Love Story in Hindi । Real life दिल को छूने वाली प्रेम कहानी हिंदी में 2023

5/5 - (2 votes)

Love Story in Hindi : प्यार (Love) हमारे जीवन का एक बहुत ही रोमांटिक एवं जीवन को बदलने वाला एहसास होता है। जिसे एक सच्चा प्यार करने वाले ही महसूस कर सकता हैं।

प्यार के बिना जीवन अधूरी है। प्यार में एक अलग ताकत है जो इंसान को खुश रहने की वजह देती है। जिसमें हम अपने जीवन-साथी या प्रेमी संग अपने जीवन की सारी खुशियों एवं दुःखों को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं।

यहाँ पे दोस्तों हमने कुछ प्यार से संबंधित प्रेम कहानियाँ हिंदी (Love Story in Hindi), real love story in hindi, short love story in hindi में है और हर कहानी आपको एक संदेश और सीख देती है।

1. Love Story in Hindi । वह अकेला छोड़ कर चली गई

Hindi love story,Love Story in Hindi
Hindi Love Story । Love Story in Hindi

यह हार्ट टचिंग लव स्टोरी (love story in hindi) आज अपने दिल के टूटने और फिर कभी नहीं जोड़ पाने की eal love story सुना रहा हूं

यह आज से लगभग 5 साल पहले की बात है जब मैं 12th में था और पार्ट टाइम जॉब करता था मेरे ऑफिस के ठीक सामने में एक आंटी का पेन गेस्ट था जहां पर कोई 4-5 लड़कियां रहती थी वहां की सभी लड़कियां मुझे भैया कहकर बुलाती थी

एक दिन उस घर में एक लड़की रहने आई जिसका नाम स्नेहा था वह पास के एक जिले की रहने वाली थी और यहां पीएससी की कोचिंग करने आई थी

जिस दिन मैंने उसे पहली बार देखा था तो बस मेरे दिल से आवाज आई कि यार इस लड़की से प्यार हुआ तो इस से ही शादी करूंगा चाहे जो हो जाए

धीरे-धीरे वह मेरी फ्रेंड बन गई और मुझसे बात करने लगी यह बातें उसकी फ्रेंड को को मालूम लगी कि वह किसी को पसंद करती है लेकिन मेरे बारे में कोई जान नहीं पाया

धीरे-धीरे हमारा प्यार बढ़ता गया और इसकी जानकारी मेरे घर वालों को हुआ तो मैंने अपने घरवालों से स्नेहा को मिलवा दिया मेरे घर वाले शादी के लिए राजी हो गए इसी बीच स्टेट गवर्नमेंट का जॉब आया और हम दोनों मिलकर तैयारी करने लग गए लेकिन वह कहती थी कि मुझे पढ़ाई करने का मन नहीं कर रहा है

Love Story in Hindi
Love Story in Hindi

तो मैं अपनी पढ़ाई छोड़ कर उसकी तैयारी करने में जुट गया और उसका सिलेक्शन शिक्षाकर्मी में हो गया पर मैं अपने एग्जाम में फेल हो गया जिसका मुझे दुख जो हुआ पर मैं खुश था कि उसका सिलेक्शन हो गया है

2 महीने बाद जब उसके जॉब की बात आई तो मैंने अपने कांटेक्ट से उसके पास के गांव में ड्यूटी लगा दिया जिसमें मुझे ₹30000 देना पड़ा था

उसके जॉब करते ही मानो धीरे-धीरे हमारे रिलेशन शिप में कमजोरी आने लगी वो जिस स्कूल में पढ़ाती थी वह हमारे शहर से मुश्किल से 20 किलोमीटर की दूरी पर था

जिसके लिए पीडब्ल्यू रोज बस से सफर करती थी इसके लिए मैंने बस ट्रैवल वालों से मंथली किराया फिक्स किया था बस के हर लोग मुझे जानते थे इसलिए मैं टेंशन फ्री था क्योंकि मैं प्रेस रिपोर्टर का जॉब करता था

तो सब मुझे जानते थे कुछ दिन जॉब करने के बाद वह मुझसे बोली कि मैं रोज-रोज बस में सफर नहीं कर सकती और मैंने स्कूल के पास में मैं ही एक घर रेंट पर देखा है मैं वहां रहने जा रही हूं

तो मैंने उससे कहा कि यह बात मुझे पहले क्यों नहीं बताई तो उसने कहा कि नहीं बताई अब बता रही हूं ना और वहां रहने चले गई वहां जाने के बाद तो स्नेहा मुझे कॉल नहीं करती थी

वह अगर करती थी तो एक-दो दिन के बाद करती थी और जब कभी मैं कॉल करके पूछता तो वहां बहाना बना देती क्यों कोई आ रहा है या मकान मालिक है कुछ भी कह देती

इस बीच में मेरा चाचा जी की शादी हुई तो उसे बुलाया गया मेरी तो मेरे रिलेशन वालों ने सभी कहा कि अब राज भी अच्छा जगह सेटल हो गया है और यह भी जॉब करती है

तो अब दोनों की शादी करा दो शादी का नाम सुनते ही स्नेहा ने कहा कि मैं अभी शादी नहीं करना चाहती तो मैंने कहा ठीक है कि अगले साल कर लेंगे

कुछ दिन बाद स्नेहा ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं घर आ रही हूं कुछ जरूरी बात करनी है और फोन काट दिया और मेरे फोन रिसीव नहीं की

जब वह घर आई तो मुझे मेरे रूम में बुलाकर कहा कि आज के बाद मैं उसे कॉल नहीं करूं और भूल जाऊं तो मैंने कारण पूछा तो वह नहीं बताई और चले गई

उस दिन और उस रात मैं बहुत रोया इस बीच में हर रोज उसे फोन करता और वहां मेरे फोन नहीं उठाती थी

एक दिन मेरे दोस्तों ने बताया कि स्नेहा किसी लड़के के साथ मूवी देखने आई है तो मैं वहां पहुंचा और उसे कारण जानना चाहा तो उस लड़के ने मना किया बताने के लिए तो मैंने और मेरे दोस्तों ने उस लड़के को वहीं पर पिटाई कर दी थाने में ले जाकर अंदर करा दिया

और स्नेहा से पूछा तो उसने फिर भी कुछ नहीं बताया और मुझे फैमिली की कसम देकर उसे थाने से छुड़ाने को कहा और मेरे फैमिली में बता दिया तो मजबूरी में मुझे उसे छुड़ाना पड़ा लेकिन उस लड़के को वार्निंग दिया आज के बाद अगर मुझे स्नेहा के आसपास दिखा तो इससे बुरा हाल करूंगा

इधर एक दिन मैंने अपने दोस्तों के फोन से स्नेहा को कॉल किया और उसे मिलने के लिए बुलाया। जब वह मिलने के लिए आई तो मैंने कहा कि अगर तू उस लड़के को पसंद करती है तो मुझे बता दिया होता

मैं कुछ नहीं कहता और अगर तुम उस लड़के को चाहती हो तो आज के बाद में ना तुमको फोन करूंगा और ना ही मिलूंगा इतना ही कह कर मैं वहां से चला गया कुछ दिन मुझे मेरे ऑफिस से एक न्यूज़ के लिए कलेक्टर साहब के साथ उसके स्कूल गया

तो वह मुझे देखकर डर गई लेकिन मैंने उसके तरफ नहीं देखा ना ही उससे कोई बातचीत की मगर उसकी स्कूल के स्टाफ मुझे जानते थे तो सब लोगों ने मुझसे बात की इसी बीच

उसके स्कूल में उसकी एक फ्रेंड थी जो हम दोनों के बारे में जानती थी उसने मुझसे बात की और कहा कि आप से बात करनी है तो मैंने उसे अपना नंबर दिया और कहा कि कभी भी फोन कर ले

जब उसने मुझे फोन किया तो मैंने पूछा कि आप कौन तो उसने कहा कि मैं बरखा स्नेहा की फ्रेंड तो मैं अनजान बन कर बात नहीं करने की बात कह कर कॉल काट दिया तो उसने कहा कि स्नेहा अपनी गलती पर अफसोस कर रही है और वह आपसे मिलना चाहती है तो मैंने ठीक है कहकर उसे संडे को मिलने के लिए मॉल में बुलाया और मिलने के लिए गया

संडे को जब स्नेहा और बरखा मुझसे मिलने के लिए आई तो स्नेह मुझ से सॉरी कह कर रोने लगी और मेरे बगैर नहीं जी पाने की बात कह रही थी.. मैं उसके प्यार में इतना पागल था कि मैं नहीं जानता था कि मुझसे मजाक करने के लिए और अपने एक काम निकलवाने के लिए दोबारा प्यार का नाटक करेगी

