IRCTC में खाता कैसे बनाएं। IRCTC New Account Open Online

Rate this post

आजकल ट्रेनों में यात्रा के लिए पहले से ही टिकट बुक कर लेते हैं । टिकट बुक करने के लिए सभी लोग अधिकतर ऑनलाइन माध्यम का चयन करते हैं । इसलिए हमने यह आर्टिकल IRCTC Tickets booking Online आप लोगों के लिए लिखा है ।

2020 में जब कोरोना वायरस आया । तब से ट्रेन तथा बसों को चलने में रोक लगा दिया गया था । जैसे ही करोना वायरस का टीका बनने की खबर फैलना शुरू हुई । तब से ट्रेनों को एक-एक करके चलाया जा रहा है । इस कारण ज्यादातर लोग ऑनलाइन पहले से ही टिकट कर लेते है ।

IRCTC Tickets Booking Online

आजकल वाहन के सफर में काफी होड़ मची है । ज्यादातर अधिक दूरी तय करने वाले लोगों को सफर करना मुश्किल होता है । क्योंकि बस वालों के द्वारा किराया बढ़ाए बढ़ा दिया ।

ट्रेनों में यात्रा के लिए 2 दिन पहले ही टिकट बुक करना पड़ता है ताकि हम अपने अनुसार कम/ ज्यादा कीमत वाली सीट चुन सकें । कभी-कभी तो कम कीमत की सीट बुक हो जाने पर हमें महंगे सीट को भी बुक करना पड़ सकता है । इसका कारण कम ट्रेनों का चलना है ।

इसका एक उदाहरण मेरे साथ अभी- अभी हुए जीवन घटना से समझे ।

मैं किसी कारणवस अपने पास के दो दूसरे जिले में जाना था । वहां जाकर उनसे एक मीटिंग करना था । यह काम बहुत जरूरी थी । वह जगह मेरे घर से 160 किलोमीटर दूर था । बस यात्रा से मुझे बहुत अधिक किराया देना पड़ सकता था । यह कारण मैंने ट्रेन यात्रा को चुना ।

रात के समय मुझे पता था कि सीट बुकिंग करने का यह एक अच्छा समय है । बाद में यह कम कीमत वाली सीट बुक हो सकती है । लेकिन मैंने इसे सुबह के लिए टाल दिया ।

बाद में सुबह देखा तो पछतावा करना पड़ा । क्योंकि रात में कम कीमत वाली जो 30 सीट बची थी । वह बुक हो चुकी थी । अब मुझे उससे महंगे सीट बुक को सीट को बुक करना पड़ा ।

फिर मैंने अपनी ग़लती समझी तथा लौटने के लिए जो ट्रेन की कम कीमत वाली सीट पहले से बुक कर ली ।

लेकिन यह घटना में मुझे अपने उस ग़लती का पछतावा था । जिसके कारण मुझे महगा सीट बुकिंग करनी पड़ी ।

How To IRCTC Tickets Booking Online

यहा नीचे आपको ट्रेन बुक करने की प्रक्रिया दी गई है जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेन सीट को बुक कर सकते हैं ।

  • पहले ट्रेन टिकट बुक करने की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं । या गूगल में IRCTC खोजे तथा पहली वेबसाइट में जाए ।
  • यहां सबसे पहले अपना खाता बनाएं या Exiting Account से लॉगिन करें । IRCTC में खाता बनाने के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • उपर विकल्प को भरे जहां पूछा जाएगा कि आप कहां से कहां जाना चाहते हैं । साथ ही उस तारीख को चयन करें । जिस तारीख के लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं नीचे सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको उस दिन चलने वाली ट्रेन तथा नीचे सीट की प्राइस दिखेगा । Price के पास सीट की संख्या भी दिखेगी । जो अभी बुक नहीं हुए हैं अपने अनुसार सीट चुनें तथा Book Now क्लिक करें । अब आपको Term & Conditions को agree करें।यदि आप नीचे I Don’t Agree करते है । तब आप आगे नहीं जा पाएंगे ।
  • आप पहले से लॉगिन नहीं है तो यह लॉगिन हो जाए । यदि पहले से ही लॉगिन हैं तब आप अगले स्टेप में चले जाएगे ।
  • जहा यात्री की पर्सनल डिटेल भरनी पड़ेगी । जिससे नाम , जेंडर तथा आयु होते हैं तथा यदि अधिक लोग जाना चाहते हैं तो आप ऐड पैसेंजर पर क्लिक करके जोड़ सकते हैं । नीचे कांटेक्ट डिटेल में यात्री अपना मोबाइल नंबर डालें ।
  • नीचे Your Destination Address में जहां जाना चाहते हैं । वहां का एड्रेस डालें । Address में आप ऑप्शनल को छोड़ सकते हैं ।
  • यदि आप किसी बिजनेस काम से जा रहे हैं तब जीएसटी नंबर डालें । वरना यह भी ऑप्शनल है , इसे छोड़ दें ।
  • आप Term & Conditions को सेलेक्ट करें । अब नीचे पेमेंट मोड को चुने तथा Countinue पर क्लिक करें ।
  • यहां आप मनपसंद पेमेंट मोड चयन करके पेमेंट कर सकते हैं । सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको सभी पेमेंट ऑप्शन मिल जाते हैं ।

यह प्रक्रिया करके आप टिकट बुक सकते है । बुकिंग टिकट को अपने फोन में पीडीएफ में सेव कर ले । यह टिकट को यात्रा के दौरान रेलवे अधिकारियों के द्वारा दिखाने को कहा जा सकता है ।

हमने सीखा ( निष्कर्ष )

ट्रेन बुकिंग की प्रक्रिया ऑफलाइन की बजाय अधिकतर ऑनलाइन उपयोग की जा रही है । इस ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया को जानकर आप भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं ।

हमने इस आर्टिकल में ट्रेन की सीट बुकिंग की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताया है।

उम्मीद है यह आर्टिकल सहायता पूर्ण रही होगी आपको अपने प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा । धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment