छत्तीसगढ़ bhu naksha ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें 2022

4/5 - (5 votes)

भुइयां ऐप क्या है | कैसे यूज़ करें | छत्तीसगढ़ का भू नक्शा | भुइयां भू-नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड 2022 । छत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे देखें | छत्तीसगढ़ का भू-नक्शा, खसरा, खतौनी कैसे देखे | छत्तीसगढ़ भू नक्शा एप्स | छत्तीसगढ़ भू नक्शा | खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ | CG छत्तीसगढ़ भुईयां भू-नक्शा, भू-अभिलेख | नक्शा खसरा छत्तीसगढ़  | CG भुइया नक्शा खसरा | Chhatisgarh Bhu Naksha online check

भुइयां भू-नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड : भुइयां वेब पोर्टल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने हेतु भूमि रिकॉर्ड के लिए भुइयाँ परियोजना की शुरुआत किया गया है |

जिसके अंतर्गत उपयोगकर्ता CG BHUIYAN वेब पोर्टल के जरिये छत्तीसगढ़ के निवासी अपने खेत या जमीन का नक्शा ऑनलाइन CG Bhu Naksha portal पर चेक कर सकते है. साथ ही अपने जमीन का छत्तीसगढ़ भुइयां भू-नक्शा नक्शा डाउनलोड ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है भूमि रिकॉर्ड की जानकारी अपने मोबाइल , कंप्यूटर , लैपटॉप से ही प्राप्त कर सकते हैं |

अत : अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के अंतर्गत Chhattisgarh के मूल निवासियों को अपने जमीन का पूरा विवरण जैसे कि खेत का नक्शा, जमीन का खसरा नंबर, छत्तीसगढ़ भुईया रिकॉर्ड देखने के लिए लेखपाल या तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आप CG Bhu Naksha portal के माध्यम से अपने जमीन से सम्बन्धित पूरी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है |

इसमें छत्तीसगढ़ की समस्त तहसील व जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी गांव व शहरों को इसमें लिंक किया गया है जिसे इंटर कर आप अपने पूरे भूमि का विवरण व खसरे की जानकारी ले सकते हैं |

CG E District Registration Online – छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी पोर्टल (EDistrict CG) आय, जाति, निवास ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ bhu naksha पोर्टल क्या है ?

Chhattisgarh bhu naksha दोस्तों, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने हेतु एक आधिकारिक वेब पोर्टल लांच किया गया है. अर्थात छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक अपने खेत या जमीन से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन CG Bhu Naksha portal पर चेक कर सकते है.

साथ ही अपने जमीन का भुईया नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है. पोर्टल की मदद से छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक घर बैठे ही अपने जमीन से जुडी किसी भी प्रकार के जानकारियों को छत्तीसगढ़ bhu naksha पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | 

छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल पर राज्य के सभी जिलों, तहसील और गाँव , शहर या फिर छत्तीसगढ़ के किसी भी कोने का भू नक्शा प्राप्त कर सकते है. अतः छत्तीसगढ़ के निवासियों को अपने जमीन का पूरा विवरण जैसे कि खेत का नक्शा, जमीन का खसरा नंबर, छत्तीसगढ़ भुईया रिकॉर्ड  इससे आप चाहो तो अपना नक्शा डाउनलोड भी कर सकते हो.

इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इसको आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर की मदद से आसानी से घर बैठे कही भी किसी भी कोने से Access कर सकते हो. जिससे आपको किसी भी सरकारी दफ्तर, लेखपाल या तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखे? छत्तीसगढ़ भुईया तथा भू नक्शा क्या है? छत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे चेक एवं डाउनलोड करे? छत्तीसगढ़ भू नक्शा खसरा नंबर से  कैसे खोजे? आदि के बारें में बात करने वाले है

छत्तीसगढ़ bhu naksha पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल के नामछत्तीसगढ़ bhu naksha
किसने लॉन्च कियाछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के निवासी / नागरिक / आम जनता
उद्देश्यछत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों / निवासी आम जनता को ऑनलाइन घर बैठे छत्तीसगढ़ खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना
आधिकारिक वेबसाइटbhunaksha.cg.nic.in
(Chhatisgarh Bhu Naksha online check)
प्रक्रिया ऑनलाइन (Online Bhu naksha CG check)
साल2022
छत्तीसगढ़ bhu naksha

भुइयां वेब / एप्प से छत्तीसगढ़ के जिला अनुसार जानकारियां

भुइयां एप्प के जरिये छत्तीसगढ़ के जिलों की सूची अनुसार सेलेक्ट कर जिसमें से आप अपने आप जिला, शहर को चुनकर बड़े ही आसानी के साथ भू-संबंधित, भू- नक्शा, खतौनी, नकल रिपोर्ट, जमीन से जुड़ी पुरानी रिकॉर्ड आदि जानकारिया घर बैठे वेब पोर्टल एप्लीकेशन के जरिए बड़े आराम से प्राप्त कर सकते है 

भुइयां वेब पोर्टल द्वारा निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती है

