Equity meaning in Hindi : Equity इस वर्ड का उपयोग हमने कई बार शार्क टैंक में होते हुए सुना है तो जानते है आखिर होता क्या है Equity का मतलब हम जब भी कोई बैलेंस शीट या इस से सम्ब्धित चीज़ का ज़िकर करते है
Equity शब्द हमे सुनने को जरूर मिल जाता है और आज कल तो फेमस शो शार्क टैंक में ये शब्द बहोत ही उपयोग में लाया जाता है : Equity का सीधी और सरल भाषा में मतलब है, कंपनी में मालिक और निवेशक का कंपनी में पैसा।
इसे कंपनी में मालिक और निवेशक की हिस्सेदारी भी कह सकते है। जैसे अगर किसी कंपनी में मालिक ने अपने 70 लाख रुपए लगाए है, और कंपनी की कुल कीमत 1 करोड़ रुपए है, और बाकि की राशि के लिए क़र्ज़ लिया गया है, तो उस कंपनी में मालिक की हिस्से दारी 70 % है, जिसे Equity कहेंगे।
अब अगर मालिक 40 लाख के क़र्ज़ के बजाए किसी रिश्तेदार से पार्टनरशिप कर के उससे 40 लाख रुपए ले तो कंपनी की Equity 100 % होगी।
जिसमे प्रमोटर यानी मालिक की हिस्सेदारी 70 % और दूसरे पार्टनर की हिस्सेदारी 40 % होगी
हम इस लेख में इस की चर्चा करेंगे की क्यों Shark Tank में Equity शब्द का उपयोग किया जाता है
इक्विटी का क्या अर्थ होता है? (Equity Meaning in Hindi)

इक्विटी एक वित्तीय शब्द है जिसका उपयोग लेकिन सामान्य रूप से यह किसी व्यापारिक या उद्यम के मालिकाना हिस्सेदारी को दर्शाने के लिए उपयुक्त होता है। इक्विटी एक प्रकार की पूंजी होती है, आपका शेयर या आपकी मालिकाना हक को दर्शाता है
यह मालिकाना हिस्सा सामान्यत: उद्यम के शेयरों की रूप में प्रस्तुत होता है, लेकिन यह आवश्यकतानुसार अन्य रूपों में भी मौजूद हो सकता है, जैसे कि प्राथमिक शेयर, प्रिफरेड शेयर, वारंट आदि।
इक्विटी Equity का सीधी और सरल भाषा में मतलब Equity Meaning in Hindi की बात की जाए तो, कंपनी में मालिक और निवेशक का कंपनी में पैसा। इसे कंपनी में मालिक और निवेशक की हिस्सेदारी भी कह सकते है, जो शेयर के रूप में होते है
उदाहरण (Equity meaning in hindi with example) :- जैसे अगर किसी X कंपनी में मालिक ने अपने 90 लाख रुपए निवेश किए हैं, और X कंपनी की कुल कीमत 1 करोड़ रुपए है। और बाकि की राशि के लिए क़र्ज़ लिया गया है, तो उस कंपनी में मालिक की हिस्से दारी 90 % है, जिसे Equity कहेंगे।
किसी भी कंपनी की Equity दो चीज़ो से बनती है:
- Share Capital और
- Reserves and Surplus
Equity Meaning in Hindi: Equity meaning in hindi with example
1. Share Capital (शेयर कैपिटल) :
Share Capital वह पैसा है, जो कंपनी के शेयर उसकी फेस कीमत पर बेचकर जुटाए जाते है।
जब भी कंपनी बनाई गई होती है, तब कंपनी के एक शेयर की कीमत जो तय होती है, उसे Face Value यानि की कंपनी की पहचान की कीमत जो कंपनी इतने समय से मार्किट में रह कर बना चुकी है कहते है।
इसके ऊपर की शेयर की कीमत को प्रीमियम कहा जाता है।
2. Reserves and Surplus :
Reserve and Surplus वह पैसा या धन है, जो कंपनी मुनाफा या अपना कुल फायदा कमाकर इकठ्ठा करती है।
जैसे अगर कंपनी ने सभी खर्च निकाल के इस साल 20 करोड़ रुपए कमाए तो इस पैसे को कंपनी के Reserves and Surplus में रखा जाता है। जिस से कंपनी खुद अपने व्यापार में निवेश करके कंपनी को आगे बढ़ा सके।
कई बार इस पैसे में से कुछ पैसो का उपयोग कंपनी अपने शेयर धारक को Dividend देने में भी करती है। इन दोनों चीज़ो को मिलाकर के कंपनी की Equity बनती है।
कैसे जाने किसी कंपनी Equity के बारे में?
अगर आप किसी कंपनी की Equity जान ना चाहते है, तो इसके लिए आपको कंपनी की बैलेंस शीट (Balance शीट )देखनी होगी।
जो हर साल कंपनियां अपने Annual Report में देती है।
Equity को आप उस कंपनी के Assets में से Liabilities को घटा कर गिन सकते है।
जैसे अगर कंपनी की Balance Sheet के अनुसार उसके पास 200 करोड़ के Assets है, और 30 करोड़ की Liabilities है, तो उसकी Equity होगी,
Meaning of equity in Hindi : How we calculate equity
Equity = Total Assets – Total Liabilities
Equity = 200 करोड़ – 30 करोड़ = 170 करोड़।
ऊपर के Equation को Balance Sheet Equation भी कहते है। Balance Sheet के बारे में और ज्यादा जानकारी हम आगे आने वाले दिनों में जानेंगे।
अब जानते है की , कंपनी के व्यापार के साथ उसकी Equity कैसे बढ़ती है ?(Equity Meaning in Hindi)
व्यापार के साथ कंपनी की Equity और उस से शेयर धारक को होने वाले लाभ के बारे में एक Exemple से समझते है।
सोचिए की कोई एक व्यक्ति ने 70 लाख रुपए से एक कंपनी की शुरुआत की जिसमे उसने खुद की जेब से 20 लाख रुपए लगाए है।बाकि के 20 लाख रुपए के लिए उसने बैंक से क़र्ज़ लिया है। अब उन पैसो में से उसने एक जमीन खरीदी और उस पर एक शानदार Building बनाई।
इस स्थिति में कंपनी की इक्विटी इस तरह होगी
Equity = Assets – Liabilities = 70 लाख – 20 लाख = 50 लाख
यानी कंपनी की Equity 50 लाख रुपए है।
अब सबकुछ उसके प्लान के मुताबिक होने से उसकी Building का व्यापार शुरू हो जाता है।
पहले साल : Equity Meaning in Hindi
पहले साल वह कंपनी 5 लाख रुपए का मुनाफा कमाती है।
उस पैसो से कंपनी अपना क़र्ज़ कम करती है। यानी अब उस कंपनी का क़र्ज़ 15 लाख का हो जाएगा। इस स्थिति में कंपनी की इक्विटी इस तरह होगी
Equity = Assets – Liabilities = 50 लाख – 15 लाख = 35 लाख
यानी कंपनी की Equity 35 लाख रुपए है।
दूसरे साल : Equity Meaning in Hindi
अब दूसरे साल वह 20 लाख का बहुत बड़ा मुनाफा कमाती है। उन पैसो से वह अपना क़र्ज़ चूका देती है। इस स्थिति में कंपनी की इक्विटी इस तरह होगी
Equity = Assets – Liabilities = 50 लाख (Building) + 5 लाख (Cash) – 0 = 55 लाख
यानी कंपनी की Equity 55 लाख रुपए है। “Equity Meaning in Hindi”
और अब कंपनी पूरी तरह से उस व्यक्ति की है जिसने शुरुआत की थी यानी वह उस कंपनी का 100 % शेयर धारक है, क्यु की बैंक का पैसा तो उसने चूका दिया।
Note :आसानी से समझाने के लिए ब्याज़ को क़र्ज़ के साथ ही जोड़ दिया है।
इस तरह कंपनी के व्यापार के साथ उसकी Equity बढ़ती है और Equity बढ़ने से उसके शेयर धारक को अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है।
Equity से संबन्धित सवाल और उसके जवाब :
इक्विटी का क्या अर्थ होता है? : Meaning of Equity in Hindi and Why Shark Tank use Equity word
Equity का सीधी और सरल भाषा में मतलब है, कंपनी में मालिक और निवेशक का कंपनी में पैसा।
इसे कंपनी में मालिक और निवेशक की हिस्सेदारी भी कह सकते है।
शेयर मार्केट मे इक्विटी (Equity) क्या होती है? Equity value in share market :
शेयर मार्केट के द्वारा शेयर खरीदने से आप उस कंपनी के मालिकाना हक के एक आंशिक हिस्सेदार बन जाते है, इस शेयर को इक्विटि शेयर कहा जाता है।
- SEO Friendly Article कैसे लिखें #1 Rank On Google | SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
- 75+ Best Short Moral Stories In Hindi For Kids 2023
- Blogger Vs WordPress In Hindi 2023
- राउटर क्या है और काम कैसे करता है । Router In Hindi
निष्कर्ष :
तो दोस्तों यह थी Equity Meaning in Hindi इक्विटी क्या है के बारे में जानकारी। उम्मीद करता हूँ इक्विटी का क्या अर्थ होता है? आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगी।
तो अब आप जान गए होंगे की शार्क टैंक शो में ये शब्द बार बार क्यों उपयोग होता है अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आयी तो इसे दोस्तों के साथ जरूर साझा करे और अगर आपके मैं में कोई सवाल है तो आप हमे निचे टिप्पणी कर के पूछ सकते है हम जल्द आपको उत्तर देने की कोशिश करेंगे