How to Get CG Rto Vehicle information सीजी आरटीओ वाहन मालिक की जानकारी कैसे प्राप्त करें

4/5 - (2 votes)

दोस्तों अगर आप नंबर प्लेट के जरिये वाहन मालिक के बारे में CG Rto Vehicle informatione, Owner Information सम्पूर्ण जानकारी पता करना चाहते है. और आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. तो यह जानकारी आप सब के लिए बहुत ही उपयोगी (helpfull) साबित हो सकता है. क्योंकि इसकी आवश्यकता कब और कैसे पड़ जाए यहाँ कोई नहीं जानता यह पोस्ट CG Vahan ki jankari, प्राप्त करने में हेल्पफुल हो सकता है. यहाँ से आप किसी भी Car / Bike के नंबर जरिये उस वाहन की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

दोस्तों आज हम आपको छत्तीसगढ़ CG RTO द्वारा शुरू किये गए उस Genuine वेबसाइट और App के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से मिनटों में वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का नाम , पता , वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर , स्वमित्वा , गाड़ी मॉडल का नाम , रंग ,चेचिस , इंजन नंबर , वाहन आयु , cg vehicle registration date, आदि को आसानी से पता किया जा सकता है. जी हाँ दोस्तों आप CG Rto के इस App  के मदद से किसी भी वाहन के मालिक का नाम पता आदि की जानकारी ले सकते हैं. 

जैसा की हम जानते है आज के समय में लगभग 95 % रोड पर चलने वाली गाड़ी ऑनलाइन Register होती है. इसीलिए ऑफलाइन तो नहीं ऑनलाइन गाड़ी के बारे में search कर सकते है.


गाड़ी के इनफार्मेशन पता करने की आवश्यकता कब और क्यों पड़ती है


हमें गाड़ी मालिक के इनफार्मेशन की जरुरत होती है जब कोई गाड़ी वाला दुर्घटना कर भाग जाता है. उस स्थिति में गाड़ी नंबर से owner का नाम पता कर सकते है. मान लीजिए आपको Second-Hand Two Wheeler/ four Wheeler की जरुरत है . अगर डॉक्यूमेंट सही नहीं हैं. तो मात्र दो मिनट में किसी भी गाड़ी के ओनर का नाम और पता जान सकते है.

यदि कोई झूठ बोलकर या चोरी का वाहन बेचना चाहता है. तो भी उस स्थिति में वाहन के मालिक का नाम पता किया जा सकता है. या आप अपने स्वयं के वाहन का डिटेल चेक कर सकते हैं. और जान सकते है की यहाँ किसका गाड़ी है. और गाड़ी का मालिक कौन है. इसके अलावा आप सेकंड हैंड वाहन लेते हैं तो भी फिटनेश , रजिस्ट्रशन डेट, चेचिस नंबर, मॉडल आदि देख सकते हैं.


CG Rto Vehicle information चेक कैसे करें ?


स्टेप 1. इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के pay store में जाना होगा और उसके सर्चबार में RTO Vehicle information टाइप कर सर्च करना होगा जिससे स्क्रीन पर आने वाले सबसे पहले वाले App सर्च सूची में शो होने लगेगा जिसे आपको install बटन पर क्लिक करके download कर लेना है.

cg rto vehicle information

स्टेप 2. Vehicle Information App प्रॉपर installed होने के बाद उसे open कर ले . अब Aaplication open होने पर आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी अब को सेलेक्ट करना है की आपको किस संबंध में वाहन की जानकारी चाहिए जैसे cg rto vehicle information, में ट्रेक्टर , बाइक , बस , कार , चालान , जिसकी भी जानकारी लेना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले

CG Rto Vehicle owner information
cg rto vehicle information

स्टेप 3 . जैसे की हम उदहारण के लिए मोटरसाइकिल select कर रहे है. अब जिस गाड़ी के बारे में जानकारी जानना है उस गाड़ी का नंबर बॉक्स में दर्ज कर search बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आपके स्क्रीन पर vehicle owner का डिटेल्स show करेगा

cg rto owner details
cg rto vehicle information

स्टेप 4 . search ( खोजे ) बटन पर क्लिक करते ही. आपको cg rto vehicle owner details पंजीकरण नंबर , स्थिति , गाड़ी मालिक का नाम , मॉडल , चेचिस नंबर , पंजीकरण तिथि , वाहन आयु , तक फिटनेस , बीमा कंपनी , बीमा पॉलिसी नंबर , बीमा तक मान्य आदि वाहन से सम्बंधित जानकारी देख सकते है.

उद्धरण के लिए कुछ इस तरह से cg rto vehicle information दिखाई देगा।


पंजीकरण नंबर CG07BD 4709
स्थिति ACTIVATE
मालिक का नाम संतुन कुमार
बेटा /बेटी /की पत्नी रामु वर्मा
मॉडल का नाम Pulsar 180 DTS (4.5)
निर्माता का नाम Baja Auto LTD
वाहन वर्ग M-Cycle/Scooter (2wn)
ईंधन प्रकार Petrol
चेचिस नंबर MD2A12DZ1GCF4XXXX
इंजन नंबर DZCGF5XXXX
पंजीकरण की तिथि 17-Nov-2016
वाहन आयु 4 Years 8 Month and 23 Days
पंजीकरण प्राधिकरण Durg RTO Chhattisgarh
तक फिटनेस 16-Nov-2031
बीमा कंपनी Baja Allianz Genral insurance co. Ltd
बीमा पॉलिसी नंबर OG-21-2303-1806-00005763
बीमा तक मान्य 08-jan-2022
cg rto vehicle information


CG Vahan owner information by sms | सीजी वाहन मालिक की जानकारी एसएमएस द्वारा


भारत अब बढ़ती अपनी तकनीकी तरक्की के लिए भी जाना जाता है. जहाँ सरकार ने डिजिटल इंडिया की ओर एक और मज़बूत क़दम रखा है. जिसके तहत सरकारी विभागों, दफ्तरों एवं कार्यालय को e-sewa द्वारा देश की जनता से जोड़ना है. इसका उद्देश्य बिना कागज के इस्तेमाल से सरकारी सेवाएं को digital e-sewa के रूप में जनता तक पहुंचना है. जिसके तहत आज हम बात कर रहें है. cg transport e-sewa के बारे में जहाँ आप किसी भी CG VAHAN की जानकारी एक एसएमएस SMS भेज कर किसी भी वाहन या गाड़ी की जानकारी ले सकते है.

CG transport e sewa के लाभ | BENEFITS OF CG TRANSPORT E-SEWA

सीजी ट्रांसपोर्ट ई-सेवा के लाभ निम्नलिखित है :-

  • एक SMS के जरिये आप किसी भी गाड़ी की जानकारी ले सकते है.
  •  यदि कोई वाहन (VAHAN) किसी को दुर्घटना ग्रस्त कर भाग जाता है. तो उस स्थिति में वाहन का नंबर देख लिए हैं तो गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक का नाम पता किया जा सकता है.
  • सेकंड हैंड वाहन खरीदी के दौरान आप असली मालिक पता लगा सकते है.यदि कोई झूठ बोलकर या चोरी का वाहन बेचना चाहता है. तो उस स्थिति में यहाँ यहाँ जानकारी कारगर साबित हो सकता है.
  • इसमेँ आप घर बैठे अपनी वर्त्तमान गाड़ी की स्थिति का पता लगा सकते है


एसएमएस द्वारा सीजी वाहन की जानकरी


अगर आपके पास स्मार्ट फोन नहीं है. तो भी किसी भी छोटे फ़ोन की मदद से sms भेजकर गाड़ी CG VAHAN OWNER के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इस नंबर 7738299899 पर Massage इस तरह से भेजना होगा

VAHAN <Space> Vehicle Number

उदाहरण VAHAN CG24BD -4700

Leave a Comment