जानिए कैसे हमेशा के लिए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करें और डाटा बैकअप कैसे पाए ?

Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का CGGKADDA.COM में बहुत-बहुत स्वागत है| दोस्तों आज के लेख का हमारा शीर्षक है| कैसे हम अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर पायेंगे? और उसमे से अपना डाटा बैक-अप कैसे करे? इस विषय पर आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे.

जो सवाल हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है वो ये ही होता है की हम फेसबुक अकाउंट क्यों बंद करे? या कैसे अपना फेसबुक खाता हमेशा के लिए कैसे मिटाए ?

वजह कुछ भी हो सकती है. जैसे :- फेसबुक पर हमे फालतू की NOTIFICATIONS आना या फिर आप फेसबुक से बोर हो चुके है, और आपको फेसबुक चलाने में मजा नही आ रहा है| या फिर एक वजह और है जैसे की डेली की आपके पास इतनी पोस्ट आती है जिस कारण से आप परेशान हो जाते हो|

FB Account Delete करने की सबकी अपनी और अलग वजह होती है|

वजह कोई भी हो हम आपको फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करे ? या फेसबुक अकाउंट डिलीट करे? और फेसबुक अकाउंट में से डाटा बैक अप कैसे करे? की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

सबसे पहले मै आपको फेसबुक अकाउंट में से डाटा बैक-अप कैसे करे? इसके बारे में चर्चा करेंगे.

फेसबुक डाटा बैकअप लेने में ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

स्टेप-1 अपने फेसबुक अकाउंट में से अपना सारा डाटा प्राप्त करने के लिए हमे सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लॉग-इन करना है| लॉग इन करने के लिए आप Facebook.com पर जाये|

फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करे

स्टेप-2 जब आप फेसबुक की ऑफिसियल साईट पर पहुच जायेगे तो सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक ID को डालना है और आपको लॉग-इन के बटन पर क्लिक करना है और फिर हमे अगले चरण की और बडना है.

HOW TO DELETE MY FACEBOOK ACCOUNT

स्टेप-3 जब आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरीके से लॉग-इन हो जायेगा तो उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल के साइड में एक ट्रायंगल दिखेगा.

आपको उस ट्रायंगल के आप्शन पर क्लिक करना है और जब आप ट्रायंगल के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई आप्शन आयेगे| मगर आपको उन सब आप्शन में से सेटिंग के आप्शन पर क्लिक करना है.

फेसबुक से अपना डाटा कैसे प्राप्त करे

स्टेप-4 तो जब आप सेटिंग के आप्शन पर क्लिक कर लेंगे तब उसके बाद आपके सामने कई आप्शन दिखेंगे तो आपको DOWNLOAD A COPY का एक आप्शन दिखेगा तो आपको उस आप्शन पर क्लिक करके अगले चरण की तरफ बड़ना है.

HUM FACEBOOK SE DATA BACKUP KAESE KRE

जब आप डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने DOWNLOAD ARCHIVE का आप्शन दिखेगा तो आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है.

जब आप डाउनलोड आर्काइव के आप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने ये आपका पासवर्ड डालने के लिए बोलता है तो आप अपना पासवर्ड डालिए और आगे चरण की और बड़े.

Apni facebook id ka sara data kaese nikale

स्टेप-6 जब आप अपना पासवर्ड डालेंगे तब उसके बाद आपको सबमिट के बटन की और क्लिक करना है और आगे बडना है| जब आप सबमिट करते है तो आपकी फाइल डाउनलोड हो जाएगी| जिसमे आपके सारे मेसेज होंगे और आपकी फोटोज भी होंगी.

यह तो था की फेसबुक से बैकअप कैसे ले| अब हम सीखेंगे की कैसे हम अपना फेसबुक आईडी डिलीट करें ? (I Want To Delete My Facebook Account in Hindi ?)

परमानेंट फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें ?

तो दोस्तों आप सबको हमने उपर वाले पहरा में आप सबको अपने फेसबुक अकाउंट में से डाटा बैक-अप कैसे करे? उसके बारे में तो हम सिख चुके है| अब हम अपना फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें ? के बारे में सीखेंगे.

स्टेप-1 तो मित्रों अगर हमे अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना है तो हमे वो ही सब करना है जो हमने उपर किया था सबसे पहले हमे अपनी फेसबुक अकाउंट को लॉग-इन करना है और जब आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से ओपन हो जायेगा तब आपको अपनी फब आईडी में आपको एक ट्रायंगल दिखेगा.

आपको उस ट्रायंगल पर क्लिक करना है और तब आपको उसमे सेटिंग का भी एक आप्शन दिखेगा आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है.

फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें

स्टेप-2 जब आप सेटिंग के आप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने कई आप्शन दिखेगे| लेकिन आपको GENERAL SETTING के MANAGE ACCOUNT के आप्शन पर क्लिक करना है.

अपना अकाउंट फिर से कैसे सक्रिय करें

स्टेप-3 जब आप मैनेज अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने DEACTIVATE  YOUR ACCOUNT का आप्शन नीचे की और दिखेगा आपको उस आप्शन को सेलेक्ट करना है.

Facebook Account Delete करने की पूरी जानकरी

स्टेप-4 जब आप DEACTIVATE  YOUR ACCOUNT के आप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने यह आपको अपने फब ID का पासवर्ड डालने का आप्शन दिखता है| तब उसमे आपको अपनी फब ID का पासवर्ड डालना है और CONTINUE पर क्लिक करके अगले स्टेप की और बढना है.

Chutki Me Delete Kare Apna Facebook Account

स्टेप-5 कंटिन्यू करने के बाद आपके सामने Reason For Leaving में आपको यह वजह पूछता है की आप अपनी फब ID क्यों बंद करना चाहते हो| तो आपको इन सब विकल्पों में से कोई एक का चयन करना पडता है.

अगर आप Email Opt-Out इस आप्शन का चयन करते है तो आपको फेसबुक कोई ईमेल दोबारा भेजे तो आप इस बॉक्स का चयन कर लीजिये| फिर आपको DEACTIVATE के आप्शन को चुनना है.

फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करे हमेशा के लिए

स्टेप-6 जब आप डीएक्टिवेट के आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको यह दोबारा से DEACTIVATE के आप्शन का चयन करने को बोलेगा तो आप उसका चयन कर लीजिये.

Facebook Account Delete kaise kare | Close My FB Account

अब आपके पास कोई मेसेज नही आएगा| क्योकि आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट हो चूका है.

How to Deactivate my Facebook account Permanently

ये थे तरीके अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करे? और फेसबुक अकाउंट में से डाटा बैक-अप कैसे करे? की पूरी जानकारी जो हमने आज आपको अपने इस लेख में दी है| तो आप इन तरीको से अपना फब अकाउंट डिलीट कर सकते है.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment