subdomain kya hai : अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपने कभी ना कभी तो Subdomain के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपने Subdomain पर कभी website बनाकर देखी है?
आज मैं आपको बताऊंगा की subdomain kya hai, subdomain kya hota hai और Subdomain और कैसे Subdomain के जरिये आप अपनी main site में कई Multi-sites बना सकते हैं।
सबसे पहले जान लेते हैं की subdomain kya hai, Subdomain किसे कहते हैं?
विषय सूचि
subdomain kya hai । (What Is Sub domain In Hindi)
Sub-domain का मतलब होता है आपकी main website domain name से जुड़ा हुआ domain, इसको हम Second level domain भी कहते हैं।
नहीं समझे? चलिये example देता हूँ।
आपकी main website का domain name कुछ होता है इस तरह – sample.com, इसको हम कहते हैं “Top level domain”
अब इस main site में आप कई subdomain बना सकते हैं जैसे की – forum.sample.com, support.sample.com, help.sample.com, ask.sample.com
अब तो आप समझ गए होंगे की क्या होता है Subdomain
मान लो आपको अपनी website में Support forum या Ask forum add करना है तो आप Subdomain के जरिये बना सकते हैं।
Create Unlimited Subdomain in Cpanel
सभी Hosting providers आपको unlimited subdomains बनाने की offer देते है, इसका मतलब हुआ की आप multi-sites बना सकते हैं। जैसे की Bluehost के basic plan में आप 25 Subdomain बना सकते हैं, तो दूसरी तरफ Popular plan में आप unlimited subdomain site बना सकते हैं।
ये जो sub website आप बनाएँगे वो बिलकुल separate होती हैं और आपकी main site से कुछ connection नहीं होता। आप ऐसे sub domain में अपनी separate website बना सकते हैं, उसमे WordPress install कर एक नयी site create कर सकते हैं।
तो चलिये Subdomain create कर एक separate website बनाते हैं।
1. How to Create Subdomain in Hindi
अपनी Hosting के Cpanel पर आप Subdomain create कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने hosting account में login करें और Cpanel पर जाएँ
Cpanel में Domain section में आप Subdomain का icon देख सकते हैं, उस पर क्लिक करें।

अब अगली स्क्रीन में आपको अपनी main site select कर sub-domain site का name टाइप करना है जैसे की support, ask, forum

- name टाइप कर Create पर क्लिक करें
that’s All! आपने sub-domain create कर लिया है।
अब आपको इस sub-domain पर WordPress install करना है।
2. Install WordPress on Subdomain in Hindi
WordPress installation process मुझे बताने की जरूरत नहीं, Cpanel पर आप जैसे अपनी main domain पर wordpress installation किए हैं बस वैसे ही sub-domain पर आपको wordpress install करना है।
सभी Hosting company का Cpanel अलग-अलग होता है लेकिन wordpress installation process same एक जैसी होती है।
अगर आप Bluehost पर हैं तो Cpanel में Install wordpress पर क्लिक करें।

अगली स्क्रीन में अपना created sub-domain select करें

अगली स्क्रीन में site name, admin user name, email, password set कर wordpress install करें।

WordPress install complete होने के बाद अपने subdomain site dashboard पर login करें और जो भी theme, plugins installation and other settings आप करना चाहे वो आप कर सकते हैं।
हमारी site अब तैयार है, अब आप इसको अपनी main website में menu पर Support forum या कोई और name देकर show कर सकते हैं।
File manager में Subdomain site कहाँ मिलेगी?
जब आप new sub-domain में wordpress install कर new site बना लेते हैं तो File manager में आप एक नया folder देख सकते हैं Ask, support, forum या जो भी name आपने दिया है।

उस folder में website की सभी files including wordpress files, theme, plugin, images store होती हैं।
- मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे Mobile Se Blogging Kaise Kare
- ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें? | What Is Blogging In Hindi
निष्कर्ष । Conclusion
इस पोस्ट में आपको sub domain kya hai (What Is Sub domain In Hindi) इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जरूर मिल गए होंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी Sub Domain कैसे बनाये?, How to Create Subdomain in Hindi, Create Unlimited Subdomain in Cpanel जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
एक बात और sub-domain पर site बनाने के बाद उसका sitemap submit करना न भूले।