Greedy dog story in hindi : एक कुत्ता जो कि बहुत ही ज्यादा भूखा था खाने की तलाश में जंगल में इधर उध भटक रहा था तभी उसे मांस (meat) की खुशबू आती है और वह उस खुशबू के पीछे पीछे चल देता है थोड़ी देर बाद में सामने देखता है कि एक मांस का टुकड़ा (piece of meat) पड़ा हुआ है
कुत्ता यह देखकर बहुत ही ज्यादा खुश (happy) होता है और उसे अब लगता है कि अब बह अपनी भूख को मिटा लेगा को तो जल्दी से जाता है और उस मांस के टुकड़े को उठाकर वहां से चुपचाप (silently) धीरे धीरे चल देता है और वह सोचता है कि अब वह इस मांस के टुकड़े को कहीं पर छुप कर आराम (Comfortably) से खाएगा
इसलिए वह अपने घर की तरफ चल देता है रास्ते में एक नदी (river) पड़ती हैं वह नदी को पार कर रहा होता है तो वह देखता है कि नदी में एक और कुत्ता है जो मांस का टुकड़ा लिए हुए हैं एक और मांस का टुकड़ा देखकर उसके मन में उस मांस के टुकड़े को पाने की चाहत होती है
जबकि नदी में उस कुत्ते की ही परछाई (shadow) नजर आ रही होती है जो मांस का टुकड़ा मुंह में लिए हुए होता है पर कुत्ता बहुत ही लालची होता है और वह दूसरे मांस के टुकड़े को पाने की चाहत में दूसरे कुत्ते पर भोकता (bark) है
कुत्ता जैसे ही भोक्ता (bark) है उसके मुंह से मांस का टुकड़ा निकल कर नदी में गिर जाता है कुत्ते के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचता और वह अपने लालच के चक्कर में अपने हाथ आए मांस के टुकड़े को भी खो (lose) देता है
और उसे पूरी रात भूखे सोना पड़ता है जिसकी वजह से वह कमजोर होने लगता है
यह भी पढ़े
- 75+ Best Short Moral Stories In Hindi For Kids 2023
- 10 Best Panchatantra Stories In Hindi । पंचतंत्र हिंदी कहानियां
- Kids Poem In Hindi । बच्चों की बाल कविताएं । Hindi Poem For Kids 2023
इस तरह में इस कहानी से शिक्षा (moral) मिलती है कि हमें अपनी जिंदगी में कभी भी लालच नहीं करना चाहिए हमें भगवान (God) ने जो भी दिया है हमें उसके साथ खुश (happy) रहना चाहिए क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम ज्यादा पाने की चाहत में अपने पास जो भी चीजें हैं उसे गंवा देते हैं और बाद में पछताने के सिवा कुछ और नहीं बचता