Internet पर काम कर रहे लोगों को Swift Code के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत ही ज़रूरी है। जब किसी उपभोगता को पैसे Online विदेश भेजनें हों या फिर किसी अन्य देश से पैसे मंगाने हों तब swift code की जानकारी पाना खूब महत्वपूर्ण हो जाता है। UC News और Google Adsense जैसे वैबसाइट पर payment मंगाने के लिए user को अपने बैंक का Swift Code प्रदान करना आवश्यक होता है। वैसे तो आम तौर पर आप अपने bank जा कर किसी bank अधिकारी से यह स्विफ्ट कोड पूछ कर पता कर सकते हैं, Swift Code क्या है पर इस को जानने के और भी तरीके होते हैं। सब से पहले हम यह जान लें की Swift Code का विस्तरण क्या होता है।
Swift Code का पूरा नाम क्या है? – What is Full form of Swift?
इस शब्द का पूरा नाम full from of swift code सोसायटी फॉर वर्ल्ड वाइल्ड इंटरनेट फायनान्सियल टेलिकोम्यूनिकेशन होता है। (Society for Worldwide Internet Financial Telecommunication)। इस कोड प्रणाली को Financial और non-financial संस्थाएं इस्त्माल करती हैं।
कौन Swift Code system का इस्त्माल करता है। – Who uses swift system?
- सभी प्रकार के बैंक
- एक्सचेंज
- बड़े बड़े उद्योग संस्थान
- विदेशी मुद्रा कारोबारी
- ब्रोकरेज दलाल
- मिल्कियत मेनेज करने वाली कंपनी
- शेयर डीलर
Swift Code का उपयोग क्या है? – What is the use of swift code?
इस उपयोगी सुविधा का use कई सारी आर्थिक संस्थाएं (Financial Institution) सुरक्षा हेतु करती हैं। इस सुविधा से Internet पर धोखाधड़ी से सुरक्षा मितली है।
Swift Code के अन्य नाम क्या हैं। – What are the different names of swift code?
स्विफ्ट कोड को दूसरे अन्य नामों से भी पुकारा जाता है। जो कुछ इस प्रकार होते हैं (1) Swift ID (2) Swift-BIC (3) ISO 9362 (4) Swift Code
Swift Code की मान्यता, मापदंड और नमूना – authentication and example of swift
यह code प्रणाली Business Identifier code की standard code format है जिसे ISO नें प्रमाणित किया हुआ है। (ISO = International Organization for Standardization)। किसी भी Swift Code में 8 से 11 शब्द होते हैं। (उदाहरण- HFCGUJINXXX)।
एक Swift Code में क्या होता है। – what includes in a swift code?
- किसी भीSwift Code में सब से पहले चार अक्षर बैंक का संक्षिप्त नाम हो सकता हैं। उदाहरण के तौर पर HDFC या BOB या फिर NBSP ।
- उसके बाद यानी बैंक के चार अक्षरों के बाद दो शब्द देश की पहचान के हो सकते हैं उदाहरण के तौर पर भारत देश के लिएIN या औस्ट्रेलिया के लिए AU ।
- देश की पहचान के बाद तीसरे स्थान पर राज्य या शहर की पहचान दर्शाने वाले दो शब्द हो सकते हैं, उदाहरण के तौर पर गुजरात राज्य है तोGU और महाराष्ट्र है तो MH ।
- अंत में बैंक के ब्रांच का तीन अंक काCode हो सकता है। उदाहरण के तौर पर AAA या फिर XXX या ZYX ।
Swift code से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारी – Useful information about swift code
- यह सिर्फ एक प्रकार की मैसेज प्रणाली (Massage System) है। इस के द्वारा पैसे संभालने या ग्राहक को संभालने का कार्य नियंत्रित नहीं होता है।
- किसी कूरियर को जैसे हम track करते हैं वैसे Swift Transfer Track नहीं कर सकते हैं। यह कार्य करने की अनुमति सिर्फ बैंक के आला-अधिकारीयों को ही होती हैं।
- पैसे मंगाने और भेजने में देरी होने पर Bank अधिकारी से शिकायत की जा सकती है।
- वर्ष 1974 में Swift प्रणाली की शुरुआत हुई थी। सब से पहले 7 बड़े बैंक में इस सुविधा की शुरुआत की गयी थी जो आगे चल कर करीब 250 संस्थानों में लागू हुई। इं
इंटरनेट के माध्यम से किसी बैंक का Swift Code कैसे पता करें। – How to find any Bank’s swift code online?
बैंक जा कर अगर Swift Code नहीं पूछना है तो यह कार्य घर पर बैठे बैठे internet की सहायता से भी सम्पन्न किया जा सकता है। अपने कम्प्युटर से internet पर जा कर आप Theswiftcode॰com वैबसाइट या फिर Transferwise॰com पर जा कर अपने बैंक, देश, राज्य और शहर का नाम डाल कर बैंक का Swift Code जान सकते हैं।