tik Tok Stars
29 जून’ 2021 ये वह दिन था जब TikTok समेत 59 चाइनीज ऐप को भारत में बैन कर दिया गया था. बस इसके बाद सारे TikTokers के बीच अफ़रा-तफ़री का माहौल था. आखिर TikTok के ज़रिये बहुत से लोगों ने लाखों फ़ॉलोअर्स कमाये थे और सोशल मिडिया के दुनिया में इन्होने अपनी अलग ही पहचान बनाई थी. TikTok वीडियो के ज़रिये chhattisgarhi TikTokers अच्छी कमाई करते थे, बल्कि दिन बा दिन काफ़ी पॉपुलैरिटी भी कमा कर रहे थे. टिक टोक एक ऐसा प्लेटफ्रॉम है जिसने कई आम लोगो की जिंदगी बदल दी TikTok के जरिये कई आम लोग film, series , Album जैसे छेत्र अपने मेहनत और Talent के दम पर काम करने का मौका मिला, तो आइए दोस्तों जानते है छत्तीसगढ़ के Top 10 Chhattisgarhi Tik Tok Stars कौन है और उनके Highest instagram Followers के बारे में
Chhattisgarhi Tik Tok Stars : Amlesh Nagesh
अमलेश नागेश : हमरे टॉप Chhattisgarhi Tik Tok Stars के लिस्ट मैं अमलेश नागेश सबसे पहले न. पर है | छत्तीसगढ़ में chhattisgarhi comedy king के नाम से प्रशिद्ध Amlesh Nagesh, chhattisgarhi tik tok comedy video’s बनाते जो बहुत ही मजेदार होते है | इनके छत्तीसगढ़ी कॉमेडी वीडियो को छत्तीसगढ़ के लोगो में खूब देखा व पसंद किया जाता है बच्चो के साथ साथ बड़े भी इनके कॉमेडी वीडियो के दीवाने है | इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 200k फोल्लोवेर्स है | और साथ ही में ये एक cg ki vines नमक यूट्यूब चैनल चलते है | जिसपे ये chhattisgarhi comedy रिलेटेड कंटेंट वीडियो डालते है इनके लाखो में सब्सक्राइबर फैन फोल्लोवेर्स है |
Chhattisgarhi Tik Tok Stars : Anikriti Chouhan
अनिकृति चौहान : रायपुर में जन्मी अनिकृति चौहान एक छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री, गायिका और Chhattisgarhi Tik Tok Star हैं। अनिकृति अपनी tik tok कॉमेडी क्लिप, डांस वीडियो और लिप-सिंक के लिए प्रसिद्ध है. बहु-प्रतिभाशाली कलाकार और चोलीवूड उद्योग में अपने कामों के लिए जाने जाते हैं। अनिक्रित चौहान का जन्म सन 2000 में छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर शहर में हुआ, और अब वह 22 वर्ष की है। उसके पिता का नाम अनिल सिंह चौहान है और उनकी मां का नाम अनीशा चौहान है। उन्होंने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 2016 में chhattisgarhi Movie Prem Suman से कि तब वे सिर्फ 16 वर्ष की थी, उनके इंस्टाग्राम पर 316k से भी अधिक फोल्लोवेर्स है |
Chhattisgarhi Tik Tok Stars : Kajal shrivas
काजल श्रीवास : काजल श्रीवास्तव एक Chhattisgarhi Tik Tok Star हैं, जिन्होंने लिप-सिंकिंग ऐप, टिकटॉक के माध्यम से लोकप्रियता अर्जित की है। काजल अपनी tik tok , पर डांस वीडियो क्लिप, और लिप-सिंक करती है इनके टिकटोक पर 386.779K+ फॉलोअर्स के साथ, काजल श्रीवास काजू को छत्तीसगढ़ी लोकप्रिय टिकटोक सितारों में से एक माना जाता है। न केवल लिप-सिंकिंग ऐप पर बल्कि काजल श्रीवास काजू फोटो-शेयरिंग ऐप, इंस्टाग्राम पर भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं | इनके इंस्टाग्राम पर 300k फोल्लोवेर्स है |
Chhattisgarhi Tik Tok Stars : Anjali Shukla
अंजली शुक्ला : अंजलि शुक्ला छत्तीसगढ़ के भाटापारा रायपुर की रहने वाली हैं। ज्यादतर अंजली अपनी मातृभाषा में tik tok chhattisgarhi, chhattisgarhi tik tok comedy वीडियो बनाया करती थी जिसके फल स्वरुप अंजली शुक्ला को चोलीवूड इंडस्ट्री कई Album song के ऑफर्स आये | जिसे आप नवा -नवा छत्तीसगढ़ी सांग में उनके बेहतरीन अदाकारा को देख सकते है | टिक-टॉक पर अंजली के लगभग 2 लाख फॉलोवर्स हैं 3 मिलियन लाइक हैं. वहीं, उनके । इंस्टाग्राम पर 156k फॉलोअर्स हैं जहाँ वे डेली अपडेट रहती है।
Chhattisgarhi Tik Tok Stars : Vicky Khalsha
विक्की खालसा : अपने बेहतरीन स्माइल, और एक्सप्रेशन के लिए पुरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है | इनकी छत्तीसगढ़ी टिक टोक वीडियो बहुत जबरदस्त लाजवाब होती है | ये खासकर छत्तीसगढ़ की लड़कियों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर है ये chhattisgarhi tik-tok dance video, chhattisgarhi folk video बनाते है | इनके tik – tok पर 2 लाख फोल्लोवेर्स और 10 लाख हार्ट रेट है |
Related post
Top 10 Most Beautiful Chhattisgarhi Heroine
Chhattisgarhi Telegram Group Join Link 2021