एक हफ्ते बाद स्नेहा ने मुझे बताया कि उसका ट्रांसफर किसी दूसरे जिले में किया जा रहा है तो मैंने अपनी सेटिंग के बल पर उसका ट्रांसफर रुकवा दिया इस बीच मैंने स्नेहा से कहा कि अब हम शादी कर लेते हैं तो उसने 1 महीने का समय मांगा और कहा कि उसके बाद शादी करेंगे तो मैंने कहा ठीक है

एक महीने तक हम दोनों की बातचीत होती रही इसी बीच उसने 2 दिन अपने घर अपना सामान लाने की बात कह कर गई उसके बाद जब वह वहां से वापस आई तो मैंने उसे फोन लगाया

तो उसने पहले मेरे कॉल नहीं उठाया और फिर मैंने दोबारा कॉल लगाया तो उसने फोन उठाया और बात की इस बीच मैंने उसे 1 महीने पहले की बात जैसे याद दिलाई तो उसने कहा कि उसके घर वाले उसकी सगाई कर रहे हैं और वह शादी नहीं करने के बाद कहकर फोन काट दिया

मुझे भूल जाने की बात कही और दोबारा कभी फोन नहीं उठाया उसके बाद से लेकर आज तक मैंने ना कभी उसे बात की है और ना कभी उससे मिला हूं 

हां लेकिन इस बीच में तीन बार अपने आप को मार डालने की कोशिश कर चुका हूं जिसमें आज ये हालत है कि मैं अपने घर से दूर रह रहा हूं क्योंकि मैं अपने घर जाता हूं तो मुझे उसकी याद आती है इसलिए आज मैं अपना घर परिवार शहर दोस्त यार सब कुछ छोड़कर दूसरे शहर में जॉब कर रहा हूं

दोस्तों आप लोग यह पढ़ने के बाद यही सोच रहे होगे ना कि मैंने उसे इतनी आसानी से यह सब करने दिया और मैं कुछ भी नहीं किया तो एक बात बता दूं मैं वह बंदा हूं जिसने कभी भी कोई काम चोरी छुपे नहीं की है

जब प्यार किया तो सबके सामने और अपने घर वालों को बताया भी और मिलाया भी यहां तक कि मेरे रिश्तेदार जानते थे और हां मुझे उसकी खुशी चाहिए थी उसे मैं रोता होगा नहीं देख सकता इसलिए आज

तक मैंने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे उसे दुख हो जब कभी मैं अपने आप को अकेला महसूस करता हूं तो उसकी याद आती है और उससे मिलने का मन करता है

आज मेरे पास सब कुछ है एक अच्छी फैमिली एक अच्छी बीवी लेकिन दिल के एक कोने में आज भी मेरा ये दिल कहीं टूटा हुआ पड़ा है… हर खुशी के पल हाथों से छूट गए अब तो खुद के साये भी रूठ गए हालात हैं ऐसे जिंदगी में हमारी प्यार की राहों में हम बिल्कुल टूट गए

पार्ट 2. वह मुझे बहुत प्यार करती थी

short love story in hindi
short love story in hindi

पार्ट 3. उसने अचानक बात करना बंद कर दिया

Hindi love story, Love Story in Hindi
Silhouette of a young man smoking

2. Real Life Love Story In Hindi हिंदी लव स्टोरी

Old man with young girl । love stories in hindi
Old man with young girl । love stories in hindi

जब एक 80 वर्ष के बुजुर्गों का दिल जब 25 साल की लड़की पर आया , फिर क्या होता है ? Old man with young girl । love stories in hindi पूरी कहानी अंत तक पढ़िए

कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती जी। हां प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती , प्यार प्रकृति से मिला एक उपहार है। प्यार बालक और माता के बीच भी होता है , वही पति – पत्नी के बीच भी प्यार का एक अटूट बंधन होता है। इसी प्रकार प्यार के अनेक – अनेक उदाहरण देखने को मिल जाएंगे।

आज हम एक ऐसे प्यार पर नजर डालने जा रहे हैं जो वाकई में हैरान करने वाली सच्ची घटनाओं में से एक है राजीव लगभग 80 साल के बुजुर्ग है , किंतु इनका दिल आज भी जवान है।  

घर में पत्नी , बेटी और यहां तक की अमेरिका में रह रहा एक बेटा भी है।  किंतु फिर भी वह अपने आप को अकेला महसूस करते हैं , क्योंकि उनका दिल जवान है। वह आज भी खूबसूरती के पीछे ऐसे भागते हैं जैसे कॉलेज के दिनों में , भागते थे।राजीव फेसबुक , व्हाट्सएप और अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े रहते हैं।

