slogan on hindi diwas : दोस्तो जैसे की आप और हम जब जानते प्रतिवर्ष सितंबर माह के 14 तारीख को सम्पूर्ण भारत वर्ष में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है |यहाँ दिन हम भारतियों के लिए बेहद खास दिन होता है | क्योंकि इसी दिन को हिंदी हमारी मातृभाषा को अपनी पहचान मिली थी | देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा हिंदी दिवस का गठन किया गया था. जिसका मुख्या उद्देश्य हिंदी भाषा को जन-जन तक पहुंचना, और हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिलाना था |
हिंदी भाषा बहुत ही सरल,सुगम व बहुत ही साधारण और आसानी से समझ में आने वाली भाषा है. जिसे लिखना व बोल चल की भाषा में प्रयोग करना बहुत ही आसान है | जिसकी उत्पति आज से लगभग 1200 वर्ष पूर्व में हुआ था. हिंदी भाषा अंग्रेजी और चीनी भाषा के बाद तीसरी सबसे बड़ी भाषा है | जिसका उपयोग पुरे विश्व भर में किया जाता है. 14 सितंबर हिंदी दिवस के दिन पुरे भारत देश में विभिन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आरंभ किया जाता है जिसमें आपको हिंदी भाषा, हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी भाषा से जुडी नारे की आवश्यकता पड़ती है जिसे हमने ध्यान में रखते हुए आप सब के लिए बेहतरीन हिंदी दिवस पर सुविचार, slogan on hindi diwas (हिंदी दिवस पर स्लोगन ) हिंदी दिवस पर सुविचार, शानदार पंक्तियाँ, लाये है जिसे आप कार्यक्रम की सोभा बढ़ाने के लिए प्रयोग कर सकते है.
हिंदी दिवस पर स्लोगन | Slogan on Hindi Diwas

Best Slogan on Hindi Diwas
(1)
हिंदी प्रेम की है भाषा,
यहीं है इसकी परिभाषा
(Best Slogan On Hindi Diwas)
(2)
भारत की आशा हैं,
हिंदी दिल की भाषा हैं
(Best Slogan On Hindi Diwas)
(3)
हिंदी हमारी सांस हैं,
क्योंकि इसमें एहसास हैं
(Best Slogan On Hindi Diwas)
(4)
हिंदी का सम्मान,
भारत का सम्मान
(Best Slogan On Hindi Diwas)
(5)
हिंदी मेरे दिल का अरमान हैं,
हिंदी मेरे होठों की शान हैं
(Best Slogan On Hindi Diwas)
(6)
हिंदी मेरा ईमान हैं,
हिंदी मेरा पहचान हैं
(Best Hindi Diwas Slogan On Hindi Diwasaaa)
(7)
जब तक सूरज चाँद रहेगा,
हिंदी का दिल में सम्मान रहेगा
(Best Slogan On Hindi Diwas)
(8)
हर भाषा में कुछ न कुछ सार हैं,
पर हमको तो सिर्फ़ हिंदी से प्यार हैं
(Best Hindi Diwas Slogan)
(9)
हम सभी भाषाओँ का करते सम्मान हैं,
पर हिंदी का थोड़ा अधिक मान हैं
(Best Hindi Diwas Slogan)
(10)
मन की भाषा, प्रेम की भाषा,
हिंदी है भारत जन की भाषा।
(Best Slogan On Hindi Diwas)
Slogan On Hindi Diwas in Hindi Language

(1)
मेरा अभिमान, देश की शान,
गर्व से कहो हिंदी ही स्वाभिमान।
(2)
अंग्रेजों को भी जिसने नमस्ते का मतलब समझाया,
उस हिंदी में बसती है मेरी जान।
(3)
बात तो हर भाषा में होती है,
पर जज्बात हिंदी भाषा में ही होता है।
(4)
सोंधी सुगंध, मीठी सी भाषा,
गर्व से कहो हिंदी है मेरी भाषा।
(5)
बड़ों को सम्मान देना सिखाया,
हिंदी भाषा ने ही मान बढ़ाया।
(6)
हिंदी है बेस्ट,
इससे ज्यादा कोई ना है श्रेष्ठ।
(7)
हर भाषा की इज्जत करो,
पर हिंदी को न बेइज्जत करो
(8)
देश दुनिया तक हिंदी पहुँचाओ,
पूरी दुनिया में पहचान बनाओ
(9)
हिंदी में बात है
क्योंकि हिन्दी में जज्बात है
(10)
अंग्रेजी को पछाड़ दो,
हिन्दी को आकार दो
हिंदी दिवस पर स्लोगन – Hindi Diwas par Slogan

(1)
जो स्थान बिंदी का है,
वही स्थान भाषाओँ में हिंदी का हैं.
(Hindi Diwas par Slogan)
(2)
हम सभी भाषाओँ का करते सम्मान हैं,
पर हिंदी का थोड़ा अधिक मान हैं.
(Hindi Diwas par Slogan)
(3)
इंग्लिश तो केवल आशा हैं,
हिंदी तो राष्ट्र्भाषा हैं.
(Hindi Diwas par Slogan)
(4)
हिंदी होठों की शान हैं,
हमारे दिल का अभिमान हैं.
(Hindi Diwas par Slogan)
(5)
हिंदी मेरी आन हैं,
हिंदी में मेरे प्राण हैं.
(Hindi Diwas par Slogan Hindi mein)
(6)
हिंदी है तो आजादी हैं,
हिंदी के बिना सब बर्बादी हैं.
(हिंदी दिवस पर स्लोगन)
(7)
हर भाषा में कुछ न कुछ सार हैं,
पर हमको तो सिर्फ़ हिंदी से प्यार हैं.
(हिंदी दिवस पर स्लोगन)
(8)
विश्व के पटल पर हिंदी को पहुँचाओ,
इसकी पहचान पूरी दुनिया में बनाओ.
(हिंदी दिवस पर स्लोगन)
(9)
अंग्रेजी को मात दो,
हिंदी का साथ दो.
(हिंदी दिवस पर स्लोगन)
(10)
आप क्यों परेशान हैं,
हिंदी तो आसान हैं.
हिंदी दिवस पर स्लोगन)
हिंदी दिवस पर नारे

(1)
हिंदी मेरा ईमान हैं,
हिंदी मेरा पहचान हैं.
(हिंदी दिवस पर नारे)
(2)
हिंदी है देश की राष्ट्रभाषा,
हिंदी सबसे उत्तम भाषा.
(हिंदी दिवस पर नारे)
(3)
हिंदी लिखने में आसान समझने में न हो कोई परेशान,
हिंदी भाषी लोग मृदुल और सच्चे इंसान.
(हिंदी दिवस पर नारे)
(4)
विकसित राष्ट्र की कल्पना,
हिंदी को उन्नत होगा करना.
(हिंदी दिवस पर नारे)
(5)
हिंदी भाषा है अति आसान,
समझने वाले सबसे ज्यादा है इंसान.
(हिंदी दिवस पर नारे)
(6)
हिंदी भाषा को बढ़ावा दीजिये,
राष्ट्र भाषा का सम्मान कीजिये.
(हिंदी दिवस पर नारे हिंदी में )
(7)
भारत सरकार का प्रयास,
राष्ट्र भाषा की उन्नति का प्रयास कर रही है खास.
(हिन्दी दिवस पर स्लोगन हिंदी में)
(8)
राष्ट्रभाषा हिंदी का सम्मान राष्ट्र
के लिए लाभदयक
(हिन्दी दिवस पर स्लोगन )
(9)
हिंदी सप्ताह राष्ट्र भाषा,
के सम्मान का सप्ताह
(हिन्दी दिवस पर स्लोगन )
(10)
हिंदी भाषी हुई है धरती में कई विद्वान
(हिन्दी दिवस पर स्लोगन )
हिंदी दिवस पर सुविचार, शानदार पंक्तियाँ

