Artificial intelligence in hindi :Technology जल्दी से बढ रही है, ऐसे में एक technology है जो बहुत ही तेजी से बढ रही है, और वह Artificial intelligence है। हर एक को थोडा बहुत तो पता होता है की , Artificial intelligence क्या है। लेकिन detail में नहीं पता होता।
हम science fiction movies में कई चीज देखते है, जो भविष्य की technology को दर्शाती है। इनमे से एक Artificial intelligence होती है. वह काल्पनिक होती है, लेकिन real world में यह technology तेजी से बढ रही है।

Artificial intelligence क्या है in Hindi?
यह computer science का एक area है, जिसमे मशीनो की intelligence पर काम किया जाता है, जिससे मशीन हम human की तरह काम कर सके और action ले सके।
इसके साथ जो रिसर्च जुडी हुई होती है, वह बहुत ही technical होती है।
कुछ core problems होती है, जीसपे artificial intelligence पर काम किया जाता है, जैसे की।
- Reasoning
- Learning
- Planning
- Problem solving
- Knowledge
- Ability to move objects and manipulate
- Perception
AI research के लिए Knowledge engineering एक core part है।
अगर मशीन के पास दुनिया की information होगी, तभी वह humans की तरह act और react कर सकेगी।
क्यों Artificial intelligence की जरूरत है?
मशीन इंसान से ज़्यादा तेजी से सोच सकता है। और कई ऐसे काम है, जिसमे मशीन इंसान की तरह सोचे और तेजी से काम करे।
उदहारण के तौर पर अगर कोई car कोई speed limit से ज्यादा तेज चलाई गयी है, तो उसका challan सीधा उसके घर पर आएगा।
इसमें कैमरा के द्वारा number plate की जो फोटो ली गयी है, उसे text में computer के द्वारा convert किया जायेगा और उससे car के owner के बारे में पता लगा सकते है।
अगर यही काम इंसान करे तो वह इतनी तेज़ गाडीकी नंबर प्लेट नहीं पढ़ पायेगा। तो इसलिए ऐसे कई जगह पर artificial intelligence की जरूरत है।
Machine learning क्या है? in Hindi
Machine learning भी Artificial intelligence का एक core part है। यह सिस्टम को experience से automatically सीखना और improve करने की क्षमता देता है। और वह भी बिना स्पष्ट रूप से programming किये।
यह computer programs के development पर focus करती है। जो data को access कर सके और उससे अपने आप सीख सके.
learning की शरुआत observation या डाटा से होती है। जैसे की examples, direct experience या instruction .

और यह सब data में pattern देखने के लिए, और भविष्य में हमारे दिए गए examples की मदद से better decision लेने के लिए किया जाता है।
और इसमें प्राथमिक महत्त्व computers को खुदसे, इंसान के बिना automatically सीखने के लिए allow करना होता है।
Limitations of machine learning in Hindi
मशीन लर्निंग की कुछ limitation है.
जैसे की object recognition या handwriting recognition जैसी complex problems को machine learning handle नहीं कर पाती है।
और एक बड़ी पप्रोब्लेम इसके साथ यह है, की यह high dimensional data के साथ काम करने में useful नहीं है, जब हमारे पास large number में inputs और output हो।
आप को बता दे की Machine Learning का महत्व का भाग है, जोकि deep learning है।
Deep learning क्या है।
Deep learning को deep neural network भी कहा जाता है।
यह मशीन के लिए learning approach है, और यह इंसानो के knowledge लेने के approach के सामान है।
जैसे की हमने ऊपर बताया की machine learning के कुछ limitation है, इस कमी को deep learning पूरा करती है।
Deep learning models सही features पर programmer की छोटी सी guidance के बाद अपने आप focus करने के लिए capable होते है।
अगर आप के पास huge numbers में input output है, तो आप deep learning का इस्तेमाल कर सकते हो।
How deep learning works in Hindi
Neural Networks से deep learning का implement होता है।
इसके पीछे का मोटिवेशन biological Neurons है।
Deep learning में input layer और output layer के बिच में बहुत सारी hidden layers होती है. जहा सारी प्रोसेस होती है।
इंसानी दिमाग को mimic करना deep learning के पीछे का main idea है।
Machine learning की कुछ method है, जो हमने आपको बताई है।
- supervised machine learning algorithms
- unsupervised machine learning algorithms
- Semi-supervised machine learning algorithms
- Reinforcement machine learning algorithms
Applications of artificial intelligence | उपयोग
Speech recognition : Google का voice search feature इसही का उदाहरण है।
Image recognition : Face detection, जोकि Facebook में , कैमरा में इसका feature दिखाई देता है यह सब इसी के उदहारण है।
Chat bots : हर बड़ी company के service section में chat bot का लगा है, इसमें computer ही आप के प्रश्न के जवाब दे देता है। और यह 24 घंटे 7 दिन चालू रहता है।
Natural language processing : NLP में computer और इंसानो के बीच के interaction को समजा जाता है.
computers को natural language को process करने के लिए programme किया जाता है।
Self driving cars : जिसे robot car, driver less car से भी जाना जाता है। कई multi national कंपनी इस field में research कर रही है। कार में बहुत सारे sensors लगे होते है , जैसे की GPS, sonar, radar, Lidar आदि. और इन sensors और machine intelligence की मदद से कार चलती है।
Examples of artificial intelligence क्या है | उदहारण
- Automation
- Machine learning
- Natural language processing (NLP)
- Robotics
- Self-driving cars
और भी कई उदहारण है, जिसमे से कुछ निचे दे रखे है।
robotics में AI का बहुत ही बड़ा उदहारण हमारे सामने आया है, जोकि Sofia के बारे में है. यह robot इंसानो की तरह सोच सकता है और बाते भी कर सकता है।
हमें video games में AI की झलक मिलती है जैसे कई सारी games में आप को computer से खेलना होता है, जैसे chess, Go game इनमे computers से जितना ना के बराबर है।
Smart phones में google assistant और apple का Siri इसके उदहारण है।
AR (augmented reality ) भी एक AI का part है, जिसमे आप कैमरा में virtual object के साथ अनुभव कर सकते हो।
amazon go एक shopping store है, जहा पर कोई line नहीं होती या कोई checkout नहीं होता।
आप को अपना सामान लेना है, और जोभी चीज़ आप लेंगे वह virtual cart में add होती जायेगी।
shopping होजाने के बाद आप store से बाहर जा सकते हो और आपको आपकी receipt मिल जायेगी।
Artificial intelligence in industries
AI कई सारी industries में लागू हो रहा है। जैसे medical, IoT, computer software, automation, robotics और भी कई जगह।
Future of an AI in Hindi
जिस तरह से इस field में research हो रही है, यह कह पाना बहुत ही मुश्किल है की यह फील्ड कहा तक जाएगा।
लेकिन इतना तो कह ही सकते है की यह अलग ही level पर improve होगा।
कई लोगो का कहना है की यह jobs को काम कर देगा।
फिलहाल अभी तो बता नहीं सकते लेकिन जब computers आये थे, तब भी यह कहा जा रहा था की computers jobs कम कर देंगे लेकिन उल्टा कई नौकरी create हुई।
How artificial intelligence works in Hindi
कंप्यूटर को intelligent बनाने के लिए उन्हें programme किया जाता है।
इससे computer अपने आप कुछ सीख सके या कुछ inputs देने पर उसे process करके उनसे सिख सके।
इस समय पे AI और machine learning के लिए सबसे ज्यादा python programming language का उपयोग किया जा रहा है।
R language से भी AI में काम किया जा सकता है।
कई सारे projects है, जैसे की TensorFlow जोकि google का machine learning प्रोजेक्ट है।
निष्कर्ष
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको आज का हमारा यह Article Artificial intelligence क्या है? | Artificial intelligence in hindi.अच्छी तरह से समज में आया होगा और मुझे यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी आसान और सरल , शब्दो में जानकारी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Artificial intelligence क्या है? | Artificial intelligence in hindi, How artificial intelligence works in Hindi क्या है. पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके धनयवाद.
Can I just say what a relief to find someone that actually knows what they’re talking about on the net. You definitely know how to bring an issue to light and make it important. More people need to read this and understand this side of your story. I can’t believe you’re not more popular because you definitely have the gift.