छत्तीसगढ़ भुइयां वेब पोर्टल, पर अब विभिन्न सारी जानकारियां प्राप्त कर कर सकते हो जैसे :-

  • खेत का नक्शा देख सकते है
  • अपने खेत का खसरा न.खोज सकते हो
  • खसरा की नकल डाउनलोड करना
  • खसरा विवरण, जानकारियाँ
  • अभिलेख दुरुस्ती व उसकी वर्तमान स्थिति
  • ऑनलाइन आवेदन अभिषेक दुरुस्ती हेतु
  • नामवर भूमि का विवरण
  • डिजिटल हस्ताक्षरित B-1/P-ll आवेदन
  • खसरा वार नोटिस व इश्तेहार
  • पंजीयन खसरों का ब्यौरा
  • दस्तावेज क्रमांक पीडीएफ डाउनलोड
  • फसल विवरण
  • भूस्वामी की जानकारी 

छत्तीसगढ़ भुइयां भू नक्शा वेब पोर्टल सुविधा से लाभ

  • इस वेब पोर्टल की मदद से बड़े ही आसानी से भू – स्वामी की जानकारियाँ निकली जा सकती है
  • CG BHUIYAN पोर्टल से किसी भी जमीन की जानकारिया जमीन की रिकॉर्ड  सम्पतियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • आसान भाषा में जनकारियों का होना
  • यदि खसरा नंबर याद न हो तो नाम वार से मालिक का सामान्य जानकारी, जैसे भूस्वामी की जानकारी,फसल से जुडी जानकारी, सिचित क्षेत्र॰, असिंचित (क्षेत्र॰,  रकबा, फसल आदि जैसे जरुरी चीजे प्राप्त करना
  • इससे आप सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं इसके द्वारा आप जमीन पर मालिकाना हक जता सकते हैं | क्योंकि इसमें जमीन का पूरा विवरण दिया होता है जिसे हम ऑनलाइन प्रमाणित भी कर सकते है
  • कागजात बहुत काम आता है | जमीन के कागजात के द्वारा आप आसानी से किसी भी बैंक से  से लोन ले सकते हैं | तथा फसल बीमा ले सकते हैं |

भुइयाँ वेब से खसरा विवरण कैसे देखे

1 . ONLINE CG BHUIYAN से खसरा देखने के लिए bhuiyan.cg.nic.in पर जाए

भुइयाँ वेब,भुइयाँ क्या ? है | कैसे यूज़ करें | CG BHUIYAN खसरा विवरण कैसे देखे
भुइयाँ वेब

2 . CG BHUIYAN पर जाने के बाद नागरिक सुविधा पर क्लिक करे अब खसर विवरण को सेलेक्ट करे

छत्तीसगढ़ भुइयाँ वेब पोर्टल
छत्तीसगढ़ भुइयाँ वेब पोर्टल

3 . खसरा विवरण को सेलेक्ट करने के बाद आप निचे दिए गए पेज पर पहुंच जायेंगे

भुइयां ऐप

4 . इसके बाद आपको जिला, तहसील, और ग्राम, अर्थात गांव का नाम भार देना है

भुइयां वेब पोर्टल

5 . सबसे आखिर में आपको जिस भी खसरे की जानकारी चाहिए सिंपल उसे खसरा क्रमांक बॉक्स पर दर्ज कर देना है फिर आप उस खसरे से सम्बंधित  भूस्वामी की जानकारी, फसल, खसरे के पूर्व के पंजीयन ब्योरे, पुरे रिपोर्ट का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है अन्य जानकारियों को भी देख सकते है |

छत्तीसगढ़ भुइयां भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे / छत्तीसगढ़ का भू नक्शा

दोस्तों हमने निचे आपको स्टेप बाई स्टेप छत्तीसगढ़ भुइयां भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे बताया है आप अपने घर, खेत, गाँव या कहीं का भी नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाल सकते हो. तो इसके लिए निचे बताये गये steps को ध्यापुर्वक पढ़ें और फॉलो करें.

Step : सबसे पहले आपको भू नक्शा छत्तीसगढ़ का देखने के लिए bhunaksha.cg.nic.in अधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा

Step 2: वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में अपना कुछ इनफार्मेशन सेलेक्ट करना होगा. जैसे निचे बताया गया है

  • State: यहाँ पर पहले से छत्तीसगढ़ सेलेक्ट किया हुआ होगा.
  • District: यहाँ आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होगा.
  • Tehsil: उसके बाद फिर आपको अपना Tehsil सेलेक्ट करना होगा.
  • Rl: अब यहाँ अपना Rl सेलेक्ट कीजिये.
  • Village: उसके बाद आपको अपना गाँव सेलेक्ट करना होगा.

ऊपर बताये गये सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक सेलेक्ट कर लेना होगा. जैसे आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हो.

