IMEI नंबर क्या होता है | IMEI नंबर के द्वारा चोरी हुए या गुमे हुए मोबाइल फोन का पता कैसे लगाये ?[IMEI Number Kya Hota Hai, What is IMEI Number – आईएमईआई नंबर कैसे निकाले , ]
IMEI नंबर क्या होता है : आज के जमाने में दोस्तों हम कई प्रकार के मोबाइल और कंप्यूटर या अन्य किसी डिवाइस का इस्तेमाल करते है। अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की हर मोबाइल में कुछ चीजें ऐसी जो सबसे यूनिक होती है। इन मोबाइल में जैसे कार्ड नम्बर, मोबाईल का यूनिक नम्बर इत्यादि होते है।
ऐसे ही हर मोबाइल में एक IMEI नंबर होता है। यही नंबर मोबाईल के एक यूनिक कोड के तौर पर काम करता है। इसी IMEI नम्बर के तहत कोई भी अपने खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल का पता लगा सकता है।
दोस्तों इस पोस्ट में आपको क्या होता है आईएमईआई नंबर?, IMEI नंबर क्या होता है –[ What is IMEI Number in Hindi ] , IMEI नंबर के द्वारा चोरी हुए या गुमे हुए मोबाइल फोन का पता कैसे लगाये ? , आईएमईआई नंबर कैसे निकाले, IMEI का फुल फॉर्म क्या है , आईएमईआई नंबर कैसे निकाले इसी IMEI नम्बर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहा है। अतः आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको IMEI नंबर क्या होता है , आईएमईआई नंबर कैसे निकालते है इसके बारें में पूरी जानकारी मिल सके।
IMEI क्या होता है ? (what is IMEI in hindi)
IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity या फिर अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या होता है. IMEI हर मोबाइल डिवाइस के लिए अलग अलग होती है। यह संख्या प्रत्येक डिवाइस को एक दूसरे से अलग करने में मदद करती है। यह हर एक फ़ोन को दिया जाने वाला एक यूनिक नंबर होता हैं. जो आमतौर पर मोबाइल की बैटरी के पीछे पाया जाता हैं IMEI नम्बर में उस मोबाइल से सम्बंधित लगभग सभी जानकारियां दी गयीं होतीं हैं. जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन पर *#06# नंबर डायल करके अपने मोबाइल की IMEI नंबर चेक भी कर सकते है.
हर मोबाइल में 15 अंकों का IMEI नंबर दिया जाता है, कभी कभी यहाँ IMEI नंबर 14, 16 और 17 Digit वाली भी होती है
जो उस मोबाइल फ़ोन की एक अपना अलग पहचान होता है. IMEI का पूरा नाम है International Mobile Equipment Identity Number है. IMEI नम्बर कैसे काम करता है, इसे कैसे तैयार किया जाता है और इसकी खासियत क्या है, IMEI अर्थात International Mobile Equipment Identity. यह नम्बर बेहद खास होता है क्योंकि इसमें आपके मोबाइल फ़ोन की कई तरह की जानकारियां छिपी होती हैं, जैसे- मोबाइल का मॉडल कौन सा है, इसका निर्माण कब और कहां किया गया.
IMEI नंबर के द्वारा चोरी या गुम हुए मोबाइल फ़ोन की एक्सएक्ट लोकेशन को पता करने के लिए भी IMEI नंबर का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से यह जाना जा सकता है कि मोबाइल को इस्तेमाल करने वाला यूजर कहां पर है. मोबाइल फोन चोरी या गुम होने की स्थिति में इसी नम्बर की मदद से ही फोन का पता लगाया जाता है. यह नम्बर मोबाइल की बैटरी के पीछे या बॉक्स पर लिखा होता है.
IMEI Number अब केवल Phone की पहचान तक ही सिमित नहीं रह गया है, इससे तो कोई Device को Block भी किया जा सकता है. यदि आपका Mobile Phone चोरी हो गया है तो इस Number के जरिये आप अपने local Service Provider को सूचित कर अपने Number को Block भी कर सकते हो.
