हर किसी की इच्छा होती है की उसे सरकारी नौकरी मिल जाए, और हर साल कई students सरकारी नौकरी के लिए apply करते हैं. लेकिन उसमें से कुछ ही लोगों का selection हो पाता है. तो इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ tips बताई है, जिससे आपको पता चले की How to crack government exams in Hindi या competitive exams tips and tricks in Hindi.
How to crack government exams in Hindi
Positive रहे।
अगर आपने ठान ही लिया है कि आप को सरकारी नौकरी की तेयारी करनी है, तो हर हालत में positive रहे चाहे कोई कुछ भी कहे आपको अपने goal से पीछे नहीं हटना है।

कई बार ऐसी situation आएगी की आपको लगेगा कि चलो छोडो कुछ और करते है।
लेकिन एक बात ध्यान रखिये जब तक आप exams नहीं दे देते तब तक आप खुद को किसी और चीजो में distract मत करे।
Say no to negativity
कई लोग मिलेंगे जो खुद तो negative होते ही है, लेकिन हमको भी negative कर देते है. एसे लोगो से दूर रहे. और यह हमारी energy, हमारे enthusiasm, और हमारे जोश को ख़तम कर देती है.
और यह हमारे अन्दर डर पैदा करती है, और हमारे अन्दर के confidence को कम कर देती है.
तो ऐसे लोगो से बिलकुल दूर रहे.
Focus रखे।
आप जब भी पढाई कर रहे है, तब पूरी फोकस के साथ पढ़ाई करे ।
पढ़ाई में focus रखने के लिए जब भी आप पढाई शरू करे उससे पहले smartphone को कही दूर फेक दे। हमारा कहने का मतलब है की जब भी आप पढाई कर रहे हो, तब mobile को अपने से दूर रखे.

और आपका goal clear होना चाहिए।
और 2 minute के लिए meditation करे, और यकीन मानिये यह trick बहुत मदद करेगी आपके फोकस को बढाने के लिए।
competitive exams tips and tricks in Hindi.
Planning
exam की preparation करने के लिए प्लानिंग बहुत ज़रूरी है.

जब हम घुमने जाते है, तबभी हम planning करते है,
जैसे की,
Destination
Sources
Routes
Time
Money
यह सब चीजो की planning करते है, ठीक वैसे ही हमें exam preparation के लिए planning करनी पड़ती है।
How to plan?
Know your syllabus (आपको आपका syllabus पता होना चाहिए )
यह जान लेने से आप समज पाते हो की किस चीज पे कितना time देना है.
दिमाग को बहुत ज्यादा stress मत दे।
यह न करे की पढाई में अपने दिमाग को बहुत ज़्यादा stress देने लग जाए।
हर दो घंटे बाद थोड़ा break लीजिए ।
अपने दिमाग को थोड़ा रेस्ट दीजिये । इससे आप जब छोटेसे ब्रेक के बाद पढाई करेगे तो आपका दिमाग थोड़ा ज्यादा function करने लगेगा।
consistency रखे।
यह बहुत जरुरी है, की आप अपनी पढ़ाई में consistency रखे।
यदि आप दो दिन पढाई कर रहे हो और अगले तीन चार दिन तक कुछ नहीं करते हो तो, जो आपने जो पढ़ाई करि थी वह भूल जाएंगे और वह आपको फिर से पढ़ना पड़ेगा तो आप अपनी पढ़ाई में gap ना रखे।
सरकारी नौकरी (government exams )के Ads या notification देखते रहे।
हम हमेशा बड़ी jobs कि preparation करते है । लेकिन बहुत सारी government jobs ऐसी होती है जिसमे बहुत कम लोग apply करते है।
तो उसमें आपके exam crack करने के chance बढ़ जाते है।
समय पे exam paper पूरा करने की प्रैक्टिस करे।
competitive exams बहुत ही समय मांग लेते है ।
तो जितना आप exam जल्दी पूरी करने की कोशिश करेंगे उतने आप के question जल्दी खत्म होंगे।
अपनी weakness को पहचाने और उसपर काम करे।
हर व्यक्ति की अपनी weakness होती है।
तो आपको यह पहचानना चाहिए की किस subject और topic में आपकी weakness है ।
और weakness को पहचान कर उसपर काम करना जरुरी है।
Self study जरुरी है।
आप चाहे कितनी भी coaching करले लेकिन फिर भी आपको खुद से पढना पड़ेगा।
Self study आपके problem solving attitude आ जाता है।
जिससे अगर आप exam में कोई ऐसा question है जो out of box है, तो आप उसे solve कर सकते हो।
Short notes बनाये।
आप जो कुछ भी पढ़ते है, उस topic या chapter की short notes जरुर बनाये।
इससे आपको revision करने में आसानी होगी, और extra या बिनजरूरी चीजों पर आपका ध्यान काम जाएगा।
Short trick
कोई भी topic हो, उसकी short trick ढूंढे, इससे आपको question solve करने में आसानी भी होगी और कम समय भी लगेगा।
जैसे की reasoning , Aptitude में कई topics होते है, जिनकी short trick होती है.
उन्हें इंटरनेट पर सर्च करे, यातो खुद से पता लगाए।
कई बार खुद से नहीं पता लगता लेकिन कई लोगो ने उस प्रॉब्लम को आसानी से कैसे solve करना है, वह बता रखा होता है.
4-7-8 breathing technique in Hindi (सांस लेने की 4 7 8 तकनीक )
यह ट्रिक आपको जिन्दगी में कई जगह काम आएगी।
कई students साल भर बहुत अच्छी महेनत करते है, लेकिन exam के दिन वह बहुत stress (तनाव) महसूस करते हे. या पेपर आते ही गभरा जाते है.
तब आप इस trick को कर सकते हो. और यह कोई magic से कम नहीं है.
इसे आप हररोज़ थोड़े समय के लिए भी कर सकते है,
यह तकनीक योग में बताई गयी है, इससे stress कम हो जाता है, और यकीं मानिए इससे बहुत ही अच्छा महसूस होता है.
और जबभी आप exam देरहे हो, तो बिचमे कभी तनाव जैसा लगे, तब यह करने से आपकी सारी stress दूर हो जायेगी।
इसे करने के 3 स्टेप है, जिन्हें निचे दिए गए क्रम अनुसार करना होगा।
- नाक द्वारा 4 सेकंड के लिए अपनी सांस को अन्दर खिचे।
- उसके बाद अपनी सांस को 7 सेकंड के लिए रोक के रखे।
- बाद में अपनी सांस को धीरे धीरे करके 8 सेकंड तक बहार छोड़े।
एसा करते ही आप देखोगे की आपको बहुत ही अच्छा महसूस होने लगेगा।
अगर आपको नींद नहीं आती है, तब भी आप इस trick को use कर सकते हो. इससे आप को कुछ ही मिनट में नींद आ जाएगी।
Proper Diet
जिस तरह से पढना जरुरी है, उस तरह से, proper diet का होना भी ज़रूरी है.
researchers का कहना है की एक proper diet आपके शरीर में एक fuel की तरह काम करती है.
और यह आप की efficiency बढाती है.
दिन भर भूखे प्यासे आप पढ़ाई करते रहते हो, इस वजह से आप के brain में blood ठीक से circulate नहीं हो पाता और आप थका हुआ महसूस करते हो.
और इससे आपकी memory power यानी आपकी याद रखने की शक्ति भी कम हो जाती है.
इसलिए proper diet जरुरी है.
अपने आप को hydrated रखे. ( Stay hydrated )
अपने आप को hydrated रखना बहुत ज़रूरी है. कई लोग पानी बहुत कम पीते है. और यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है .
हमारा शरीर ८०% पानी का बना हुआ है, और अगर इस्ही शरीर को पानी नहीं देंगे तो कैसे चलेगा.
इसलिए कुछ समय के अंतराल पर पानी पीते रहिये.
Proper sleep
जैसे mobile को चार्जिंग की जरुरत होती है, वैसे ही हमारे शरीर को proper नींद की ज़रूरत होती है.
कुछ students नींद को ignore करते है, और जब बाद मैं थकावट महसूस होती है, तब खुद
regret करते है. और उनकी efficiency कम हो जाती है.
maximum toppers का यही कहना है की दिन में 6 से 8 घंटे की निंद बहुत जरुरी है.
अगर आप को नींद नहीं आती है, तो आप ऊपर बताई हुई 4 7 8 वाली trick को follow कर सकते हो.
जान लगा दो या जाने दो
एक बार आपका goal set हो गया की मुजे यह exam crack करनी है, फिर अपनी पूरी जान लगा दो.
क्योकि कई students इन दो शब्दों के बिच में होते है,
नातो वह पुरे मन से पढाई करते है. या फिर medium या average level की पढ़ाई करते है.
तो को अपनी पढाई एसे attitude से करनी है की यातो अपना पूरा १००% दे दूंगा, या फिर पढ़ाई ही नहीं करूँगा.
How to crack government exams in Hindi आर्टिकल के ऊपर दिए गए सारे points को निचे summarize कर के दिया हुआ है. एक बार पढ़ ले.
- positive रहे.
- focus
- प्लानिंग
- ज्यादा stress में ना रहे
- consistency रखे.
- अपनी weakness को पहेचाने
- short notes बनाए
- short tricks बनाए
- 4 7 8 trick
- proper diet
- proper स्लीप
- अपने आप को hydrated रखे
- जान लगा दो या जाने दो
यह सारी competitive exams tips and tricks in Hindi. के लिए हमने बहुत research करी है. और कई toppers से भी बात करी है.
आशा करता हु की यह article पढ़ कर आप को कुछ हेल्प मिली होगी अगर आपका कोई सवाल या सुजाव है तो कमेंट कर के ज़रूर बताये.
निष्कर्ष (हमने क्या सीखा )
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको आज का हमारा यह Article How to crack government exams in Hindi | competitive exams tips and tricks in Hindi. अच्छी तरह से समज में आया होगा और मुझे यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी आसान और सरल , शब्दो में जानकारी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल How to crack government exams in Hindi | competitive exams tips and tricks in Hindi. पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.