Successful Blogger Bane – सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें 2023

5/5 - (1 vote)

Successful Blogger Kaise Bane 2023: नमस्कार दोस्तों, cg gk adda में आपका स्वागत है। दोस्तों यदि आप अभी अभी नया ब्लॉग स्टार्ट किये है या फिर 2023 में ब्लॉग स्टार्ट करने जा रहे है। तो आपको ब्लॉगिंग के फील्ड में जानना बहुत ही जरुरी है कि Successful Blogger Kaise Bane 2023 में यह कैसे हम एक ब्लॉक से सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते हैं।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने वाले हैं कि की शुरूआती दौर में एक नए ब्लॉगर को क्या करना चाहिए। जिससे की वह एक Successful Blogger बन सके। Successful Blogger बनने के लिए हमने यहाँ पर (10+टिप्स ) शेयर किये है , जिसको फॉलो करके आप एक कामयाब ब्लॉगर बन सकते है।

जो लोग ब्लॉगिंग के फील्ड में करियर बनाने कि शुरुआत करते है, उनमें से बहुत ही कम ब्लॉगर लगभग 2% या 3% ब्लॉगर ही successful blogger बन पाते है। क्योंकि ब्लॉगिंग कैरियर में धैर्य से काम करना पड़ता है। किसी भी ब्लॉग को सक्सेस होने में कम से कम 1 या 2 साल का समय लग जाता है।

बस आपको एक ब्लॉग बना कर उस पर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करने की जरूरत होती है। उसके बाद गूगल अपने आप आपके वेबसाइट को गूगल रैंकिंग में लाने लगता है , लेकिन गूगल में भी आपकी वेबसाइट को रैंक करने में समय लगता है।

जिसके लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन अधिकतर ब्लॉगर बहुत ही कम समय में एक Successful Blogger बनना चाहते है , जोकि बहुत ही मुस्किल है। क्युकी सफलता आपका समय मागती है

अधिकतर नए ब्लॉगर 2 कारणों से सक्सेस नहीं हो पाते हैं:-

  • Knowledge
  • Patience

आपके पास Blogging में success होने के लिए ज्यादा से ज्यादा Knowledge होना चाहिए। यदि आपके पास प्रॉपर नॉलेज नही है तो आप कभी भी ब्लॉग्गिंग में success नही हो सकते है। इसके अलावा एक Successful Blogger बनने के लिए आप में धैर्य (patience) कि बहुत जरूरत होती है।

आपको ब्लॉग्गिंग में successful बनने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए। आपको ये भी पता होना चाहिए की ब्लॉग क्या है ? और free blog कैसे बनाये ?

सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए इन चीजों को जानना आवश्यक है

blogger कैसे बने पढने से पहले हम आपको इससे रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण शब्दों की परिभाषा बताना चाहते है। जिससे आपको ब्लॉगर कैसे बने समझने में आसानी हो।

ब्लॉग क्या है ?

ब्लॉग एक प्रकार की online book होती है । जिसपर हम किसी विशेष टॉपिक पर अपनी जानकरी को लिखते है। यह book Internet पर पब्लिश होती है, और जरूरत के हिसाब से हर कोई इसे पढ़ सकता है।

ब्लॉग के प्रकार

प्रमुख रूप से ब्लॉग दो प्रकार के होते है ।

  1. personal ब्लॉग
  2. professional ब्लॉग

पर कई लोग professional ब्लॉग को भी उसके टॉपिक्स के हिसाब से उसका बटवारा कर देते है। हम निचे इसके कुछ उदाहरण दे रहे है :-

  1. एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग
  2. माइक्रो ब्लॉग
  3. इवेंट ब्लॉग
  4. मीडिया ब्लॉग

Blogger kya hota hai

Blogger का मतलब उस इन्सान होता है जो की उस Blog को मैनेज करता है। सिंपल भाषा में कहे तो जो इन्सान ब्लॉग का मालिक होता है उसे ही ब्लॉगर कहते है। ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर समय समय पर नयी blog post, नयी जानकारी को लिखता रहता है।

Blog कैसे बनाये/शुरू करे ?

Free Blog और Website बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे Platform मौजूद है। हम आपको उन दो Platform के बारे में बताने वाले है जो सबसे ज्यादा Popular और विश्वसनीय है जिसे आप एक free Blog और Professional Blog Website बना सकते है।

ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करे ?

