बंदर और मगरमच्छ की कहानी । Monkey and Crocodile Story in Hindi

5/5 - (1 vote)

Monkey and Crocodile Story in Hindi : यह एक बहुत पुरानी बात है एक गांव में एक बहुत बड़ा जामुन के पेड़ के पास एक नदी थी जामुन के पेड़ पर एक बंदर का घर हुआ करता था बंदर वही रहता और जामुन खाता और उसी पेड़ पर रहता था

Best 20+ Class 2 Short Moral Stories in Hindi

एक दिन नदी में एक मगरमच्छ भूख के कारण इधर-उधर घूम रहा था तो वह जामुन के पेड़ के पास आया और  बंदर से बोला क्या तुम मुझे जामुन खिला सकते हो और बंदर ने हा कहां बन्दर ने मगरमच्छ को भर पेट जामुन खिलाया

इसी तरह वह हमेशा मगरमच्छ को जामुन खिलाया करता और  बदले में कभी-कभी मगरमच्छ बंदर को नदी में घुमाया (trip)  करता और जब मगरमच्छ जामुन खाया करता तो बंदर कभी-कभी जामुन उसकी पत्नी के लिए भी दे दिया करता अब मगरमच्छ और बंदर बहुत अच्छे friend बन चुके थे

Monkey and crocodile Hindi story

एक दिन जब मगरमच्छ जामुन खाकर अपने घर जामुन अपनी पत्नी के लिए लेकर गया तो उसकी पत्नी ने कहा कि यह जामुन बहुत स्वादिष्ट है यह आपको कौन देता है तो मगरमच्छ ने अपनी पत्नी को बंदर के बारे में सब कुछ बताया

मगरमच्छ की पत्नी बहुत ही लालची थी उसने सोचा की जब जामुन इतना स्वादिष्ट है तो उसे खाने वाला बंदर कितना स्वादिष्ट होगा और उसने काफी दिनों से मांस भी नहीं खाया था उसने मगरमच्छ से कहा कि क्या आप बंदर को हमारे घर ला सकते हो मुझे उसका दिल खाना है

मगरमच्छ काफी चिंता में आ गया और बोला नहीं बंदर मेरा बहुत अच्छा मित्र है मैं उसके साथ ऐसा नहीं कर सकता मै अपने प्रिय दोस्त बन्दर के साथ दोस्ती नहीं कर सकता बड़ी मुश्किल से मैंने एक दोस्त बनाया है

मगरमच्छ की पत्नी चालाक थी उसने मगरमच्छ को कहा कि मैं बहुत बीमार हूं और मुझे दिल खाने का मन कर रहा है मैंने कितने दिनों से मांस नहीं खाया है है यदि आज आप बंदर को नहीं लेकर आते हो तो मैं शायद कुछ दिनों बाद जिंदा भी न रहू

आप बंदर को हमारे घर में निमंत्रण दे मगरमच्छ बहुत चिंतन में आ गया कि आज तक उसका कोई मित्र (friend) नहीं था सिर्फ बंदर ही उसका इकलौता (single) मित्र था

परंतु उसने अंत में यह सोचा कि उसे अपनी पत्नी की जान बचानी (save) चाहिए और बंदर को लाने के बारे में सोचने लगा और धीरे धीरे जामुन के पेड़ के पास गया

और बंदर को कहा कि मेरी पत्नी ने तुम्हें हमारे घर में बुलाया है बंदर जाने को राजी हुआ बंदर मगरमच्छ के ऊपर बैठा और नदी की ओर जाने लगा जैसे-जैसे नदी की गहराई  में जाता

 तो बंदर को डर लगने लगता और बन्दर ने कहा कहा कि यदि तुम मुझे और आगे ले गए तो मैं मर जाऊंगा और मगरमच्छ ने कहा कि तुम्हें वैसे भी मेरे घर जाकर मरना ही है

और मगरमच्छ ने बंदर को सारी बात बताई कि उसकी पत्नी ने क्यों उसे अपने घर पर बुलाया है क्योकि वो तुम्हारा दिल खाना चाहती है

परंतु बंदर बहुत चालाक था और बन्तुदर ने बोला तुम्हारी पत्नी को तो मेरा दिल खाना है मैं अपना दिल जामुन के पेड़ पर ही छोड़ आया हूं मुझे उसे दोबारा वही लेने जाना पड़ेगा मगरमच्मछ बिना सोचे समझे जामुन की पेड़ की तरफ वापस जाने लगा

 जामुन के पेड़ के पास पहुचते ही बंदर जल्दी से जामुन के पेड़ पर चढ़कर बैठ गया और बोला मेरे बेवकूफ दोस्त तुम कितने बड़े पागल हो मेरा दिल तो मेरे पास ही है इसलिए तुम्हे दोस्त नहीं मिलते

और इस तरह से मगरमच्छ ने अपने इकलौते दोस्त को खो दिया और बन्दर ने बुद्धिमानी (intellegence) से अपनी जान बचा ली

Leave a Comment