Step 3: जैसे ही आप ऊपर बताई गयी इनफार्मेशन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके राईट साइड में आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये गाँव का नक्शा show होने लगेगा. यहाँ नक्शा के ऊपर खसरा नंबर भी लिखा हुआ होगा. यहाँ आपको अपने जमीन का खसरा नंबर खोजना है. मिल जाने के बाद अपने खसरा नंबर पर क्लिक करें.

Step 4: जैसे ही आप खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके लेफ्ट में Plot से सम्बंधित जानकारी शो होने लगेगा. इसमें आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये भूमि का विवरण होगा.

  1. नक्शा देखने के लिए Reports के निचे “खसरा नक्शा” पर क्लिक करें.
  2. यदि आप अपने जमीन का खसरा विवरण देखना चाहते हैं तो Reports के निचे “खसरा विवरण” पर click करें.

Step 5A: जैसे ही आप खसरा नक्शा पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा. जिसमे आपके जमीन का नक्शा show होने लगेगा.

Step 5B: अगर आप खसरा विवरण पर click करेंगे तो अगले पेज में आपके भूमि का खसरा विवरण show होने लगेगा. यहाँ आपको फसल विवरण भी show होगा

छत्तीसगढ़ सीजी भू- नक्शा को डाउनलोड व प्रिंट कैसे करे.

  1. छत्तीसगढ़ सीजी भू- नक्शा को डाउनलोड प्रिंट करने के लिए आपको नक्शा Reports के निचे “खसरा नक्शा” पर क्लिक करना होगा फिर .
  2. जैसे ही आप खसरा नक्शा पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक आपके ब्राउज़र मैं एक नया विंडो ओपन होगा. जिसमे आपके जमीन का नक्शा show होने लगेगा.
  3. अब आप इसके right corner पे डाउनलोड और प्रिंट का ऑप्शन देख सकते है

आप इसको pdf में download भी कर सकते हो, इसके लिए आपको ऊपर डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करना होगा. या आप print करना चाहते हैं तो प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करके प्रिंट भी कर सकते है.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने भूमि का सीजी भू- नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते हो. आप इसको download भी कर सकते हो. अगर आपके पास प्रिंटर है तो इसको print out भी आसानी से कर सकते हो.

छत्तीसगढ़ B1 खसरा P II खतौनी नकल,रिपोर्ट । ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

हमने इस में खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) देखने,रिपोर्ट डाउनलोड करने की विधि बताई है बड़े आसान शब्दो में जिससे आप किसी भी भूमि खसरा, खतौनी रिकॉर्ड Download कर सकते है

1 .सबसे पहले छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in पर जाएँ। आवेदन सेक्शन में जाकर डिजिटल हस्ताक्षरित B-1/P-II आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

2 .अब आपको अपना ग्राम चुन लेना है।

3 .फिर अपना जिला, तहसील और ग्राम चुने। इसके बाद खसरा वार या नाम वार चुने

4 .खसरा वार या नाम वार चुने फिर अपना खसरा क्रमांक चुनें फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल दर्ज करे

5 . नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल दर्ज करने के बाद निचे दिए गए ऑप्शन से खसरा, खतौनी रिकॉर्ड Download कर सकते है

भुइयां एप्प डाउनलोड कैसे करें / छत्तीसगढ़ के भुइयां एप्प डाउनलोड कैसे होता है

1 . भुइयां एप्प डाउनलोड Bhuiyan App Download करने के लिए सबसे से पहले आप के पास एक Google account का होना जरुरी है

2 . उस Google account का google play store पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है

3 . तीसरे चरण google play store में भुइयां एप्प सर्च करे

4 . सर्च करने के बाद आप के सामने बहुत सारे एप्प आजायेंगे जिसमें से सिर्फ आपको NIC EGOV MOBILE APPS वाला ही चुनना है

5 . पांचवा और सबसे आखिरी चरण में download पर क्लिक करके भुइयां एप्प (BHUIYAN APP) डाउनलोड कर लेना है

CG भू नक्शा एप्प डाउनलोड कैसे करे

(bhu naksha cg app download)

CG भू नक्शा एप्स: छत्तीसगढ़ के भुईया भू नक्शा को अपने एंड्राइड मोबाइल की मदद से ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सके इसके लिए राज्य सरकार ने Bhunaksha CG app एप्लीकेशन को तैयार किया है. यानि इस एप्प के जरिये छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले का भुईया भू नक्शा को आसानी से घर बैठे देख सकते है. 

Bhu naksha cg app download कैसे करें नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करे.

1. अपने एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर को खोले ले.

2. अब सर्च बॉक्स में Bhu Naksha CG लिखकर सर्च करे. (ध्यान रहे कि राज्य सरकार द्वारा ही जारी किये गए एप्प को डाउनलोड करे. उस एप्प पर NIC eGov Mobile Apps लिखा होगा वही डाउनलोड करे.)

3. अब Bhu naksha cg app को इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर ले. 

अब इस भू नक्शा सीजी एप्प डाउनलोड / इनस्टॉल हो जाने के बाद आप अपने घर से ही अपने जमीं संबधी जानकारी प्राप्त व अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड भी कर सकते है.

Leave a Comment