ब्लॉग बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग आर्टिकल को पब्लिश कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गये स्टेप को follow करना है।

  1. आपको गूगल पर Blogger search करना है |
  2. फिर आपको blogger.Com पर जाना है| उसके बाद आपको अपना बनाया हुआ ब्लॉग दिख जायेगा |
  3. Blogger के डैशबोर्ड में आपको New Post का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  4. Create New Post पर आपको क्लिक करना है जिससे नया Page Open हो जायेगा ।
  5. जहाँ Title लिखा है वहां आपको अपने आर्टिकल किस बारे में है उसकी Heading लिखनी है।
  6. फिर आपको अपना आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर देना है |

पब्लिश करने से पहले आपको अपने आर्टिकल को SEO फ्रेंडली बनाना पड़ेगा , जिससे आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करे |

Blogger kaise bane 2023

उपर दिए गये सभी स्टेप को follow करने के बाद आप एक ब्लॉगर कहलाने लायक बन जाते है। लेकिन हमको सिर्फ ब्लॉगर ही नही बनना है बल्कि एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन कर ब्लॉग्गिंग से लाखो रूपये कमाना है। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अछे से ध्यानपूर्वक पढ़ते रहना है , जिससे आप भी एक successful blogger बन सके ।

सफल ब्लॉगर कैसे बनें । successful blogger kaise bane 2023

blogging में success होने के लिए निचे दिए गये सभी टिप्स को follow कर सकते है

1. Blog के लिए सही Topic चुने

एक Successful Blogger बनने के लिए आपको अपने ब्लॉगिंग Career में सही Topic का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है । अपने ब्लॉग के लिए Topic Decide करते वक्त आपको बहुत सी बातो को ध्यान रखना होता है।

एक अच्छा टॉपिक ही आपके ब्लॉग को Success दिला सकती है। टॉपिक का सिलेक्शन करते समय ज्यादातर नए ब्लॉगर किसी दुसरे Successful Blogger को फॉलो करते है , जो कि ऐसा करना बहुत ही गलत है। जिसके कारण आपकी लिखने की नेचुरल स्किल दब सकती है।

Blog Topic कैसे चुने ? –

Blog Topic को choose करते समय निचे दिए गये बातो को ध्यान में रखिये :-

  1. Passion & Interest
  2. Knowledge
  3. Competition
  4. Profit
  5. Demand
Passion & Interest

जब भी आप ब्लॉग शुरू करने के लिए Topic का चुनाव करे , तो व्ही टॉपिक का चुनाव करे जिसमे आपका Interest हो या फिर जिसके लिए Passionate हो ।

अपने Passion और Interest के टॉपिक को लेके आप्ब्लोग शुरू करने का फायदा यह होगा की, आप अपने काम में Consistent रहेगे और कभी भी आपकी आर्टिकल लिखने की चाह खत्म नही होगी। जिससे आप अपने ब्लॉग पर लम्बे समय तक काम कर सकते है।

Knowledge

Blog टॉपिक का चुनाव करते समय ध्यान रखिये की आप जो भी टॉपिक का चुनाव करेगे , उसके बारे में आपको आछी जानकारी होनी चाहिये। ऐसा नही होना चाहिए की आप Blog शुरू कर रहे किसी उस टॉपिक पर जिसके बारे में आपको कुछ जानकारी ही नही है। इससे न ही आप अपने Blog पर लम्बे समय तक कम कर सकेगे और न ही आप अपने readers के सवालो के जवाब दे सकेगे।

2. सही Domain & Hosting चुने

आपको हमेशा Domain name अपने ब्लॉग के टॉपिक के relatede ही खरीदना चाहिए, जिससे आपके ब्लॉग को grow होने में कम टाइम लगता है|

गलत होस्टिंग आपके Blogging career को बर्बाद कर सकती है। सबसे बड़ा कारण, आपका ब्लॉग अधिकतर समय डाउनटाइम में रहेगा और बहुत Slow लोड होगा।