पार्ट – 2 दिन भर ऑनलाइन बनाए गए दोस्तों से बातें करते।

यह दोस्त कुछ स्त्री हैं , और कुछ पुरुष। यही इनके मनोरंजन का एकमात्र फिलहाल साधन है। राजीव जी की दोस्ती कुछ समय पूर्व स्पेन में रह रही एक 25 वर्षीय महिला मैरी से होती है। दोनों एक – दूसरे से अपने जीवन की अनेक घटनाओं को साझा करते और कुछ प्यार भरी बातें करते।

राजीव और मैरी दिन भर में न जाने कितनी ही देर बातें करते , दोनों को बातें किए बिना अब सुकून नहीं था। यहां तक कि शौच क्रिया के लिए भी बाथरूम में जाते , वहां भी अपना मोबाइल साथ ले जाते।

इतनी नजदीकियां दोनों के बीच आ गई थी , बस उस घड़ी का इंतजार था जब दोनों आमने-सामने हो सकते। और जो कसक दोनों के दरमियां थी उसको मिटाना चाहते थे। मैरी कभी भी तनाव में अथवा संकट में रहती , तो राजीव झटपट उस तनाव अथवा संकट को दूर करने का प्रयत्न करते।

पार्ट – 3 कभी पैसे भेज कर तो कभी उपहार भेज कर।

राजीव को अब मैरी के अलावा कुछ और नहीं दिखाई देता था। वह मैरी के लिए अब तक लगभग दो करोड रुपए खर्च कर चुका थे।  यहां तक कि अपनी पत्नी के गहने तक चोरी करके , मैरी के शौक पूरे करता थे

किंतु मैरी के शौक कहां पूरे होने वाले थे। कहते हैं स्त्रियों के लिए जितने भी धन खर्च करो उतने ही कम है , यही कहावत मैरी पर ठीक साबित हो रही थी।

राजीव ने अपना सारा धन मैरी के शौक के लिए लुटा दिया था। पत्नी के गहने जो धरोहर रूप में थी , उसे भी चोरी करके बेच चुके थे। अब केवल घर और अचल संपत्ति ही बाकी थी

जिसका सौदा वह करना चाह रहे थे। किंतु अमेरिका में रह रहे बेटे को इसकी खबर लग गई , और उसने अपने पिता को ऐसा करने से रोक दिया। पिता अपने बेटे के दबाव में कहां आने वाले थे , उन्होंने एड़ी – चोटी का दम लगा लिया और वह संपत्ति का सौदा करने के लिए सेठ के पास पहुंचे।

पार्ट – 4 तभी उन्हें फोन आता है

यह फोन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का होता है , उन्होंने राजीव को अपने ऑफिस मिलने के लिए तुरंत बुलाया। राजीव झट-पट अधिकारी से मिलने पहुंचे। वह एक महिला गिरफ्त में बैठी हुई थी

अधिकारी ने राजीव का परिचय कराया। क्या आप इस महिला को जानते हैं ? राजीव पहले इस महिला से नहीं मिले थे , इसलिए पहचानने से इंकार कर दिया। अधिकारी ने बताया यह महिला लोगों को खूबसूरती और प्रेम में लोगों को फंसा कर पैसे लुटती है और इसके शिकार आप भी हुए हैं। आपने जिस मैरी नाम की महिला को पैसे दिए हैं यह वही मैरी है !

पार्ट – 4 अब राजीव को कुछ समझ नहीं आ रहा था

खड़े-खड़े वह गिर पड़े। पूरा शरीर पसीने से तरबतर था , लोगों ने सहारा देकर उन्हें एक किनारे लिटाया।  जब होश आया तो उन्हें समझाया गया और उन्हें विश्वास में लेकर घर भेज दिया गया।

राजीव अब समझ चुके थे कि उन्होंने जीवन की कितनी बड़ी भूल की। पत्नी के रहते हुए वह किसी और महिला के पीछे अपने जीवन की संचित संपत्ति को लुटा चुके थे ।

समय रहते घर बच गया अन्यथा वह सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हो जाते।

Moral of this love stories in Hindi

Beware of the girls and women online these days.

You cannot find true love on the Internet without meeting anyone actually. If we find a reaction from the audience good then we will write more this type of love story in Hindi with moral values.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment