How To Download WhatsApp Status in Mobile

Rate this post

व्हाट्सएप आज तक का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया में से एक है । व्हाट्सएप के टीम यह ऐप को बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर्स देती है । आज हम व्हाट्सएप के सबसे मजेदार फीचर स्टेटस के बारे में बात करेंगे । जिसका शीर्षक How To Download WhatsApp Status in Mobile रखा है ।

व्हाट्सएप काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया है । जिसका कारण इसका उपयोग करना बहुत आसान है जिसमें हमारा डाटा भी बहुत कम खर्च होता है । WhatsApp Sucurity की बात करें तो इसमें किए जाने वाले मैसेज एंड टू एंड Encrypted रहते हैं ।

अर्थात कोई व्यक्ति अपना दोस्त को मैसेज कर रहा है । तो मैसेज वह व्यक्ति तथा उसके दोस्त के अलावा कोई नहीं देख पाएगा । यहां तक कि व्हाट्सएप टीम भी नहीं देख सकेगी ।

व्हाट्सएप स्टेटस क्या है ? WhatsApp Status in Hindi

व्हाट्सएप में कई ऐसे कई फीचर्स हैं जो व्हाट्सएप के  सोशल मीडिया से अपनी और आकर्षित करती हैं ।

व्हाट्सएप में व्हाट्सएप स्टेटस नाम का एक फीचर है । जिसमें हम अपने बातों को कुछ ऐसे पोस्ट जो हम अपने व्हाट्सएप में दोस्त जुड़े दोस्तों को दिखाना चाहते हैं । इस तरह की पोस्ट को व्हाट्सएप स्टेटस में लगाते हैं ।

Download WhatsApp status , व्हाट्सएप स्टेटस क्या है ? WhatsApp Status in Hindi
Download WhatsApp status

यह पोस्ट टेक्स्ट , फोटो या वीडियो के फॉर्मेट में हो सकता है । वीडियो के फॉर्मेट को 30 सेकंड की लिमिट में रखा गया है । अर्थात स्टेटस में कोई भी वीडियो उपयोग करें 30 सेकंड तक की रहेगी ।

How To Download WhatsApp Status in Mobile

हमने ऊपर Whatsapp स्टेटस के बारे में जाना । अगर हम व्हाट्सएप स्टेटस की डाउनलोड करने की बात करें तो यह बहुत आसान है । हम प्ले स्टोर या गूगल में सर्च करने पर ऐसे ऐप मिल जाते हैं । जिनकी मदद से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं ।

लेकिन इस आर्टिकल में हम व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने की दो विधि के बारे में जानेंगे । जिसमें हम बिना ऐप्स तथा ऐप्स के द्वारा स्टेटस डाउनलोड करने की विधि को जानेंगे ।

Download WhatsApp Status without Apps

Juwa 777 APK Download (Latest Version) 2023

यहां हम बिना किसी ऐप के व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं । नीचे स्टेप के द्वारा डाउनलोड करने के बारे में बताए गए हैं ।

लेकिन मैं आपको यह गारंटी नहीं देता कि यह आपके फोन में काम करेगा । क्योंकि यह ट्रिक मेरे फोन में पहले काम करता था अब नहीं कर रहा है लेकिन मेरे भाई के फोन में अभी भी काम कर रहा है ।

आपने अपने मोबाइल व्हाट्सएप नाम से फोल्डर बना देखा होगा । शायद आपको यह जानकारी भी होगी कि व्हाट्सएप स्टेटस केवल 24 घंटे के लिए ही होते हैं ।

लेकिन आपको यह बात का पता नहीं होगा कि व्हाट्सएप फोल्डर के अंदर स्टेटस फोल्डर होता है जिसमें व्हाट्सएप ऐप में देखे जाने वाले स्टेटस सेव हो जाते हैं ।

आप अपने मनपसंद वीडियो/फोटो को इस स्टेटस फोल्डर से किसी दूसरे फोल्डर में मूवी कॉपी कर सकते है वह स्टेटस आपके फोन में आ जाएगा । तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इस प्रक्रिया को जानते है ।

  • सबसे पहले अपने व्हाट्सएप ऐप में स्टेटस देख लें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं क्योंकि देखने के बाद वह आपके फोन के व्हाट्सएप स्टेटस फोल्डर में सेव हो जाता है ।
  • अब अपना फाइल मैनेजर खोलें । व्हाट्सएप >> मीडिया >> स्टेटस में जाएं ।
  • यहां आपको उस स्टेटस पर क्लिक करना है । अब मूव या कॉपी पर क्लिक करें तथा इस फोल्डर से दूसरे मनपसंद फोल्डर में ले जाएं ।

इस तरह आप यह प्रक्रिया अपनाकर व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं वह बिना किसी एक ऐप्स के ।

Download WhatsApp Status in Apps

हमने ऊपर देखा कि किस तरह हम बिना किसी पार्टी ऐप के व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं । लेकिन यदि यह ट्रिक काम नहीं करता ।

तब आपको यह ट्रिक को अपनाना चाहिए । यह ट्रिक में हम थर्ड पार्टी ऐप व्हाट्सएप सेवर का उपयोग करेंगे ।

इस ट्रिक को अपनाने से पहले मैं आपको जानकारी दे दो कि यह आपके प्राइवेसी के लिए हानिकारक हो सकते क्योंकि इसमें हम फोटोस , मीडिया तथा कैमरा  का परमिशन देना पड़ जाता है । और किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को परमिशन देना हानिकारक हो सकता है ।

इस विधि में हमें पिछले प्रक्रिया के स्टेप्स ही मिलते हैं । जैसे इसके लिए आपको व्हाट्सएप में जाकर वही स्टेटस देखना होगा । इसके बाद वह आपको इस व्हाट्सएप सेवर ऐप में दिखाई देगा । आप वहां वीडियो पर लगातार  दबा रहे । इसके बाद सेव का बटन दिखने पर क्लिक करके सेव कर ले ।

यहां नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है _

  • सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले ।
  • डाउनलोड करने के बाद यह ऐप को मांगी जाने वाली परमिशन को अनुमति है । अब व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप खोलें तथा यह वह स्टेटस देखे । जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं ।
  • इसके बाद आप व्हाट्सएप ऐप खोलें तथा स्टेटस जिसे आपने देखा उसे लगातार दबाए इसके बाद आपके सामने सेव का बटन आएगा क्लिक करके डाउनलोड कर ले ।

इसके बाद यह आपके फोन में सेव हो जाएगा । इस तरह करके आप व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं ।

निष्कर्ष ( हमने सीखा )

हमने यह आर्टिकल में सीखा कि हम कैसे WhatsApp Saver ऐप तथा बिना किसी ऐप के भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं ।

उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए सहायता पूर्ण रहा होगा आपको अपने मन में उठे प्रश्नों का उत्तर भी मिल गया होगा ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment