आजकल कोविड-19 के कारण अधिकतर लोग पहले से ही ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक लेते हैं । इस कारण हमें यह जानने की जरूरत पड़ती है कि ट्रेन में कितने सीटों की संख्या बची है । इसलिए हमने यह आर्टिकल को लिखा है Indian Railway Seat Availability कैसे चेक करें ? को लिखा है ।
आपको ट्रेन की यात्रा करने की जरूरत होगी। इस कारण आप ट्रेन की सीट चेक कर रहे हैं । यदि आप ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं । तब आपको आज IRCTC में खाता बनाना होगा फिर इसके बाद आप ट्रेन की सीट बुक कर सकते हैं इसके लिए यह आर्टिकल पढ़े ।
- How To Train IRCTC Tickets booking Online
विषय सूचि
Indian Railway Seat Availability कैसे चेक करें ?
हर कोई आजकल ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं इस प्रकार कई लोग तो 2 दिन पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं । जिससे वह इस परेशानी से फ्री रहते हैं कि क्या रेलवे की सीटें बची है या नहीं ।
इस तरह लोग पहले की टिकट बुक कर लेते हैं । तब यदि हमें टिकट बुक करनी हो तो हमें उस ट्रेन की सीट चेक करनी होगी । हमें चेक करना होगा कि जनरल , 2s तथा other डिब्बों में कितने सीट Available हैं । कैटेगरी में सीट की कीमत के अनुसार हमें जानना होगा कि हमारे लिए सीट है या नहीं या फिर हम अगले दिन के लिए इसे डाल दें ।
Indian Railway Seat Availability प्रक्रिया
हमें रेलवे की टिकट बुक करने के लिए IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा । वहां हमें नीचे दिए प्रक्रिया का पालन करना होगा ।
आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं यह प्रक्रिया बहुत आसान है । यदि आप पहली बार कर रहे हैं तो भी बिल्कुल आसान है ।
- Railway की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं ।
- वहां आपको पहले खाली बॉक्स में जहा से जाना चाहते है जाना है । वहां का रेलवे स्टेशन नाम डालें जैसे रेलवे स्टेशन का नाम डालते जाएंगे । नीचे सुझाव आएगा कि स्टेशन का यह नाम है उस पर क्लिक कर दें ।
- इस तरह दूसरे बॉक्स में स्टेशन का नाम भरे । जहां आप जाना चाहते हैं फिर नीचे आए सुझाव में क्लिक करें ।
- अब नीचे दिनांक में वह दिनांक डालें। जिस दिनांक कि आप टिकट चेक करना चाहते हैं ।
- अब Flexible With Date तथा Train With Available Birth को सिलेक्ट करके सर्च पर क्लिक करें ।
आपको यहां ट्रेन की सीट Availability दिखाई देगी जहां सीट को कैटेगरी में बांटा गया है जैसे 2s , Jeneral आदि । फिर कैटेगरी के पास एक सीट की कीमत दी गई है तथा उसी बॉक्स में बताया गया कि कितनी सीटें बाकी है ।
इस तरह आप ट्रेन की सीट चेक कर सकते हैं जिसमें आप अलग-अलग कैटेगरी के सीटों की संख्या तथा उनकी कीमत देख सकते हैं ।
निष्कर्ष (हमने सीखा)
हमने इस आर्टिकल में सीखा हम ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले ट्रेन की सीट एबिलिटी कैसे चेक कर सकते हैं ।
उम्मीद है यह आर्टिकल सहायतापूर्ण रहा होगा आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा ।