Insatgram Followers kaise Badhaye 2021 how to increase followers on instagram in hindi आपलोग तो शायद इंस्टाग्राम का नाम सुना ही होगा कि यह Photo sharing के लिए बहुत ही बढ़िया Social Media Platform है। जिस तरह की फेसबुक के करोड़ों-अरबों यूजर हैं उसी तरह इंस्टाग्राम के भी लाखों-करोड़ों यूजर हैं ।
अब Instagram सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नही रह इसके द्वारा आप अपने ऑनलाइन बिजनेस, Product और Brand आदि को भी promot कर सकते हैं । लेकिन, ये सभी चीजों के Promotion आप तभी कर सकेंगे जब आपके इंस्टाग्राम एकाउंट में Followers होंगे लेकिन ये फॉलोवर्स होंगे कैसे ? ये सवाल आपके मन मे जरूर आ रहा होगा ।
जी हाँ Friends, वैसे तो अपने इंस्टाग्राम के Followers को बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन जानकारी के आभाव में लोग अपने Followers को increase नही कर पाते हैं। इसलिए यहाँ पर हम आपको अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर को Easily बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि हम अपने Instagram पर Follower कैसे बढ़ा सकते हैं, इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के तरीका इन हिंदी ।
ये भी पढ़े : Fuchsia OS kya hai in Hindi
Instagram पर Follower बढ़ाने के तरीका इन हिंदी
अगर हम अपने इंस्टाग्राम के Account पर Followers बढ़ाने के तरीके के बारे में बात करूँ तो बहुत सारे paid तरीके भी उपलब्ध हैं लेकिन, यहाँ हम उन्ही तरीका को बताने वाला हूँ जो आसान और फ्री हो । क्योंकि paid वाले Tricks के इस्तेमाल करके आप अपने Follower तो बढ़ा लेते हैं लेकिन वह फोलोवर्स कोई काम का नही होता है ।
How to increase Instagram Followers In Hindi Youtube Videos
Useful Tips :
- जानिए कैसे हमेशा के लिए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करें
- KYC क्या है | Kyc कैसे करते है | What is KYC in Hindi
- गूगल मैप पर अपनी दुकान कैसे डालें
Instagram Par Followers Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका
1.Filters वाले Profile Image Add करे।
आपको पता ही होगा कि ज्यादातर लोग उन्ही को follow करते हैं जिनके Profile images दिखने में अच्छा लगता है। इसलिए आप जब भी अपने Profile में image add करे अपने photos को Filter करके आकर्षक बना लीजिए जो दिखने में Attractive लगे।
2.बढ़िया और Professional Biography को Add करे ।
हम इंस्टाग्राम पर जब भी किसी के Profile को Open करते हैं तो सबसे पहले हमें उनके Biography पर ध्यान जाता है। इसलिए आप अपने बायोग्राफी को अच्छी तरह लिखे जो दिखने में pro लगे और जिसे पढ़कर लोग खुश हो जाये। आप अपने बायोग्राफी में stickers आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे दिखने में और भी अच्छा लगने लगता है।
3.Regular Post डालते रहना चाहिए ।
अपने instagram पर Follower बढाने के सबसे बढ़िया तरीका है कि आप रेगुलर कुछ न कुछ पोस्ट डालते रहे इससे आपके Follower ही नही बल्कि Like Comment आदि भी बढ़ेगा। आप पोस्ट में सिर्फ अपने व्यक्तिगत तस्वीर, कहानी, शायरी आदि ही पोस्ट न डाले इसके अलावा भी जो लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं वो सभी भी पोस्ट करे।
4.Trending और Viral विषय पर पोस्ट करे।
आपको पता ही होगा कि आये दिन सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ जरूर वायरल होते हैं आप उन वायरल और Trending विषय से जुड़ी तस्वीर,Video,Information आदि को पोस्ट करे क्योंकि उस समय इस पर लोग ज्यादातर ध्यान देते हैं।
5.Post में #Hastag इस्तेमाल करे।
आप जब भी इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट कर उसमें HasTag का इस्तेमाल जरूर करे क्योंकि Hastag से आपके पोस्ट दिखने में भी अच्छा लगने लगता है और इसके सात ही जब भी उस hastag को कोई search करता है तो इससे आपके पोस्ट भी सर्च में आ जाते हैं । Hastag के इस्तेमाल करने से आपके Account में Followers बढ़ने का बहुत Chance रहता है।
6.Local People को ही Follow करे।
Instagram पर आपको Singer, Actor, Politician के अलावा भी बहुत से लोग मिलेंगे आप बड़े लोग जैसे कि – गायक, कलाकर, राजनीतिक इत्यादि। क्योंकि इन लोगों को जब आप Follower करते हैं तो यह आपको back Follow नही करता है। इसलिए आप Local लोगों को follow करे वह आपको back follow करेगा।
7.Instagram Account को Facebook Acount से लिंक करे ।
आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को फेसबुक से जरूर लिंक करे इससे ये होता है कि आपके फेसबुक पर जितने भी दोस्त होते हैं उन सभी को पता चल जाता है कि आप भी Instagram चलाते हैं । इससे जो भी friends आपको facebook पर जानते हैं वो आपको instagram पर Follow करेंगे और इससे आपके काफी ज्यादातर फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे।
8.Facebook में Instagram Account के Link Add करे।
आपको तो पता ही होगा कि फेसबुक भी इंस्टाग्राम की तरह बहुत बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। Facebook आपको अपने profile में सोशल मीडिया के लिंक add करने की सुविधा दिया जाता है। इसलिए आप अपने फेसबुक एकाउंट में इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिंक add करे इससे ये होगा कि जब भी कोई व्यक्ति आपके फेसबुक प्रोफाइल को Open करेगा तो उसे आपके इंस्टाग्राम के लिंक दिखेगा और वहीं से लोग आपको Follow कर लेंगे।
वो तरीके जिनसे इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाये जा सकते है
1. पहला तरीका है जिनसे इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाये जा सकते है वह Paid तरीका जिसमे आप ads के जरिये अपनी प्रोफाइल को Promote करके अपनी Posts के reach बढ़ा सकते है।
2. दूसरा तरीका है एक organically post की reach को बढ़ाना, Organic से मतलब है की पोस्ट को बिना ads के यानि बिना एक रूपए खर्च किया ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना।
आज हम instagram followers kaise badhaye 2021 में के दोनों ही तरीके सीखने वाले है जिसे आप तीजी से अपने instagram पर Followers को 0 से 100k तक आसानी से बढ़ा पाएंगे अगर आप हमारे आर्टिकल Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये को धयान पूर्वक पढ़ते है और उनको अप्लाई करते है
ये सुनने में थोड़ा नामुमकिन का सा लग रहा होगा लेकिन यही तो बात है instagram की, इसमें आपको audience जयादा मिलती है इसलिए followers जल्दी और ज्यादा बढ़ते है।
चलिए जानते है followers kaise badhaye instagram mein के वो तरीके जिनसे आप अपने instagram को एक popular account बना सकते है और इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
Paid तरीका Ads के जरिये instagram par follower kaise badhaye
जैसा की हमने आपको बताया की जितने ज्यादा लोगो तक आपको post और profile पहुंचेगी उतने ज्यादा आपके followers बनेगे और Ads इसका सबसे आसान और fast तरीका है।
ऐसा नहीं है की आपको लाखो रुपया लगाने पड़ेगे ads में instagram पर आप sirf 80rs में 5000 users तक अपनी post की reach कर सकते है।
instagram pe follower kaise badhaye
Step1- सबसे पहले आपको अपनी instagram की profile को ओपन करना है और Promotion पर क्लिक करना है।

Step2- अपनी उस पोस्ट को select करे जो आपको लगता है लोगो को पसंद आएगी।

Step3- अब क्युकी आपको followers बढ़ाने है इसलिए More Profile Visits पर क्लिक करे।

Step4- यहाँ पर आपको अपनी catagory और किस तरह की audience के लिए आपकी post है वो चुनना है ताकि आपको सही audience मिले अपनी पोस्ट के लिए।

Step5- Location चुनने जहा की audience के लिए आपकी post है।

Step6- interest में आपको अपनी Profile की या जिस तरह का content आप बनते है वो select करना है।

Step7- अपने ad के Budget को चुनने, जितना जयादा Budget होगा उतनी ही जयादा audience तक आपकी post पहुंचेगी और उतने जयादा चान्सेस होंगे followers बनाने के।

Step8- सब हो जाने पर आप Preview के जरिये ad कैसे show होगा वो देख सकते है।

Step9- Ads के लिए Funds add करने के आपको paytm Net banking debit जैसे सब options मिलते है।

पेमेंट होने के बाद आपका ad review किया जाएगा, approve होने के बाद आपका ad शुरू हो जायेगा और अगर लोगो को आपका content पसंद आता है और आपने सही ऑडियंस चुनी है तो लोग आपको follow करना शुरू करेंगे ताकि वो आपके और भी content को देख सके।
Paid तरीके से आप instagram par real followers बना सकते है जबकि apps और websites से आप सिर्फ ऐसे followers बनायेगे जो आपको कुछ फ़ायदा नहीं देंगे।
यहाँ पर बहुत से लोग ये गलती करते है की अपनी ही photos को बढ़िया से edit करके ads में चला देते है और फिर सोचते है की followers क्यों नहीं आ रहे।
आपको ध्यान रखना है की आपको ऐसा content बनाना है जो लोगो को पसंद आये और जिसे वो और ज्यादा देखना चाहते हो तभी आपको followers मिलेंगे।
# इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों की आज का यह पोस्ट Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये ? how to increase followers on instagram in hindi आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों से भी Share जरूर करे ताकि वह भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के फॉलोवर बढ़ा सके।
साथ ही अगर आपको हमारी यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीका 2020 इन हिंदी से सम्बंधित किसी भी तरह के कोई भी सवाल है तो हमेें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपकी मदद कर सके धन्यवाद !