इस पोस्ट के माध्यम से हम नीचे कुछ हिंदी दिवस पर हिंदी दिवस पर सुविचार,शानदार हिंदी पंक्तियाँ दिया गया हैं इसे आप अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देने में प्रयोग कर सकते है दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.
बेहतरीन हिंदी दिवस सुविचार, इमेजेज फोटो वॉलपेपर, हिंदी दिवस शानदार हिंदी पंक्तियाँ, हिंदी कविता हिंदी दिवस पर सुविचार , Best suvichaar on hindi diwas, Hindi bhasha par suvichaar, हिंदी दिवस पर 2 लाइन सुंदर पंक्ति आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं आर्टिकल को पूरा अवश्य पढे
(1)
जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य,
का गौरव का अनुभव नहीं है
वह उन्नत नहीं हो सकता।
(हिंदी दिवस पर सुविचार-डॉ राजेंद्र प्रसाद )
(2)
हमारी नगरी लिपि दुनिया,
की सबसे वैज्ञानिक लिपि है.
(हिंदी दिवस पर सुविचार-राहुल सांकृत्यायन)
(3)
हिंदी हमारे राष्ट्र के अभिव्यक्ति की सरलता स्रोत है
(हिंदी दिवस पर सुविचार-सुमित्रानंदन पंत)
(4)
यद्यपि मैं उन लोगो में से हूँ
जो चाहते है और जिनका विचार है की
हिंदी ही भारत की राष्ट्र भाषा हो सकती है.
(हिंदी दिवस पर सुविचार-लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक)
(5)
हिंदी भारत की राष्ट्र भाषा तो है
ही यही जनतंत्रात्मक भारत में राजभाषा भी होगा
(हिंदी दिवस पर सुविचार)
(6)
प्रांतीय ईष्यों – द्वेष को दूर करने में
जितनी सहायता इस हिंदी प्रचार से मिलेगी
उतनी किसी अन्य चीज से नहीं मिल सकती है.
(हिंदी दिवस पर सुविचार पंक्तिया)
(7)
हिंदी किसी एक प्रदेश की भाषा नहीं
बल्कि देश में सर्वत्र बोली जाने वाली भाषा है.
(हिंदी दिवस पर सुविचार सुंदर पंक्तिया)
(8)
हिंदी आम बोल चल की भाषा है
(हिंदी दिवस पर सुविचार सुंदर पंक्तिया)
(9)
हिंदी भारतीय संस्कृति की आत्मा है
(हिंदी दिवस पर सुविचार )
(10)
राष्ट्र भाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है.
(हिंदी दिवस पर पंक्ति – महात्मा गाँधी)
हिंदी दिवस पर शायरी – Hindi diwas shayari

Hindi Diwas Shayari in Hindi – भारत देश में हर वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ. यहाँ भारत देश में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है | एक प्रश्न हमे अपने आप से करनी चाहिए. क्या हिंदी भाषा और हिंदी बोलने पर आप गर्व करते हैं? इंग्लिश सीखने की ललक और न सीख पाने की लज्जा से तुलना की जाय तो हिंदी काफी पीछे दिखाई देती हैं. आगे बढ़ने की पहली शर्त होती हैं अपने कमियों को मानना और उसमें सुधार करना. जिस हिंदी भाषा वाले देश में तुलसीदास, सूरदास और सुमित्रानंदन पंत जैसे अन्य महान कवि हो, उस भाषा की शक्ति का पता उनकी रचनाओं की गहराइयों से लगा सकते हैं.
हमें अपने हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए और इसके प्रति खुद को और दूसरो को भी जागरूक, हिंदी के महत्व को समझाना चाहिए |इस पोस्ट में नीचे कुछ हिंदी दिवस पर शायरी दिया गया हैं इसे आप अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देने में प्रयोग कर सकते है दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.
बेहतरीन हिंदी दिवस स्लोगन इमेजेज फोटो वॉलपेपर, हिंदी दिवस शायरी, हिंदी दिवस पर शायरी, Best shayari on hindi diwas, हिंदी दिवस पर शायरी, Hindi bhasha par shayari, Hindi diwas shayari image, Hindi par shayari, hindi shayari, Shayari hindi bhasha, Shayari on hindi language, Hindi shayari on hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं आर्टिकल को पूरा अवश्य पढे
(1)
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ.
(हिंदी दिवस पर शायरी)
(2)
भरी पूरी हो सभी बोलियां,
यह कामना हिंदी है,
गहरी हो पहचान आपसी यही साधना हिंदी है.
(हिंदी दिवस पर शायरी)
(3)
संस्कृत की प्यारी बिटिया अनंत गुणों की खान,
संस्कृत से परपूर्ण करे यह भारत का अभिमान
(हिंदी दिवस पर शायरी)
(4)
भाषा मात्रा नहीं संस्कार है,
ये हिंदी दिलों को जो जोड़े वो तार है ये हिंदी
(हिंदी दिवस पर शायरी)
(5)
तुझसे ही तो मान मिला जीने का स्वाभिमान मिला,
तेर अक्षरों में ही तो ढल के,
जीवन को निर्माण हुआ,
अगर न होती तेरी समझ तो,
रचनाएँ कहाँ से होती,
कैसे सीखते सबक जिंदगी का,
ये विधाएँ कहाँ से मिलती।
(हिंदी दिवस पर शायरी)