जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2023 : दोस्तों जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate kya hai) क्या है और कैसे यह पेंशन धारकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है
दोस्तों जैसा की आप सभी यहाँ बात से भली-भाँति परिचित है की सेवानिवृत (retired) होने के बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी बाकी का जीवन-यापन करने के लिए पेंशन ही एकमात्र आय का साधन होता है।
जिससे की वो अपनी आवश्यकता पूरी कर सके। सेवानिवृत (retired) होने के बाद नागरिक को भारत सरकार या प्राइवेट कंपनी द्वारा माह में पेंशन का भुगतान किया जाता है। जिसके लिए नागरिक को संबंधित कार्यालय में कुछ दस्तावेज भी जमा करने पड़ते हैं।
उनमे से एक जीवन प्रमाण पत्र भी है। जीवन प्रमाणपत्र (jeevan pramaan patra) के लिए आपको सबूत के तौर पर खुद कार्यालय में प्रस्तुत होकर अपना जीवित होने का प्रमाण देना होता है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जीवन प्रमाण क्या है, और पेंशनर्स ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनायें, जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाएं बारे मे बताने जा रहे हैं।
jeevan pramaan portal 2023
आर्टिकल का विषय | जीवन प्रमाण पत्र । पेंशन जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन Jeevan Pramaan Patra Online Apply Kaise Kare, Life Certificate Kya Hai, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन शुल्क आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी |
किसके द्वारा लांच किया गया | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | भारत के आम नागरिक |
उद्देश्य | वरिष्ठ लोगों को पेंशन दिलवाने के लिए प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है |
लाभ | पेंशन प्राप्त करने के लिए नागरिकों को जीवन प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है। |
आरंभ वर्ष | 2014 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन (Online) |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
आम आदमी घर बैठे ही अपने मोबाइल से जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन (jeevan pramaan patra) बनाना चाहते है सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिए सरकार ने अपनी सभी सेवाओं को ऑनलाइन यानि jeevan pramaan portal पर डिजिटल कर दिया है।
चाहे आपको डिजिटल पेन कार्ड बनाना हो या पासपोर्ट, राशन कार्ड बनाना हो या इलैक्शन कार्ड, ऐसे सभी काम ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिये हो गए हैं।
पेंशन धारकों के लिए उस समय एक राहत की खबर आई जब सरकार ने यह ऐलान किया की Life Certificate जो की हर साल पेंशन लेने वालों को भरना पड़ता है।
- ओडिशा जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, एसईबीसी, जाति सूची । odisha caste list 2023
- छत्तीसगढ़ में एससी, एसटी, ओबीसी जातियों की सूची । Chhattisgarh Caste List 2023
उसे अब आप ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं, इसके लिए अब बैंक जाकर फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने इस सेवा को नाम दिया है jeevan pramaan patra (Digital Life Certificate)
कई पेंशन धारक अभी भी असमंजस में हैं की आखिर ये जीवन प्रमाण कैसे काम करता है और कैसे बिना बैंक जाए जीवन प्रमाण बैंक को भेज सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
kya hai jeevan pramaan patra । (What is Digital Life Certificate)
10 नवंबर 2014 को सरकार ने जीवन प्रमाण की शुरुआत की। इस सुविधा के आने से पेंशन धारक जिनको हर साल के अंत मे बैंक जाकर life certifictate form भरना पड़ता था वो अब नहीं भरना पड़ेगा। पेंशन धारक अब सीधे ऑनलाइन अपना digital cerifictae भेज सकेंगे।
Digital Life certificate – यह एक आधार कार्ड आधारित सेवा है जिसमे आपके आधार नंबर और Biometric details की मदद से digital certificate generate किया जाता है यह certificate आप सीधा ऑनलाइन अपने बैंक को भेज सकते हैं।
सबसे बड़ा फायदा इसका यही है की बुजुर्ग पेंशन धारकों को अब बार-बार बैंक के धक्के खाने व चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Digital Life Certificate) आधार कार्ड की मदद से Generate करके बैंक को भेज सकते हैं।
अब आपके मन में यहाँ सवाल आ रहा होगा की जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Digital Life Certificate Online ) कैसे बनेगा और jeevan pramaan certificate बैंक को किस तरह से भेजे और यहाँ किस तरह यह काम करता है।
jeevan pramaan patra के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- बायोमेट्रिक स्कैन डिवाइस (Biometric)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- फोटो (Passport Size Photo)
- पोस्ट ऑफिस रजिस्ट्रेशन (Post Office Registration)
Jeevan Praman Patra बनाने के तरीके
- Bank Offline Process
- CSC – Common Service Centre Online,
- Online Software – Pc Online,
- Online Software – Mobile Online
जीवन प्रमाण प्रमाण पत्र के लाभ । Benefits of Jeevan Pramaan certificate
जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) एक डिजिटल प्रमाणपत्र है जो पेंशनर्स के जीवन के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। यह jeevan pramaan patra भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसे जीवन आधिकारिक साइट प्रमाण पत्र वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बनाया और या जनरेट किया जा सकता है।
यहाँ कुछ जीवन प्रमाण पत्र के लाभ हैं:
- जीवन प्रमाण पत्र के साथ, पेंशनभोगियों को अब जीवन का प्रमाण देने के लिए व्यक्तिगत रूप से अपने बैंक या पेंशन वितरण एजेंसी में जाने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसके बजाय, वे अपने घर पर बैठकर आराम से jeevan pramaan patra Online बना सकते हैं।
- सुरक्षित: जीवन प्रमाण पत्र एक डिजिटल रूपी प्रमाणपत्र है जो बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके बनाया जाता है, जिससे इसे बनाना मुश्किल हो जाता है। यह पेंशन भुगतान की सुरक्षा और सटीकता सुनिश्चित करने में मदद करता है
- समय की बचत: जीवन प्रमाण पत्र बनाना एक त्वरित और आसान प्रक्रिया है जिसे कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है। यह पेंशनभोगियों को बैंक या पेंशन वितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से जाने के समय और परेशानी और दौड़-भाग से बचाता है।
- पोर्टेबल: एक बार जीवन प्रमाण पत्र बनाएं जाने के बाद, जीवन प्रमाण पत्र को डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है, जिससे किसी भी पेंशन वितरण एजेंसी को जीवन के प्रमाण के रूप में ले जाना और प्रस्तुत करना आसान हो जाता है।
- Jeevan Pramaan Patra वैधता केवल एक साल का होता है. एक साल के बाद फिर से Elabharthi eKyc (renewal) करना अनिवार्य होता है
- जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) के जरिये ही पेंशनभोगी अपने पेंशन खाते में मासिक दर से पेंशन भुगतान प्राप्त करता है
कुल मिलाकर, जीवन प्रमाण पत्र पेंशनरों को जीवन का प्रमाण प्रदान करने और उनके पेंशन भुगतान प्राप्त करने के लिए एक सुविधाजनक, सुरक्षित, समय बचाने वाला और पोर्टेबल तरीका प्रदान करता है।
ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनायें? । Jeevan Praman Patra Kaise Banaye 2023
Jeevan Praman Patra Kaise Banaye : दोस्तों यदि आप अपने लिये घर बैठे ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको जीवन प्रमाण के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर अपना सही जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
जीवन प्रमाण सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स को जीवन प्रमाण वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। लाभार्थी को अपने डिवाइस (Mac, Windows, या Android) के लिए उपयुक्त ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
जीवन प्रमाण सेवाओं का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता की पहचान को सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस को डिवाइस (स्मार्टफोन, पीसी या टैबलेट) से जोड़ा जाना चाहिए।
- स्टेप : सबसे पहले पेंशनर्स आपको सरकार की आधिकारिक वेब पोर्टल jeevanpramaan.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
- स्टेप : यदि आप मोबाइल के जरिये अपना jeevan pramaan patra रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप जीवन प्रमाण की मोबाइल एप्लीकेशन अपने एंड्रायड फोन में डाउनलोड कर लें।
- स्टेप : रजिस्ट्रेशन करने के लिये आपको अपना आधार नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट आर्डर, बैंक का नाम तथा Account Number आदि देना होगा।
- स्टेप : आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड Authentication करवाने के लिये आपको बायोमेट्रिक डिवाइस पर अपने Finger Print देने होंगें।
- स्टेप : Authentication की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। जिसमें आपको Jeevan Praman की ID मिलेगी।
- स्टेप : इस आईडी के जरिये आप पुन: आधार नंबर अंकित करके अपना जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्टेप : जिस बैंक अथवा संस्था के द्धारा आपको पेंशन प्रदान की जा रही है। वह भी इसी जीवन प्रमाण वेबसाइट के द्धारा आपका Life Certificate डाउनलोड करके उसका प्रयोग कर सकते हैं।
- स्टेप : इस व्यवस्था के तहत ईमेल आईडी पर इलेक्ट्रोनिक जीवन प्रमाण पत्र की डिलीवरी भी की जाती है।
Note : पेंशन धारक को ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जीवन प्रमाण की सेवाएं उनके लिए उपलब्ध हैं जो नीचे दी गई आवश्यकताओं को पूरा करते हैं: व्यक्ति को सेवानिवृत्त होना चाहिए, व्यक्ति पूर्व सरकारी कर्मचारी होना चाहिए, पहचान के लिए आधार कार्ड जरूरी है,
पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र ऑफलाइन जमा करें (Submit Pensioner Life Certificate Offline In Hindi)
पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) हर साल जमा करना अवश्य रूप से अनिवार्य होता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन अलग-अलग तरीकों से पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का तरीका जरूर देखें.