एक सर्वे के अनुसार ज्यादतर IMEI नंबर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अपराधियों को पकड़ने और उसे ट्रैक करने में किया जाता है. इसके अलावा किसी का फोन चोरी हो जाने गुम होने की स्थिति में भी इसी नंबर की मदद से उस चोर तक पंहुचा जाता है
एक समय था जब भारत में लगभग 2 करोड़ 50 लाख लोग बिना आईएमईआई नंबर का मोबाइल फोन प्रयोग करते आ रहे थे। 30 नवंबर 2009 की रात से बिना या फर्जी आईएमईआई वाले मोबाइल फोन नंबर बंद कर दिये गए हैं।
IMEI का पूरा नाम ? (IMEI Full Form in Hindi)
दोस्तों मोबाइल में यूज़ होने वाले इस 15 digit वाले यूनिक कोर्ड IMEI आईएमईआई का पूरा नाम (IMEI Full Form in Hindi) International Mobile Equipment Identity है जिसे शुद्ध हिंदी में अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान कहा जाता है। IMEI Number यह किसी प्रकार का पहचान करने का नंबर होता है जो प्रत्येक Mobile Phone मे एक IMEI Number होता है जिसमें यहाँ IMEI नंबर 14, 16 और 17 Digit वाली भी होती है
IMEI नंबर कैसे निकाले
IMEI नंबर कैसे निकाले तो सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल के बॉक्स से ही दोस्तों आप अपने मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर पता कर सकते हैं. अगर आपके मोबाइल फ़ोन का बॉक्स गलती से कही खो जाता है या गुम हो जाने पर घबराने की जरुरत नहीं है. दोस्तों हम आपको यहाँ ऐसे 5 तरीके बताने वाले है जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन का आसानी से IMEI नंबर निकाल सकते है / IMEI नंबर कैसे पता कर सकते है तो
IMEI नंबर निकलने के 5 आसान तरीके
दोस्तों इसमें हमने IMEI नंबर निकलने के 5 बेहद आसान तरीके बताये है जिसमें आप अपने नाए टेक्नोलॉजी वाले फ़ोन के साथ साथ पुराने फ़ोन का भी IMEI नंबर निकाल सकते है / IMEI नंबर कैसे पता कर सकते है
दोस्तों यदि आपके पास पुराना मोबाइल फ़ोन है तो आप इस विधि के साथ आप अपना IMEI नंबर पता कर सकते है
पहला तरीका
Check IMEI Number using a Phone Dialer
लगने वाली बैटरी के स्लॉट पर भी मोबाइल का IMEI नंबर लिखा होता है. हालाकि अब नॉन रिमूवल बैटरी वाले स्मार्टफोन आने लगे है इसलिए यहाँ आपको बैटरी का स्लॉट नहीं मिलेगा लेकिन इसका हल भी किया जा चुका है. आप simple तरीके से dialer पे एक कोड टाइप करके भी अपने डिवाइस का IMEI नंबर चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल *#06# डायल करना पड़ेगा आईएमईआई नंबर आपके स्क्रीन पर आ जायेगा. ये तरीका लगभग नाए और पुराने सभी प्रकार के फोन पर काम करता है.
दूसरा तरीका
Find IMEI number on your Android device
यह तरीका भी easy है अगर आप smartphone use करते है तो पहले mobile की settings मे चले जाए, इसके बाद आपको About Phone पर जाए, फिर अगले option मे आपको status पर क्लिक करना, फिर यहाँ पर imei information दिखाई देगा वहाँ जाने के बाद आपको देखने को मिलेगा imei (sim slot 1) और imei (sim slot 2) के निचे आपका IMEI number देखने को मिल जायेगा.
तीसरा तरीका
Check IMEI number through Invoice/Bill Box
दोस्तों तीसरा तरीका काफी सरल और आसान तरीका है जिसमें आपको किसी भी प्रकार तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती अगर आपके पास Mobile का Bill है तो उसमे भी imei number मिल जायेगा, साथ ही mobile का box अगर है तो Box के साइड में या पीछे की तरफ लिखा हुआ मिल जायेगा.
हर फोन के रिटेल बॉक्स और बिल, दोनों पर IMEI नंबर का एक sticker लगा होता है। इसलिए इन्हें फेंकने की बजाए आपको संभल कर रख देना चाहिए जिससे भविष्य में यहाँ आपके बड़ा काम आ सकता है। बॉक्स को अलमीरा या किसी सुरक्षित जगह पर जरूर अच्छी तरह से रखें, जिससे आपको भविष्य में कभी अपना फोन बेचने का मन करे तो यह बॉक्स उपयोगी साबित होगा। IMEI नंबर बॉक्स के साइड में स्टिकर पर लिखा रहता है।
चौथा तरीका
Remove Battery And Check Your IMEI Number
चौथा जो तरीका है वह पुराने उन Mobile phones के लिए है जिसमे Battery खुलता हो यानि की emovable battery वाले mobile मे battery खोलने के बाद imei number लिखा हुआ मिल जाएगा, जबकि अभी के लगभग सभी smartphones मे battery नहीं खुलता, तो इन phones मे आप नहीं देख सकते.
पांचवा तरीका
Get Your IMEI Number through The Mobile Aaplication
दोस्तों हमारा आज का पांचवा आखिरी तरीका इस से दोस्तों आप अपने केवल Android Mobile है तभी IMEI Number निकल सकते है. इसमें आपके पास एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन का होना अनिवर्या है इसमें आपको आपके फ़ोन का IMEI Number देखने के लिए के लिए सबसे पहले Google Play Store पर चले जाना है उसके बाद आपको Device Information नमक Android Apk डाउनलोड कर लेना है इसे open करने के बाद आपका फ़ोन की सारी जानकारी शो होने लगेगी
IMEI नंबर के द्वारा चोरी हुए या गुमे हुए मोबाइल फोन का पता कैसे लगाये ?
आजकल देश में मोबाइल चोरी के मामले काफी बढ़ गए हैं। 2014 की रिपोर्ट ( Report ) के अनुसार भारत में इलेक्ट्रॉनिक ( Electronic ) उपकरण चोरी के 19377 मामले दर्ज किये गए उनमें से 6014 उपकरण ही बरामद हुए हैं। भारत की राजधानी दिल्ली में ही 2014 में 7159 मोबाइल चोरी के मामले दर्ज किये गए। जब हमारी राजधानी दिल्ली ही मोबाइल चोरो से सुरक्षित नहीं हैं तो हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।
आजकल लोगो में महँगे स्मार्ट फोन ( Smart Phone ) लेने का क्रेज ( Craze ) काफी बढ़ गया है। अगर आपके पास भी महंगा स्मार्ट फोन हैं और अगर वह चोरी हो जाये या गुम जाये तो आपको कितना दुःख होगा, यह आप अच्छी तरह से समझ सकते हो।
मोबाइल फ़ोन के गुम हो जाने पर आपको पैसो का नुकसान तो होता ही है साथ में आपकी निजी जानकारियाँ भी दुसरो के हाथ लग जाती है जिससे उसके मिसयूज ( Misuse – गलत इस्तेमाल ) होने का खतरा बना रहता है। अगर आप इन खतरों से बचना चाहते हो तो आज मैं आपको ऐसी जानकारी दूँगा जिससे आप इन खतरों से किसी न किसी हद तक बच सकते हो
या यूँ कहू आप पूरी तरह से बच सकते हो। दोस्तों आपका मोबाइल फ़ोन एक अलग ( Unique ) नम्बर कोड रखता है जिसको IMEI ( International Mobile Equipment Identity – अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान ) नम्बर कहते हैं। ये नम्बर सभी मोबाइल में अलग होते हैं। यह नम्बर मोबाइल फोन की पहचान होते हैं। इन नम्बर की संख्या 15 से 17 होती हैं।
IMEI नंबर के द्वारा चोरी हुए या गुमे हुए मोबाइल फोन का पता कैसे लगाये ?
- मोबाइल फोन के गुम हो जाने पर या चोरी हो जाने पर सबसे पहले आप अपने पास के किसी भी पुलिस स्टेशन में जाइये और पुलिस को मोबाइल फोन के गुम या चोरी हो जाने की FIR ( First Information Report – प्रथम सूचना रिपोर्ट ) लिखवाये। पुलिस को अपने मोबाइल फ़ोन के IMEI नम्बर के बारें में बताना मत भूले ताकि पुलिस IMEI नम्बर के माध्यम से मोबाइल फोन को ट्रेस ( Trace – पता लगाना ) कर सके।
- आपने जहाँ से मोबाइल ख़रीदा है वहाँ जाकर आप FIR की प्रतिलिपि ( Copy ) और IMEI नम्बर जमा कराये। जिससे वह IMEI नम्बर के द्वारा मोबाइल फोन को ट्रेस सके और उनसे कहे की वे सिम नम्बर ब्लॉक ( Block – बंद करना ) को भी कर दे ताकि कोई उन नम्बरों का गलत इस्तेमाल न कर सके।
नोट : मोबाइल गुम जाने पर आप अपने सभी अकाउंट ( जैसे – बैंक, ईमेल आदि ) के पासवर्ड ( Password ) बदल ले जो उस फ़ोन से सम्बंधित हो क्योकि कोई भी इनका दुरुप्रयोग कर सकता हैं।
इस तरह आप अपने मोबाइल के IMEI नम्बर के द्वारा चोरी हुए या गुमे हुए मोबाइल फ़ोन का पता लगा सकते हो। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी दिक्कत हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो। मैं आगे भी आपके लिए अच्छी – अच्छी जानकारियाँ लेकर आता रहूंगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी व्हाट्सप्प, फेसबुक, गूगल प्लस आदि पर भी शेयर करे।