Desh bhakti shayari : हमारे देश की सुरक्षा के लिए 24 घंटे बॉर्डर पर तैनात Indian army ने बहुत सी सफलतायो के द्वारा हमारे देश में लोगो को desh bhakti के प्रति एकजूट किया है इसलिए आज
Hindi Desh Bhakti Shayari, छत्तीसगढ़ी देशभक्ति शायरी हमारी indian army और भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे आदि महान देशभक्तों के नाम, सभी देशभक्ति शायरी { Hindi Desh Bhakti Shayari } ,हिंदी देशभक्ति शायरी पूरी तरह से देश प्रेमी के लिए हैं. जो आपको पूरी तरह देश की सेवा के लिए जोश से भर देगा और आपको बॉर्डर पर खड़े सभी जवानों पर बहुत ही गर्व महसूस होगा।
हमें बड़ा ही गर्व होता है की हम हिन्दुस्तान जैसे एक महान देश में पैदा हुए है. जहा भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे महान देशभक्त अपनी जान, देश के लिए हसंते हसंते कुर्बान कर देते है. जिसके बाद आजादी के लिए हज़ारो लाखो देश भक्त पैदा हुए थे इसलिए आज मैं सबसे जबरदस्त देशभक्ति शायरी लाया हू जिसे आप सीधे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं आप इन shayari image को शेयर करे और स्टेटस जरुर लगाये क्योकि देशभक्ति से बड़ी कोई भक्ति नहीं।
*-Hindi Desh Bhakti Shayari-*

लड़े जंग वीरों की तरह,
Hindi Desh Bhakti Shayari
जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ
Read Also.. Hindi sad shayari for Love With Images
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
Hindi Desh Bhakti Shayari
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में
खुशनसीब हैं वो जो वतन
Hindi Desh Bhakti Shayari
परमिट जाते हैं,मरकर भी वो लोग
अमर हो जाते हैं,करता हूँ उन्हें
सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे
का नसीब बसता है
उनके हौंसले का मुकाबला ही
Hindi Desh Bhakti Shayari
नहीं है कोई जिनकी कुर्बानी का
कर्ज हम पर उधार है आज हम इसीलिए
खुशहाल हैं क्यूंकि सीमा पे जवान
बलिदान को तैयार है….
{1000+} Unique Best 2021 WhatsApp Status in Hindi
इश्क तो करता है हर कोई
Hindi Desh Bhakti Shayari
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
सुन्दर है जग में सबसे, नाम
Hindi Desh Bhakti Shayari
भी सबसे न्यारा है वो देश हमारा है,
वो देश हमारा है जहाँ जाति भाषा से
बढ़कर देशप्रेम की धारा है
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है
“तिरंगा है आन मेरी
Hindi Desh Bhakti Shayari
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी”
जब देश में थी दिवाली,
Hindi Desh Bhakti Shayari
वो झेल रहे थे गोली
जब हम बैठे थे घरों में,
वो खेल रहे थे होली
क्या लोग थे वो अभिमानी
है धन्य वो उनकी जवानी
इस वतन के रखवाले हैं हम
Hindi Desh Bhakti Shayari
शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते
मौत को बाँहों में पाले हैं हम
वन्दे मातरम…
सीने में जूनून और आँखों में
Hindi Desh Bhakti Shayari
देशभक्ति की चमक रखता हूँ
दुश्मन की सांसे थम जायें,
आवाज में इतनी धमक रखता हूँ
आन देश की, शान देश की,
Hindi Desh Bhakti Shayari
इस देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है
ये दुनिया….एक दुल्हन
Hindi Desh Bhakti Shayari
ये दुनिया….एक दुल्हन…
दुल्हन के माथे पे बिंदिया
I Love My India
*-देश भक्ति पर शायरी-*

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
देश भक्ति पर शायरी
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा
मेरी धरती हम सबका, ये वतन,
देश भक्ति पर शायरी
मेरा है बस मेरा है, ये वतन
इस पर जब भी कोई आँख उठाएगा,
वो दुनिया से गायब कर दिया जायेगा
मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारा है
मेरा ये वतन!!
वतन की मोहब्बत, दिल में
देश भक्ति पर शायरी
दबाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए
शर्त, शहादत से लगाये बैठे हैं!
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान
देश भक्ति पर शायरी –
(INDIA) की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान
(INDIA) की हो:
हम मर भी जाए तो कोई
गम नही लेकिन,
मरते वक्त जमीं हिन्दुस्तान
(INDIA) की हो।
कभी ठिठुरती ठण्ड में दो
देश भक्ति पर शायरी
पल बिता के देख लेना
कभी तपती धुप दो कदम
चल के देख लेना
और इतने सितम सहकर भी
कैसे होती है हिफाजत देश की
कभी सरहद पर जाकर देख लेना
न केशरिया मेरा है न हरा मेरा है
देश भक्ति पर शायरी –
मेरा धर्म हिन्दुस्तानी है
पूरा तिरंगा मेरा है
शेर के शिकंजे से उसका शिकार
देश भक्ति पर शायरी
छीन ले शिकारी के हाथों से उसका
शमशीर छीन ले और एक भी हिन्दुस्तानी
के रगों में खून है जब तक
किसकी मजाल है जो हमसे हमारा
कश्मीर छीन ले किसकी मजाल है
जो हमसे हमारा कश्मीर छीन ले
हमें मालूम है
देश भक्ति पर शायरी
की इस रास्ते पर कदम कदम पर मौत है
फिर भी इस वतन की खिदमत का जूनून है
यह तुम्हारे इर्द गिर्द इसलिए इतना सुकून है
क्योकि इस हवा में हम जवानों का खून है
कुछ नशा ये तिरंगे की आन का है
देश भक्ति पर शायरी
कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
जबरदस्त बहती हैं शांति
देश भक्ति पर शायरी –
की गंगा बहने दो
मत फैलाओ मेरे देश में दंगा
हमे अमन से रहने दो
मत बाटो मेरे तिरंगे को
मेरा प्यारा तिरंगा एक रहने दो
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
देश भक्ति पर शायरी
इसीलिए मेरा भारत महान है..!!
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,
देश भक्ति पर शायरी
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में..!!
Shayari Desh Bhakti
वतन की सर बुलंदी में, हमारा
नाम हो शामिल,
गुजरते रहना है हमको
सदा ऐसे मुकामो से..!!
” देशभक्ति शायरी”
मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना,
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा..!!
Desh Bhakti Shayari in Hindi
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा..!!
” देशभक्ति शायरी”
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल
आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक
कतरा इंकलाब लाएगा..!!Desh Bhakti Shayari in Hindi
हम आजादी तभी पाते हैं,
जब अपने जीवित रहने के
अधिकार का पूरा मूल्य चुका देते हैं.
” देशभक्ति शायरी”
पगली तेरी याद तो बहुत आती है,
मगर वतन की मोहब्बत में दम ज्यादा है..!!
Desh Bhakti Shayari Hindi
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी..!!
” देशभक्ति शायरी”
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये..!!
Desh Bhakti Hindi Shayari
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो एक भी बूंद लहू की तब तक,
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे..!!
” देशभक्ति शायरी”
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन,
शांति का उन्नति का प्यार का चमन..!!
Hindi Desh Bhakti Shayari
भारत माता से गुजारिश कि तेरी
भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन
धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले.
” देशभक्ति शायरी”
*-हिंदी देशभक्ति शायरी 2021-*
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।“हिंदी देशभक्ति शायरी”
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।“हिंदी देशभक्ति शायरी”
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछ्ल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।“हिंदी देशभक्ति शायरी”
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।“हिंदी देशभक्ति शायरी”
भारतमाता के लिए मर मिटना कबूल है मुझे,
अखंड भारत बनाने का… जूनून है मुझे।“हिंदी देशभक्ति शायरी”
दोस्तों… एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना… ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।“हिंदी देशभक्ति शायरी”
एक दिया उनके भी नाम का
रख लो पूजा की थाली में,
जिनकी सांसे थम गई हैं
भारत माँ की रखवाली में।“हिंदी देशभक्ति शायरी”
Best Shayari for Desh Bhakti, Deshbhakti Hindi Shayari, New Desh Bhakti Shayari, Latest Deshbhakti Sms, Best Deshbhakti Shayari, Independence Day Sms, Republic Day Sms, Patriotic Shayari in Hindi. We are providing Huge Collection of Latest Shayari on Desh Bhakti. I hope you liked this Desh Bhakti Shayari collection.
Are you looking for Desh Bhakti Shayari, then this place is very good for you because here
you will get to hear lots of new Hindi Desh Bhakti Shayari, हिंदी देशभक्ति शायरी ,
देशभक्ति शायरी – 2021 to share together like you can send on social media like WhatsApp Facebook Instagram. Here you read New hindi, chhattisgarhi ke chutkule for Whatsapp with Images. You also check out our other Jokes like cg Jokes, Funny Hindi Jokes, and more jokes.
I Hope You Will Find The Best Content What Are Searching For deshbhakti shayari Are YouReally
Like our Status So Please Don’t Forget To Shear With Your Friends. Thanks For Visiting Hindiguid.com