इसलिए, हमेशा एक Trusted hosting company से होस्टिंग खरीदें। मार्केट में कई वेब होस्टिंग कंपनियां हैं जो सबसे अच्छा होने का वादा करती हैं, लेकिन उनसे होस्टिंग खरीदने के बाद, आपको लगेगा कि उन्होंने आपको धोखा दिया है।

3. Writing skill को improve करे

Successful Blogger बनने के लिए आपको अपने writing skill को improve करना होगा। क्योंकि किसी भी ब्लॉगर के लिए उसका article ही उसकी पहचान होती है। आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल को इस तरह से लिखे की आपके readers को पढ़ने में अच्छा लगे और वो आपके ब्लॉग को exit न करे। इसलिए Successful Blogger बनने के लिए आपके पास अच्छी writing skill होना जरूरी है।

नीचे दिए गये Tips को follow करके आप अपने writing skill को improve कर सकते है :-

  • Topic को research करे
  • Grammer पर फोकस करे
  • सिंपल भाषा का उपयोग करे
  • Use a catchy title & headline

4. दुसरे Blog को कॉपी न करे

नए ब्लॉगर के लिए यह एक बहुत बड़ी समस्या है। पता नहीं क्यों जितने भी नए ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग की शुरुआत करते है वे किसी पॉपुलर ब्लॉग का कंटेंट कॉपी करना शुरू कर देते है।

अगर आप भी उनमें से एक है तो आप ब्लॉगिंग में कभी भी कामयाब नहीं हो सकते है। क्योंकि गूगल कभी भी कॉपी ब्लॉग कंटेंट को पसंद नहीं करता है। इसलिए ऐसे ब्लॉग कभी भी रैंक नहीं कर पाते है।

इसके अलावा कुछ ऐसे भी न समझ है जो किसी पॉपुलर ब्लॉग का नाम ही copy करके अपने ब्लॉगिंग की शुरुवात करते है। इस तरह का ब्लॉग गूगल के नजर में spam ब्लॉग कहलाता है जिसे गूगल black list में रखता है। और उन्हें कभी भी गूगल सर्च में रैंक प्रदान नहीं करता है।

इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग में successful blogger बनना चाहते है तो आप हमेशा genuine कंटेंट लिखे और किसी दूसरे ब्लॉग को कॉपी न करे।

Web Hosting क्या है ? What Is Web Hosting In Hindi

5. सही से SEO करे

आप के successful blogger तभी बनेंगे जब आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा व्यूज और ट्रैफिक आएंगे। लेकिन ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक तभी आएगी जब आप अपने ब्लॉग पर सही से SEO करेंगे। किसी भी ब्लॉग को गूगल में रैंक करने के लिए seo कि अहम भूमिका होती है। बिना seo किए कोई भी ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं कर सकती है।

Seo के जरिए ही गूगल crawler किसी भी ब्लॉग पोस्ट को क्राल करते है और उसे गूगल में रैंक प्रदान करते है। इसलिए यदि आप successful ब्लॉगर बनना चाहते है तो अपने ब्लॉग पर सही से SEO करे।

6. Consistent रहें

Blogging field में successful होने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करने का एक time table बनाकर रखना होगा। Successful Blogger बनने के लिए consistent और regularity maintain करना बहुत जरूरी होता है।

blogging के शुरुआती दिनों में आप daily 1 post डालने की कोशिश करें। इससे रीडर्स के साथ अच्छा engagement बनता है और Search Engine जल्दी आपके blog को नोटिस करता है।

7. पॉपुलर ब्लॉग का पोस्ट पढ़े

यदि आप एक successful Blogger बनना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड दूसरे पॉपुलर ब्लॉग को फॉलो करे। अगर आप दूसरे टॉप ब्लॉगर का पोस्ट पढ़ते है तो इससे आपका writing skill improve होगा। इसके अलावा आप “user friendly पोस्ट कैसे लिखा जाता है” इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी।

लेकिन अगर आप किसी दूसरे ब्लॉग का पोस्ट नहीं पढ़ते है तो आपकी knowledge आप तक ही सीमित रहती है उसमे कभी भी improve नहीं आता है। इसलिए Blogging में हमेशा दूसरों को फॉलो करके कुछ नया सीखते रहना चाहिए।