जो कोई भी पेंशनर एलसी जमा करना चाहता है, उसे निम्नलिखित निर्देशों के साथ शाखा में जाना होगा।
- अपनी निकटतम शाखा का पता लगाएँ और कार्य समय के दौरान विज़िट करें
- पेंशनर प्रमाण पत्र आवेदन पत्र प्राप्त करें और इसे भरें
- फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज बैंक के कार्यकारी को जमा करें
- अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पीपीओ नंबर दें
- धन खाता संख्या के रूप में फॉर्म के साथ जमा करें
बस, पेंशनभोगी के लिए आपका आवेदन जमा किया जा सकता है और आपके प्रदान किए गए दस्तावेजों के अनुसार संसाधित किया जा सकता है। शाखा में निवेश करके स्थिति देखी जा सकती है या आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक सफल एसएमएस भेजा जा सकता है।
यदि आप अपना पेंशनर प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं, तो आप दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करने और एलसी ऑनलाइन अपलोड करने के लिए प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं। आपका मोबाइल नंबर आपके खाते के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करें (How to Submit Life Certificate for Pensioners Online)
- अपने संबंधित बैंक पेंशनर प्रमाणपत्र लिंक के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं
- लिंक का उपयोग करें और पेंशनर आवेदन पत्र ऑनलाइन खोलें
- सुनिश्चित करें कि आपके पास अपने मोबाइल नंबर के साथ अपना आधार नंबर अपडेट है
- सत्यापन के लिए आधार ओटीपी दर्ज करें और अन्य विवरण प्रदान करें
- विवरण दर्ज करने के बाद, आगे बढ़ने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें
- बस इतना ही, आपकी संबंधित बैंक शाखा के लिए आपका पेंशनर प्रमाण पत्र ऑनलाइन वेबसाइट पर जमा किया जा सकता है, और प्रदर्शित आवेदन संख्या जिसे आप अपनी स्थिति को ट्रैक करने और अपने जमा करने का रिकॉर्ड रखने के लिए नोट कर सकते हैं।
जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ऑनलाइन (jeevan pramaan certificate online)
जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Jeevan Pramaan Patra Online) सेवाओं का लाभ लेने के लिए या उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को जीवन प्रमाण पत्र के आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
उपयोगकर्ता को अपने डिवाइस (Mac, Windows, या Android) के लिए उपयुक्त ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। जीवन प्रमाण सेवाओं का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता की पहचान को सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस को डिवाइस (स्मार्टफोन, पीसी या टैबलेट) से जोड़ा जाना चाहिए।

जीवन प्रमाण के लिए पंजीकरण करने के लिए, इन चरणों का पालन करें:
- Jeewan pramaan Application install करनी होगी यहा है download करें
- अपने मोबाइल पर, जीवन प्रमाण ऐप लॉन्च करें।
- मेनू से “नया पंजीकरण” का चुनाव करें ।
- अपना फोन नंबर, बैंक खाता, आधार संख्या और पेंशन भुगतान आदेश दर्ज करें।
- ओटीपी जनरेट करने और उसे निर्दिष्ट मोबाइल नंबर पर भेजने के लिए, ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
- जारी रखने के लिए इस ओटीपी को दर्ज करें ।
- आपको Biometric Device की जरूरत पड़ेगी Scan करने के लिए
- Biometric Device (आईरिस या फ़िंगरप्रिंट) स्कैन का उपयोग करके अपनी जानकारी को सत्यापित करने के लिए आधार का उपयोग करें।
- आपके द्वारा “Submit” पर क्लिक करने के बाद, UIDAI आपकी जानकारी को सत्यापित करेगा, और यदि आपका पंजीकरण सफल होता है, तो एक प्रमाण आईडी उत्पन्न होगी।
- आप अपने जीवन प्रमाण खाते तक पहुँचने के लिए इस प्रमाण आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
- उपरोक्त सभी चीजों के जरिये आप घर बैठे आधार कार्ड के जरिये Peesioner का जीवन प्रमाण बना सकते हैं और सीधे संबन्धित बैंक को भेज सकते हैं।
जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ऑफलाइन (jeevan pramaan certificate Offline)
जीवन प्रमाण पत्र ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए आप:-
- अपने नजदीकी CSC Center पर जा सकते हैं।
- आप अपनी Pension Disbursing Agencies (PDA) जहां आपकी पेंशन आती है वहाँ जा सकते हैं जैसे की बैंक या पोस्ट ऑफिस
- आप घर बैठे अपने PC पर भी अपने जीवन प्रमाण बना सकते हैं।
- जीवन प्रमाण बन जाने के बाद आप उसे Download भी कर सकते हैं
1# CSC Center या PDA पर कैसे बनेगा।
- Pensioner को सबसे पहले CSC या PDA जाना होगा।
- अब pensioner को अपनी जरूरी details वहाँ देनी होगी। जैसे की PPO number, account number, aadhaar number आदि।
- इसके बाद pensioner को अपना Biometric data देना होगा इसके लिए आपको Scanner पर अपनी Finger को रखना है और scan कराना है।
- सफलता पूर्वक Aadhaar Based Authentication के बाद आपका जीवन प्रमाण generate हो जाएगा जिसकी ID आपको दी जाएगी, इसे pramaan ID कहते हैं।
- लीजिये आपका जीवन प्रमाण बन चुका है और यह सीधे आपके बैंक (PDA) को मिल जाएगा।
jeevan pramaan certificate download
जीवन प्रमाण प्रमाण पत्र, या डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) बनने के बाद इसे जीवन प्रमाण पत्र भंडार में रखा जाता है। पेंशनभोगी प्रमाण पत्र वेबसाइट या ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और पेंशन वितरण एजेंसी भी इसे रिपॉजिटरी से डाउनलोड कर सकती है।
पीडीए जीवन प्रमाण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के कुछ तरीके हैं:
- जीवन प्रमाण आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के रजिस्टर्ड खाता से लॉग इन करें।
- प्रमाण आईडी दर्ज कर पेंशनभोगी का जीवन प्रमाण डाउनलोड किया जा सकता है।
- सेवानिवृत्त व्यक्ति पीडीए के साथ जीवन प्रमाण साझा करता है, तभी इसे देखा या डाउनलोड किया जा सकता है।
- यदि कोई पेंशन वितरण एजेंसी (पीडीए) पंजीकृत नहीं है, तो वे पेंशनभोगी के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तक नहीं पहुंच सकते हैं।
क्या हर साल भेजना होगा?
जी हाँ, हर साल आप बस इसी तरह से Aadhaar biometric authentication करके संबन्धित बैंक (PDA) को पेंशन धारक का Life certificate generate कर भेज सकते हैं। आपका यह Digital certificate बैंक मे मान्य होगा बिलकुल वैसे ही जैसे आप form भरकर submit करते थे।
ध्यान रहे सारी जानकारी आपकी सही होना आवश्यक है वरना आपकी application बैंक reject भी कर सकती है। अपने DLC का status देखने के लिए आपको अपना जीवन प्रमाण download करना होगा जो की आप यहा से कर सकते हैं – आधिकारिक वेबसाइट
FAQ’S Related To jeevan pramaan patra
Q.1 जीवन प्रमाण क्या आजीवन Valid है?
जी नहीं, ये काम आपको हर साल करना होगा बिलकुल वैसे ही जैसे हर साल आप फॉर्म भरते थे। यहाँ फर्क ये पड़ेगा की आपको बैंक के धक्के नहीं खाने होंगे।
Q.2 Jeevan Pramaan Center कैसे पता करे?
आप यहाँ अपने नजदीकी Jeevan Pramaan center का पता कर सकते हैं – https://jeevanpramaan.gov.in/locater
Q.3 क्या-क्या जानकारी चाहिए Pensioner की?
Aadhaar Number, Name, Mobile Number, PPO Number, Pension Account number, Bank details, Name of Pension Sanctioning Authority, Pension Disbursing Authority, etc
Q.4 क्या मुझे खुद अपना जीवन प्रमाण भेजना होगा?
जी नहीं, आपको personally बैंक जाने की जरूरत नहीं। एक बार DLC Generate करने के बाद electronically बैंक (PDA) को मिल जाता है।
Q.5 क्या जीवन प्रमाण सभी के लिए जरूरी है भेजना?
नहीं, यह सेवा आपकी परेशानी को कम करने के लिए है। अगर आपके लिए ये काम करना मुश्किल है तो आप फॉर्म से भी काम चला सकते हैं।
Q.6 क्या यह Valid है?
जी हाँ, जिस तरह से Physical life certificate भरा जाता है उसी तरह यह Digital life certificate भी valid है।
निष्कर्ष । Conclusion
आशा करते हैं अब आपको समझ मे आ गया होगा की जीवन प्रमाण (Digital Life Certificate) वास्तव मे क्या है और jeevan pramaan patra Online kaise banaye किस तरह Pensioners को बैंक के धक्के खाने की परेशानी को यह कम कर सकता है।
आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पेंशनर्स ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनायें, jeevan pramaan certificate download kaise kare, jeevan pramaan patra जरूर पसंद आई होगी।
आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
Wow! This is really helpful information. I will definitely be using this information to apply for my life certificate online. Thank you for sharing this information!