बंदर और बिल्ली की कहानी | Monkey and at story in hindi

5/5 - (1 vote)

bandar aur billi? एक छोटा सा गांव था  जहां पर कुछ लोग रहा करते थे वहीं पर दो बिल्लिया भी रहा करती थी उन दोनों में बहुत ही अच्छी मित्रता थी और कभी कभी आपस में झगडा भी कर लिया करते थे

उनका गुजारा उस छोटे से गांव से मिले भोजन के द्वारा ही होती थी और अच्छे से अपना पालन पोषण कर लेते थे उन्हें जब भी कोई भी भोजन मिलता था तो वो हमेशा मिल बाटकर खाते थे ताकि कोई भी भूखा न रह पाए

एक दिन उन्हें एक रोटी का टुकड़ा मिला उन दोनों ने एक दूसरे के बीच आपस में आधा-आधा रोटी का टुकड़ा बांट लिया एक बिल्ली को रोटी का टुकड़ा थोड़ा सा कम लगा उसने सोचा दूसरी बिल्ली ने ज्यादा रोटी का टुकड़ा ले लिया है जिसकी वजह से वह आपस में लड़ने लगे

Monkey and cat story in hindi

इस तरह से वह किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे और उन्होंने सोचा हमें यह मसला किसी और के द्वारा सुलझाना चाहिए तब वह एक बंदर के पास जाते है जो उनके घर के बिल्कुल पास रहता था बंदर ने देखा यह दोनों रोटी के लिए झगड़ रहे हैं और बन्दर भी सुबह से भूखा था

फिर दोनों ने यह बताया कि हम अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए कृपया आप हमारी मदद कीजिए इस तरीके से बंदर एक तराजू लाता है और दोनों पलरो में एक एक रोटी का टुकड़ा रखता हैऔर देखता है एक हिस्से में रोटी का टुकड़ा थोड़ा ज्यादा है

जिसकी वजह से वह हिस्सा भारी है इसलिए वह उस तरफ से रोटी का थोड़ा सा टुकड़ा खा जाता है ताकि बराबर हो जाए पर जैसे ही रोटी का थोडा टुकड़ा खाकर रखता है दूसरी तरफ से तराजू के पलरे का वजन ज्यादा हो जाता है

इस तरह से बंदर चालाकी से धीरे-धीरे करके दोनों तरफ से रोटी के टुकड़ों को खाता जाता है और अंत में रोटी का बहुत ही छोटा सा भाग बचता है अब दोनों बिल्ली देखकर हैरान हो जाती हैं कि इस बन्दर ने हमें बेवकूफ बना दिया

और धीरे-धीरे हम दोनों की सारी रोटी को खा गया इसलिए दोनों बिल्लिया कहती है आप रहने दो हमें कोई बंटवारा नहीं करना और आप हमें हमारी रोटी दे दो पर बंदर बहुत चालक होता है कहता है मैंने इतनी देर तक मेहनत किया है तो मुझे इसकी मजदूरी जरुर मिलनी चाहिए

बस इतना कह कर बंदर बाकी बची हुई रोटी का टुकड़ा भी पूरा खा जाता है फिर क्या दोनों बिल्लिया बस एक दूसरे का मुंह देख रही होती हैं और बंदर खुशी-खुशी चला जाता है 

इस तरह से दोनों बिल्लियों को एहसास होता है कि हमें कभी भी एक दूसरे के साथ नहीं झगड़ना चाहिए क्योंकि अगर हम झगड़ते हैं तो कोई तीसरा हमसे फायदा उठा सकता है 

ये कहानियां भी पढ़े

कहानी से यह सीख । Moral of story

इस तरह से हमें इस कहानी से यह सीख (moral) मिलती हैं कि हमें हमेशा एकता बनाकर रखना चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति हमसे फूट डालकर फायदा नहीं उठा सके 

Leave a Comment