8. अपने Readers को reply करे

जब भी कोई reader आपके ब्लॉग पर कॉमेंट करता है तो आपको उसका जरूर रिप्लाइ करना चाहिए। इससे आपके रीडर को बहुत अच्छा लगता है और वे आपके ब्लॉग पर विजिट करना पसंद करते है। इसके अलावा जब कोई दूसरा reader भी आपके reply कॉमेंट को देखता है तो उसपर भी आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है।

इसके अलावा आप अपने रीडर को अपने social साइट पर भी जुड़ने को कहे और आप उनसे chat करे।

9. Blog speed fast करे

अगर आपके ब्लॉग का लोडिंग स्पीड खराब है तो आपका ब्लॉग गूगल में कभी भी रैंक नहीं करेगा। क्योंकि Speed एक बहुत ही महत्वपूर्ण Google ranking factor है। इसके अलावा यूजर भी slow लोडिंग ब्लॉग को विजिट करना पसंद नहीं करते है। इसलिए, ब्लॉग को successful बनाने के लिए की blog Loading Speed बहुत मायने रखती है।

10. धेर्य (Patience) रखे

ज्यादातर ब्लॉगर अपनी इसी कमी के कारण ब्लॉगिंग में successful Blogger नहीं बन पाते है। वे सोचते है कि आज ब्लॉगिंग शुरू किया और कल से ही income शुरू हो जाए। लेकिन ब्लॉगिंग में ऐसा कुछ नहीं होता है। ब्लॉगिंग एक ऐसी तपस्या है जो 1 से 2 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद थोड़ी बहुत इनकम आना शुरू होती है।

अगर आप शुरुआती 1 साल बिना किसी नतीजे के ब्लॉगिंग में मेहनत करेंगे तो आप जरूर एक successful ब्लॉगर बन सकेंगे। Blogging career में Patience रखना बहुत ही जरूरी है।

11. Blogging मैं सीखना कभी ना छोड़े

दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग के फील्ड में आते हो तो आपको हमेशा एक बात ध्यान रखना होगा कि Blogging में भी आपको निरंतर सीखने की जरुरत होती है.

अगर आप कुछ यूट्यूब वीडियोस देखकर या कुछ ब्लॉग पढ़कर ब्लॉग्गिंग में अच्छा कर लेते हैं और फिर आपको लगता है कि अब आपको सब कुछ आता है तो यहां की सबसे बड़ी गलती है आपको ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं बनने देती है.

ब्लॉगिंग के क्षेत्र में निरंतर आपको समय-समय पर गूगल के द्वारा नए-नए अपडेट, एल्गोरिदम अपडेट, रैंकिंग फैक्टर बदलते रहते हैं जिससे आपको हमेशा अपडेट रहना होता है

हो सकता है आप कुछ समय तक ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा लें लेकिन सीखना छोड़ने के बाद आप लंबे समय तक ब्लॉग्गिंग से पैसे नहीं कमा पायेंगें. Blogging Long Term गेम है जिसमें आपको सफल बने रहने के लिए आपको नयी नयी चीजें सीखनी पड़ेंगीं,

जो भी नयी अपडेट आती हैं उन सभी के बारे आपको aware रहना होगा. लगातार सीखने की आदत आपको एक successful blogger बनाती है.

Blog se kitna paisa milta hai?

Blogging में पैसे कमाने की कोई Limit नहीं है. आप इससे महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं | बस जरूरत है तो सही तरीके से लगातार मेहनत की |

क्या मुझे Blogging में सफल होने के लिए SEO सीखना पड़ेगा?

Google से Organic Traffic पाने के लिए SEO यानी Search Engine Optimization की जानकारी होना आवश्यक है | लेकिन ऐसा नहीं है की आपको पहले इसमें Expert ही बनना पड़ेगा |

Blogging से पैसा कमाने में कितना समय लग जाता है?

ये आपके काम और Organic Traffic पर निर्भर करता है। जितनी जल्दी आपके Blog पर Traffic आना शुरू हो जाएगा, उतनी ही जल्दी आपकी कमाई भी शुरू हो जायेगी।

रिलेटेड आर्टिकल

सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें

दोस्तो आज हमने बताया successful blogger kaise bane 2023 अगर आप भी ब्लॉगिंग में एक successful Blogger बनने कि चाहत रखते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करे। धन्यवाद

Leave a Comment